मीडिया बैडमिंटन लीग का भव्य आगाज

 

जयपुर। मीडिया बैडमिंटन लीग का भव्य शुभारंभ आज एसएमएस स्टेडियम के बैडमिंटन कोर्ट में हुआ। इस मौके पर कांग्रेस शहर अध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास समाजसेवी सागरमल नाहटा, युवा नेता विशेष मीणा और कांग्रेस नेता नाथूलाल मीणा
ने किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि पत्रकार समाज के लिए ऐसे आयोजन जरूरी है। वे अपनी व्यस्तता के चलते खेल नही पाते। वे खेल स्वास्थ्य के लिए जरूरी है। ऐसे आयोजनों से ये कमी पूरी होती है।
Media badminton league debut
लीग के शुभारंभ अवसर पर चार मैच खेले गए। प्रतियोगिता में 5 दिनों तक 20 से 30 मैच प्रतिदिन होंगे तथा समापन अवसर पर विजेताओं को ट्रॉफी वितरित की जाएगी। इस लेख में जयपुर के संयोजन में भाग ले रहे हैं तथा इसमें महिला को खुश टीम में बनाई गई है। प्रतियोगिता में करीब 100 प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथी भाग ले रहे हैं। लीव संयोजक मुकेश मीणा ने बताया कि शुभारंभ अवसर पर अतिथियों ने सभी मीडियाकर्मियों को बधाई दी तथा इस प्रकार के आयोजनों को महत्वपूर्ण कदम बताया।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *