सीकर पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने संभाला पदभार

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

Sikar News । पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने बुधवार को जिला पुलिस अधीक्षक सीकर के पद पर पदभार ग्रहण किया है। कुंवर राष्ट्रदीप 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी है। प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने कहा कि आमजन में सुरक्षा और अपराधियों में भय हो इस तरह के प्रयास सीकर जिले में किए जाएंगे। राष्ट्रदीप ने कहा कि पुलिस सिस्टम को चुस्त-दुरुस्त कर आमजन के प्रति जवाबदेय बनाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सीकर जिले में सूदखोरी, भूमाफिया, गैंगवार को समाप्त करने के लिए पुलिस द्वारा कड़े कदम उठाये जायेंगे, इसके साथ ही शहर की यातायात व्यवस्था में भी सुधार किए जायेंगे। गौरतलब है कि कुंवर राष्ट्रदीप पूर्व में अगस्त 2013 में झुंझुनू जिले में भी एसपी पद पर तैनात रह चुके हैं।

वे अजमेर से स्थानान्तरण होकर सीकर आये है। प्रेसवार्ता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. देवेन्द्र शर्मा, सीओ सीटी वीरेन्द्र शर्मा, पुलिस अधिकारी, प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीड़ियाकर्मी उपस्थित रहें।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम