Blog

  • Bhilwara / कोरोना वायरस- भीलवाड़ा मे पोजिटिव लोगो मे से 50 फीसदी हुए नेगेटिव, बडी राहत

    Bhilwara / कोरोना वायरस- भीलवाड़ा मे पोजिटिव लोगो मे से 50 फीसदी हुए नेगेटिव, बडी राहत

    Bhilwara news । कोरोना वायरस को लेकर शहर सहित जिले भर मे हा-हाकार मचा हुआ रोजाना एक -दो पोजिटिव रोगी सामने आ रहे है ऐसे मे भीलवाड़ा के लिए अब सुखद खबर आना शुरू हो गई है । महात्मा गाँधी अस्पताल के आइशोलेसन वार्ड में भर्ती भीलवाड़ा शहर के ही दो और रोगी जो पोजिटिव थे वह दो बार की पुनः जांच मे नेगेटिव आए है ।

    अब तक 26 पोजिटिव रोगियो मे से 11 रोगी नेगेटिव हो गए है तथा जयपुर में उपचारत भीलवाड़ा के 4 पोजिटिव मे से 2 को भी रिपोर्ट नेगेटिव आई है इन्हे मिलाकर भीलवाड़ा मे कुल 26 पोजिटिव मे से 13 रोगी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है वह स्वस्थ होने की और अग्रसर है इससे यह भी स्पष्ट हो रहा है की चिकित्सको को मेहनत व उपचार रंग ला रहा है तो प्रशासन के प्रयास भी कारगर साबित हो रहे है । बीते 24 घःटो मे एक भी रोगी पोजिटिव नही आया और जयपुर जांक के लिए गए सभी सेंपल नेगेटिव आए है

    भीलवाड़ा की अभी तक की स्थिति

    कुल पोजिटिव-26
    एम जी मे भर्ती पोजिटिव-14
    पोजिटिव से नेगेटिव -11
    जयपुर भर्ती पोजिटिव-4 (2 नेगेटिव)
    मौत-2
    कुल पोजिटिव हुए नेगेटिव हुए रोगी- 13

    पोजिटिव से नेगेटिव होने वाले शिफ्ट हो रहे

    महात्मा गांधी अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड मे भर्ती पोजिटिव रोगी के नेगेटिव आने पर उन्हे नेगेटिव रोगियो के लिए बनाए गए अलग वार्ड मे शिफ्ट किया जा रहा है तथा यह अभी 14 दिन हास्पीटल मे ही रहेंगे चिकित्सको की देखरेख मे रहेंगे । आमजनता का इसी तरह सहयोग मिला तो भीलवाड़ा जल्दी ही कोरोना पर फतेह हासिल कर लेगा ।

  • Bhilwara/ भीलवाड़ा मे निजी चिकित्सक फोन काॅल एवं व्हाट्सएप पर फ्री देंगे परामर्श

    Bhilwara/ भीलवाड़ा मे निजी चिकित्सक फोन काॅल एवं व्हाट्सएप पर फ्री देंगे परामर्श

    Bhilwara news । इण्डियन मेडीकल एसोसिएशन भीलवाडा ने जिला कलक्टर राजेन्द्र भट्ट को एक पत्रा लिखकर  भीलवाडा जिले की जनता को स्वैच्छिक रुप से निःशुल्क फोन काॅल एवं व्हाट्सएप पर परामर्श देने का निर्णय लिया है।  आईएमए अध्यक्ष डाॅ. दुष्यंत शर्मा ने बताया कि वर्तमान की विषम परिस्थितियों को देखते हुए भीलवाडा जिले के नागरिकों से अनुरोध किया है कि विभिन्न रोगों के 78 चिकित्सकों द्वारा  प्रातः 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक यह सुविधा निःशुल्क उपलब्ध कराई जायेगी।

    अध्यक्ष डाॅ. शर्मा ने बताया कि शिशुरोग विभाग के 8 चिकित्सक, मेडीसीन विभाग के 10 चिकित्सक, स्त्राीरोग विभाग के 16 चिकित्सक, हड्डीरोग विभाग के 11 चिकित्सक, कान, नाक व गला रोग विभाग के 5 चिकित्सक, नेत्रारोग विभाग के 5 चिकित्सक, जनरल सर्जरी विभाग के 8 चिकित्सक, मैक्सिलोफेशियन सर्जरी विभाग के एक चिकित्सक, प्लास्टिक सर्जरी विभाग के एक चिकित्सक, मूत्रा एवं गुर्दारोग विभाग के  3 चिकित्सक, जनरल फिजिशियन के 5 चिकित्सक,  चेस्ट फिजिशियन  के 2 चिकित्सक, चर्मरोग विभाग के एक चिकित्सक, पेथोलोजी विभाग के एक चिकित्सक एवं मनोरोग विभाग के एक चिकित्सक स्वैच्छिक रुप से निःशुल्क फोन काॅल एवं व्हाट्सएप पर  परामर्श देंगे।

    अध्यक्ष डाॅ. शर्मा ने बताया कि शहर की जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर मेरे फोन नंबर 94146 77184, उपाध्यक्ष डाॅ. नरेश पोरवाल के फोन नं. 98290 47350, सचिव डाॅ. महेश गर्ग के फोन नंबर 86194 96553 पर संपर्क कर सकते हैं।

  • देवली : प्रशासन की लापरवाही से सब्जी मण्डी में फिर बढ़ गई है भीड़

    देवली : प्रशासन की लापरवाही से सब्जी मण्डी में फिर बढ़ गई है भीड़

    Deoli News : शहर में प्रशासन की लापरवाही से लॉक डाउन का प्रभावी पालन नही हो पा रहा हैं। कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर धारा 144 का शहर में लगातार अवहेलना की जा रही हैं। सब्जी मण्डी में लगातार लोगों की भीड़ जमा हो रही है। वही इससे कोरोना के संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है।

    आपको बता दें कि गत दिनों नगर पालिका प्रशासन की ओर से सब्जी के ठेले वालों को शहर की गलियों में सब्जी बेचने की अनुमति देते हुए नियुक्त किया गया था। जिसका उद्देश्य था कि सब्जी मंडी में होने वाली भीड़ को रोका जा सके। हालांकि सब्जी के ठेले गलियों में जाकर सब्जी भी बेच रहे हैं। लेकिन प्रशासन की लचीली कार्यप्रणाली के कारण लॉक डाउन मजाक बनकर रह गया है। इसके चलते एक बार फिर से लोगों की भीड़ सब्जी मण्डी में जाकर सब्जियों की खरीद कर रही है। इससे वायरस संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है।

     

     

  • देवली : लॉक डाउन में चला रखा था मकान का काम….. फिर पुलिस ने जाकर पकड़ लिया

    देवली : लॉक डाउन में चला रखा था मकान का काम….. फिर पुलिस ने जाकर पकड़ लिया

    Deoli News : शहर में लॉक डाउन पर व्यापक प्रचार प्रसार होने के बाद भी लोग अपनी हरकतों से बाज नही आ रहे हैं। पुलिस ने मंगलवार को एक मकान में चोरी छिपे निर्माण कार्य करवाने के मामले में पहुंचकर काम बंद करा दिया। साथ ही श्रमिकों, कारीगर व मकान मालिक को पुलिस थाने ले आई।

    इस दौरान ज्योति मार्केट स्थित एक मकान में चोरी छिपे निर्माण कार्य करवाने की सूचना मिली। इस पर एएसआई रामकुमार मीणा व हैडकांस्टेबल किशनलाल मस्जिद के पीछे वाली गली स्थित एक मकान में पहुंचे। जहां मकान में निर्माण कार्य चल रहा था। इस दौरान पुलिस को देखकर श्रमिक घुसे गए। जिन्हें पुलिसकर्मियों ने बाहर निकाला। साथ ही मकान मालिक को डांट लगाई। बाद में पुलिस श्रमिकों, कारीगर व मकान मालिक युवक को धारा 151 में गिरफ्तार कर लिया।

     

  • सरकारी व निजी स्कूलो मे विधार्थियो व शिक्षको का अवकाश 14 तक

    सरकारी व निजी स्कूलो मे विधार्थियो व शिक्षको का अवकाश 14 तक

    Bikaner news । कोरोना वायरस को लेकर केन्द्र सरकार द्वारा 21 दिन के लाॅकडाउन के आदेश के तहत प्रदेश की सभी सरकारी व निजी स्कूलो मे विधार्थियो की तथा शिक्षको की छुट्टियां 14 अप्रैल तक बढा दी गई है।
    माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने बताया की शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा के आदेश पर आज एक आदेश जारी किया की स्कूल शिक्षा विभाग के समस्त कार्यालयों, राजकीय / गैर राजकीय विधालयो, छात्रावासो एवं सभी संस्थानो मे लाॅकडाउन के कारण पूर्वलत आदेशो को 14 अप्रैल तक बढाया जाता है अर्थात 14 अप्रैल तक सभी स्कूलों मे अवकाश रहेगा शिक्षको का भी अवकाश रहेगा ।

  • Tonk / कोरोना वायरस पीड़ितों के लिए यादव अहीर समाज ने दिया फंड

    Tonk / कोरोना वायरस पीड़ितों के लिए यादव अहीर समाज ने दिया फंड

    Tonk news (फ़िरोज़ उस्मानी)। यादव अहीर समाज टोंक में जिला कलेक्टर रिलीफ फण्ड से प्रभावित गरीब लोगों के लिये 2 लाख 1 हजार रूपये का चैक जिला कलेक्टर के.के . शर्मा को दिया ।यादव समाज टोंक के महामंत्री शिवजी राम यादव कठमाणा ने बताया की इस पहल के लिये सभी समाज बन्दुओं ने बात कर सहयोग देने की पहल की।

    इसमें यादव समाज के महामंत्री शिवजी राम यादव के साथ मोके पर जिला अध्यक्ष शिवजी राम यादव, राधाकिशन यादव महामंत्री, रामधन यादव उपाध्यक्ष, हनुमान यादव उपस्थित थे । समाज की इस पहल को जिला कलेक्टर ने सहारना की एवं अन्य समाजों को भी आगे आने के लिये अनुरोध किया है।

  • Bhilwara / कोरोना वायरस-डेयरी का दूध आमजन को 3 अप्रैल से घर-घर तक मिलेगा

    Bhilwara / कोरोना वायरस-डेयरी का दूध आमजन को 3 अप्रैल से घर-घर तक मिलेगा

    Bhilwara News। कोरोना वायरस के कोहराम को लेकर सक्रंमण फैलने फे रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा 3 अप्रैल से 10 दिन के लिए महा कर्फ्यू के दौरान आमजन पूरी तरह घरो मे कैद रहेंगे इस दौरान आमजन को सरस डेयरी का दूध उस एरिया का बूथ संचालक इन दो दिनो मे उपभोक्ता के मोबाइल नंबर लेगा और 3 अप्रैल से उपभोक्ता को डिमांट पर घर-घर जाकर दूध की सप्लाई देगा । 1 व 2 अप्रैल को हर बूथ संचालक अपने-अपने एरिया (क्षेत्र) के उपभोक्ता से उसके मोबाइल नंबर लेगा । और 3 अप्रैल से दिन भर मे वह अपने एरिया के उपभोक्ता को घर-घर जाकर दूध की आपूर्ति करेगा ।

  • कोरोना वायरस – प्रदेश में 93 तक पहुंची पॉजिटिव रोगियो की संख्या ,जयपुर दूसरे नबंर पर

    कोरोना वायरस – प्रदेश में 93 तक पहुंची पॉजिटिव रोगियो की संख्या ,जयपुर दूसरे नबंर पर

    Jaipur news । राजस्थान में कोरोना का कोहराम मचा हुआ है पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है भीलवाड़ा के बाद अब तेजी से जयपुर में पोजिटिव रोगियों की संख्या बढ रही जबकी भीलवाड़ा मे बीते 24 घंटो मे इस पर विराम लगा है । मंगलवार दोपहर 2 बजे तक आंकड़ा 93 तक पहुंच गया। इसमें से 17 पॉजिटिव केस ईरान से आए हुए यात्रियों के है। जबकि भीलवाड़ा के 26, जयपुर में 21, जोधपुर में 7, झुंझुुनूं में 8, अजमेर में 5, डूंगरपुर में 3, प्रतापगढ में 2, जबकि सीकर, पाली, चूरू, अलवर में 1-1 पॉजिटिव केस सामने आया है।

    अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना पॉजीटिव मरीज को समुचित दवा देकर उपचार किया जाए तो उसे इस महामारी के चक्रव्यूह से भी निकाला जा सकता है। जो 14 मरीज पॉजीटिव से नेगेटिव हुए हैं, वे इस बात की मिसाल हैं। इनमें से 4 को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया है, जबकि 10 को अभी निगरानी में रखा गया है।

    इसके अलावा इरान से लाए गए यात्रिरो मे से 17 पोजिटिव आए है । इन्हे मिलाकर राजस्थान मे कोरोना वायरस के कुल 93 पोजिटिव रोगी है

  • Bhilwara/ कोरोना वायरस- शहर के बाजार , कोलोनिया , मौहल्ले सील की तैयारी

    Bhilwara/ कोरोना वायरस- शहर के बाजार , कोलोनिया , मौहल्ले सील की तैयारी

    Bhilwara news । कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा अब शहर के बाजार, कालोनियो और मौहल्लो को सील करना शुरू कर दिया है ।

    जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट ने कल ही ऐलान कर दिया था की आगामी 3 अप्रैल से 10 दिन तक शहर मे महा कर्फ्यू लागू किया जाएगा और किसी को भी घरो से बाहर निकलने की इजाजत नही होगी इसी को लेकर प्रशासन ने शहर के बाजार, कालोनियो और मौहल्लो को सील करना शुरू कर दिया है इसके लिए बेरिकेंटिग की जा रही है ।

    देश और प्रदेश मे भीलवाड़ा शहर पहला शहर है जहां 3 अप्रैल से मीडिया पर भी प्रशासन द्वारा सेंसरशिप की जा रही है ।

  • Bhilwara / कोरोना वायरस-भीलवाड़ा मे अब कम्यूनिटी सेंपलिंग शुरू

    Bhilwara / कोरोना वायरस-भीलवाड़ा मे अब कम्यूनिटी सेंपलिंग शुरू

    Bhilwara news । कोरोना वायरस के कोहराम ने भीलवाड़ा शहर सहित जिले भर मे हा-हाकार मचा रखा है । चिकित्सा विभाग नेअब जिले भर मे कम्युनिस्ट सेंपलिंग कि शुरूआत कर दी है । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ मुश्ताक खान ने बताया की शहर सहात जिले भर मे अब तक बागंड हास्पीटल के स्टाफ और कुछ रोगी जो कोरोना वायरस के सक्रंमित चिकित्सक से उपचार लिया उनकी सेपंलिंग की जाकर जांच हो रही थी और वह हो पोजिटिव आए है ।

    अब चिकित्सा विभाग द्वारा शहर सहित जिले भर मे ऐसे सभी की सेपंलिंग करेगा जो पोजिटिव आए रोगियों कू चेन के रूप मे संपर्क में आए । डाॅ खान ने बताया की रोजाना करीब 300 सेंपलिंग कलने का लक्ष्य है

  • कोरोना वायरस-भीलवाड़ा के लिए राहत भरी खबर पोजिटिव पर लगा विराम

    कोरोना वायरस-भीलवाड़ा के लिए राहत भरी खबर पोजिटिव पर लगा विराम

    Bhilwara news। कोरोना वायरस ने भीलवाड़ा मे कोहराम मचा रखा था लगातार पोजिटिव रोगियों की संख्या बढ रही थी लेकिन पिछले 24 घंटे मे एक भी रोगी के पोजिटिव नही आने से तथा अब तक 26 पोजिटिव रोगी मे से उनकी पुन दो बार की जांच रिपोर्ट मे 11 नेगेटिव आने से अब लगने लगा है की चिकित्सा विभाग और प्रशासन के उपार कारगर होने लगे है ।

    यह सब भीलवाड़ा के आमजन द्वारा भी प्रशासन के निर्देशों का पालन करने मे सहयोग का ही नतीजा है । आमजन इसी तरह सहयोग करे तो शहर व जिले मे कोरोना वायरस रूपो दानव पर हम विजय पा सकेंगे ।

    आज आई राजस्थान भर की रिपोर्ट मे जयपुर, डूगंरपुर,, अजमेर और झूंनझूनू मे 1-1 पोजिटिव रोगी सामने आए है ।

  • Tonk / चचेरे भाई की हत्या की,आरोपी को पुलिस ने धरदबोचा

    Tonk / चचेरे भाई की हत्या की,आरोपी को पुलिस ने धरदबोचा

    Tonk news(रोशन शर्मा )।जिले के सदर पुलिस थानान्तर्गत सोमवार की रात को एक युवक ने अपने चचेरे भाई की ही पत्थर से सिर पर वार करके हत्या कर दी।जिला पुलिस अधोक्षक आदर्श सिधु व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा के निर्देशन के बाद पुलिस उपाधीक्षक सौरभ तिवारी के सुपरविजन मे सदर थानाधिकारी छोटेलाल ने आरोपी को धरदबोचा।

    जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधु ने बताया कि सोमवार की रात को बाड़ा जेरे किला गांव में कालू उर्फ उमरदीन पुत्र नूर मोहम्मद ने अपने चचेरे भाई 23वर्षीय इमरान पुत्र अमीर मोहम्मद की सोते वक्त घर मे घुस करके हत्या कर दी।इस मामले में पुलिस ने आरोपी कालू उर्फ उमरदीन को चंदलाई बांध के पास जंगल से गिरफ्तार किया है।

    मामले का खुलासा करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक इमरान जो ड्राइवरी करता है लॉक डाउन के कारण गांव आया हुआ था ,जो अविवाहित है वह आरोपी की पत्नी से अवैध संबंध बनाने की चेष्टा से एक तरफा प्रेम याचना करके कई दिनों से छेड़छाड़ करता आ रहा था।जिस मामले की शिकायत उसकी पत्नी ने उमरदीन से की जिसने गुस्से में आकर सोमवार की रात ह्त्या कर दी।

  • Tonk / जिला पुलिस अधीक्षक की नई पहल,ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को मिलेगा नाश्ता

    Tonk / जिला पुलिस अधीक्षक की नई पहल,ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को मिलेगा नाश्ता

    Tonk News(रोशन शर्मा ) । जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधु की ओर से पुलिसकर्मियों की ड्यूटी को ध्यान में रखते हुए नई पहल की गई है। अब रोजाना लॉक डाउन में ड्यूटी देने वाले पुलिस कर्मियों को रोजाना शाम को 4 बजे ड्यूटी पॉइंट पर ही चाय व बिस्कुट का नाश्ता दिया जाएगा। जिसकी विधिवत शुरुआत सोमवार को जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधु व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा ने की। जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधु ने पुलिस कर्मियों से कहा कि आमजन की सुरक्षा में आप अपनी ड्यूटी को बखूबी अंजाम दे रहे है लेकिन आप खुद का भी पूरा ध्यान रखे।

