मांगों को नहीं माने जाने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे समस्त कियोस्क धारक

 

ईमित्र व बैंक मित्र कियोस्क धारकों ने दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल कर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन।

अलीगढ़ / उनियारा, (शिवराज मीना)।  राजस्थान राज्य ईमित्र महासंघ के प्रदेशव्यापी आव्हान पर टोंक जिला ऑल ईमित्र एवं बैंक मित्र संघ की ओर से उनियारा उपखंड के समस्त ई मित्र एवं बैंक मित्र कियोस्क संचालकों ने सोमवार 24 सितंबर को राज्य सरकार के खिलाफ दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल कर संघ के जिलाध्यक्ष शिवराज बारवाल एवं  ब्लॉक अध्यक्ष तेजकरण मीणा के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी उनियारा, पंचायत समिति विकास अधिकारी मुख्यालय अलीगढ़ एवं आईटी विभाग ब्लॉक मुख्यालय अलीगढ़ के प्रोग्रामर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

सौपे गए ज्ञापन में संघ के जिलाध्यक्ष शिवराज बारवाल, ब्लॉक अध्यक्ष तेजकरण मीणा, मोरसिंह गुर्जर , शाहिद खान, अनिल कुमार पारीक, इरफान खान, धारासिंह फागणा,  लोकेश वर्मा ,नवनीत जैन, अशोक गुर्जर ,राजेश गुर्जर, रामाकांत गौतम, हरगोविंद गुर्जर, इस्लाम मोहम्मद , चरणसिंह गुर्जर, राजवीर ,चंद्रमोहन शर्मा , विजयसिंह मीणा , सोराज गुर्जर, राकेश जैन ,सुरेश धाकड़, आरिफ खान , श्योजी धाकड आदि ने बताया कि ईमित्र संचालकों व बैंक मित्रों की केंद्र व राज्य सरकार की डिजिटल योजना में अहम भूमिका रही है ।

सरकार की हर योजना को आमजन, गरीब तक पहुंचाने का काम किया है और कर रहे हैं। परंतु सरकार की दमनकारी नीतियों के चलते ईमित्र व बैंक मित्र कियोस्क संचालकों के साथ घोर अन्याय हो रहा है।

सरकार योजनाओं के शिविरों में निशुल्क ड्यूटी लगाती है, कैंप में नहीं जाने पर कियोसकी बंद करने की धमकी दी जाती है, जबकि राजकीय कर्मचारियों को अलग से यात्रा भत्ता आदि देती है और किओस्क धारकों के साथ शोषण।

साथ ही ईमित्र व बैंक मित्र संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि किओस्क धारको का पर्याप्त कमीशन बढ़ाने या फिर कम से कम ₹12000 प्रतिमाह निर्धारित मानदेय देने की मांग,

सरकार द्वारा पूर्व में कियोस्क धारकों की ली गई परीक्षा में उत्तीर्ण कियोस्क संचालकों को राज्य कर्मचारी के रूप में कंप्यूटर ऑपरेटर का दर्जा दिया जाने, एलएसपी की ठेकेदारी प्रथा को हटाने, शिविरों में ड्यूटी लगाने पर अलग से यात्रा भत्ता देने, कार्य करने के लिए समस्त संसाधन मशीन एवं उपकरण सरकार द्वारा उपलब्ध करवाने, सरकारी योजनाओं में कार्य करने पर समस्त स्टेशनरी सरकार द्वारा उपलब्ध करवाने , ईमित्र कियोस्क के साथ दुर्घटना  होने व अटल सेवा केंद्र पर बैठने वाले ईमित्र किओस्क धारकों के सामान आदि चोरी हो जाने पर उसके परिवार व उसको आर्थिक सहायता दिलवाने, ई मित्र किओस्क से अपलोड होने वाले डिजिटल प्रमाण पत्रों को समय पर अप्रूवल करवाने सहित विभिन्न समस्याओं व मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।

साथ ही जिलाध्यक्ष शिवराज मार्बल ने बताया कि किओस्क की धारको की इस दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल के दौरान टोंंक जिले के सभी उपखण्डोंं में 24 सितंबर सोमवार को यह ज्ञापन दिया गया है और राज्य के अन्य जिलों में भी प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर भी ज्ञापन का कार्यक्रम था

जिसमें बताया गया कि अगर इस दो दिवसीय 24 व 25 सितंबर के सांकेतिक हड़ताल के दौरान सरकार हमारी समस्याओं का समाधान नहीं करती है और मांगों को नहीं मानती है तो प्रदेश के सभी ईमित्र व बैंक मित्र कियोस्क धारक आगामी दिनों में ठोस रणनीति बनाकर अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे। जिस दौरान आमजन को होने वाली परेशानी आदि की जिम्मेदारी राज्य सरकार व विभाग की होगी।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *