नन्हे खान मंसूरी को किया सदर मनोनीत
मुस्लिम ओबीसी समाज के लोगों की हुई बैठक आयोजित
अलीगढ़, (शिवराज मीना)। कस्बे में शनिवार रात को मुस्लिम ओबीसी समाज के लोगों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में समाज के उत्थान व विकास के लिए एकजुट होकर कार्य करने का आव्हान किया गया। जिसको लेकर मुस्लिम ओबीसी फ्रंट कार्यकारिणी का गठन किया गया।
जिसमें सर्वसम्मति से नन्हे खान मंसूरी को समाज का सदर मनोनीत किया गया। कार्यकारिणी में हाजी मोलवी नजीर अहमद कासमी को सरंक्षक , ईशाक अली कायमखानी को नायब सदर , कदीर अहमद को सचिव तथा मोहम्मद नवेद को कैशियर बनाया गया।
कार्यकारिणी में शहजाद शाह , शकूर चौधरी , इस्माइल भाया , मोहम्मद इस्लाम , मो. सलीम चौधरी , ईशाक चौधरी , फिरोज लुहार , सलीम मंसूरी व इस्माइल लखेरा को सदस्य बनाया गया।कार्यकारिणी में विशेष आमंत्रित सदस्य अख्तर भाई , मुबारक भाई व अजीज मियाँ को बनाया गया।
Leave a Reply