अमृतसर में विमान में कोरोना का कहर,125 यात्री पाॅजिटिव

नई दिल्ली/ देश में कोरोनावायरस संक्रमण की तीसरी लहर विकराल रूप लेती जा रही है और यह संक्रमण वायरस पूरी तरह से कम्युनिटी स्प्रेड में बदल गया है । आज अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचे एक विमान में 125 यात्री पॉजिटिव मिले जिससे एयरपोर्ट प्रशासन और अमृतसर प्रशासन में खलबली सी मच गई सभी पॉजिटिव रोगी यात्रियों को क्वारंटाइन कर दिया गया है।

इटली से गुरुवार को अमृतसर पहुंची एअर इंडिया की फ्लाइट में 125 पैसेंजर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। फ्लाइट में कुल 191 पैसेंजर सवार थे। फ्लाइट इटली से पंजाब के अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट आई थी। सभी संक्रमितों को अमृतसर में क्वारैंटाइन किया गया है। ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी फ्लाइट में इतनी ज्यादा संख्या में कोरोना संक्रमित मिले हैं। एयरपोर्ट के डॉयरेक्टर वी.के. सेठ के अनुसार फ्लाइट से आए सभी पैसेंजर्स की कोविड जांच की गई, जिसमें संक्रमितों की पुष्टि हुई।