राष्ट्रीय मीणा महासभा प्रतिभा सम्मान समारोह दशहरे के दिन

 

 

भरतपुर( राजेन्द्र जती )।राष्ट्रीय मीणा महासभा की मीटिंग आज अलक झलक बगीची में राष्ट्रीय मीणा महासभा के मुख्य संरक्षक एवं सीईओ जिला परिषद धौलपुर शिवचरण मीना की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें तय किया गया

राष्ट्रीय मीणा महासभा द्वारा जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह पृथ्वी प्रताप गार्डन में 19 अक्टूबर शुक्रवार दशहरे के दिन आयोजित किया जाएगा .
जिसमें पीठधीश निर्मल आश्रम रामेश्वरआनंदहरी मुख्य अतिथि होंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व डीआईजी बीएसएफ एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय मीणा महासभा भंवर लाल मीणा करेंगे,विशिष्ट अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय मीणा महासभा के प्रदेश महासचिव गजसिंह मीणा, पूर्व आईपीएस मीरा रामनिवास मीणा आईआरएस विजय सिंह मीणा अतिरिक्त निदेशक पशुपालन भरतपुर डॉ भागीरथ मीणा सीईओ जिला परिषद भरतपुर रामवतार मीणा ,उपखण्ड अधिकारी नदबई नीरज मीना, जिला शिक्षा अधिकारी रामकेश मीना,डी एफ ओ, कैलाश मीना आदि होंगे

जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह मीणा ने बोलते हुए कहा की प्रतिभा सम्मान समारोह में 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में 80% अंक प्राप्त करने वाले लड़के एवं 75% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली लड़कियों का सम्मान किया जाएगा

मीडिया प्रभारी सहदेव सेवला ने मीटिंग की जानकारी देते हुए बताया कि मीटिंग में प्रताप सिंह मीणा मुख्य सचिव,कोसाध्यक राजेन्द्र सिंह राम अवतार ककरौआ मुख्य संगठन सचिव रामफल झारोटी हंसराज, फूलचंद,नगर ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश मीनावास, पुष्पेंद्र सिंह पीराका,धीरेंद्र सिंह सादपुरा नीरज कुमार भवनपुरा राकेश उनापुर ब्लॉक अध्यक्ष वैर, युवाप्रकोष्ठअध्यक्ष विक्रम मीणा,अजय मीना, चंद्र प्रकाश भुसावर ब्लॉक अध्यक्ष, डॉ विशम्बर मीणा ब्लॉक अध्यक्ष बयाना,सुनील मीणा युवा प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष रविंद्र मीना सिनपिनी सोनू मीना, गजेंद्र मीणा,विकास खातीपुरा,कमल सिंह बाँसरोली, मनोज कुमार, बलराम मीणा, वीरेंद्र सिंह करही,सुनील कुमार समय सिंह कुम्हेर सहित कार्यकारिणी के अन्य लोग मौजूद थे

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *