100 साल मे पहली बार ऐसा हुआ, 40 पटरी पर 600 कोच खडे

हावड़ा ( कलकत्ता) ।भारतीय रेल हमेशा 24 घंटे और 365 दिन काम करने के लिए जानी जाती हैं। लेकिन अब इसमें ठहराव आ गया हैं। 40 पटरियों पर 600 से अधिक कोंच खड़े है।पूर्वा रेलवे के हावड़ा रेलवे डिविजन में ठिकियापरा कोचिंग की 40 पटरियों पर 600 से अधिक कोंच खड़े है।400 किमी.से अधिक का क्षेत्र है।

कोरोना लॉकडाउन में सौ साल में पहली बार ऐसा हुआ हैं। और इतिहास में ऐसा कभी नही हुआ की हावड़ा कोचिंग यार्ड में सभी 450 कोच एक ही समय में और एक ही स्थान पर एकत्र हुए हों। 1200 कर्मचारियों में से लगभग 50 ही कर्मचारी रिपोटिंग करने में लगे है।