पीपलू(ओपी शर्मा) । अवैध बजरी खनन कर परिवहन करतें एक ट्रैक्टरको जब्त करते पुलिस ने एक चालक को गिरफ्तार किया है ।
बरोनी थाना प्रभारी रामकृष्ण चौधरी ने बताया कि गश्त के दौरान मय जाप्ते के रविवार देर रात बगडी के निकट बजरी से भरें एक ट्रैक्टर को पकड़ा तथा अवैध बजरी परिवहन करने के आरोप में ट्रैक्टरचालक को गिरफ्तार किया ।
Leave a Reply