    सिधु ने पुलिसकर्मियो को पुलिसलाइन में तैयार किये जा रहे खाकी रंग के मॉस्क व हाथ धोने के लिए सेनेट्राईजर भी वितरित किया। उन्होंने बताया कि इसकी शुरुआत टोंक जिला मुख्यालय पर ही की गई हैं जो जल्दी ही जिले के सभी हैडक्वार्टर में भी की जाएगी। जिला पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील की है कि कोरोना वायरस संक्रमण से लडी जा रही जंग में आमजन पूरी तरह लॉक डाउन का पालन करें। जिसमें पुलिस का सहयोग किया जावे क्योकि पुलिस कर्मी बारह घण्टे अपने परिवार से दूर रह करके जनता की सेवा में लगा है,वह न सिर्फ धूप में भी अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रहा है बल्कि कोरोना वायरस संक्रमण से खुद को भी बचा रहा है जो पुलिसकर्मियों के लिए बड़ी चुनौती हैं।

    उल्लेखनीय रहे इससे पूर्वभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा ने एक नवाचार किया था जिसमें पुलिस की खाकी वर्दी के ही रंग का मॉस्क पुलिस लाइन टोंक में तैयार कराया था जो भी पुलिसकर्मियों को वितरित किये गए हैं।

     

  • कोरोना वायरस-आमजन डरे नही जांच से भागे नही अच्छे नागरिक की तरह सहयोग करे

    कोरोना वायरस-आमजन डरे नही जांच से भागे नही अच्छे नागरिक की तरह सहयोग करे

    Bhilwara news । कोरोना वायरस ने पूलरे देश , प्रदेश और भीलवाड़ा शहर व जिले मे कैमराम मचा रखा है । केन्द्र सरकार, राज्य सरकार और पूरा जिला प्रशासन, चिकित्सा विभाग इस महामारी को रोकने व सुरक्षा के लिए भरकस प्रयास कर रहा है । लाॅकडाउन लगा रखा है भीलवाड़ा सहित 10 गांवों व एक ग्राम पंचायत मे कर्फ्यू लगा रखा है लेकिन आमजन जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट व जिला प्रशासन की बार-बार अपील के बाद भी इसकी सही पालना नही कर रहा है और इसका खामियाजा बहुत बडा भुगतना पड सकता है । ल

    आमजन डरे नही जांच कराए भागे नही , नही तो..

    आमजन मे देखने को मिल रहा है की वह अगर किसी कोरोना वायरस रोगी के संपर्क में आए है या उनमे कुछ लक्षण महसूस हो रहे है तो वह यह सब बताने से बच रहे है छिपा रहे है और कोई अगर जांच के लिए अस्पताल पहुंच भी जाता है तो क्वारेन्टीन वार्ड मे 14 दिन भर्ती ( निगरानी) के लिए सुन कर वह जांच के दौरान ही नजर चुरा कर भाग जाता है कल रात को भी एक ऐसी ही गटना हुई । आमजन डरे नहो यह इपकी और आपके परिवार की सुरक्षा के लिए ही है । अगर आप भाग जाते है तो अब पुलिस उसे ढूंढ निकालेगी और फिर सख्ती करेगी तो क्या होगा सोचे ? इससे अच्छा है आप एक अच्छे नागरिक की तरह सहयोग करे

    क्या होगा

    लाॅकडाउन व कर्फ्यू की पालना नही करने सोलश डिस्टेन ( एक दूसरे से दूरी) बना कर नही रखने पर रह वायरस एक दूसरे से फैलता है अगर घर का कोई एक सदस्य भी संक्रमित हो गया या संक्रमण के लक्षण भी आए तो वह संपर्क से घर के अन्य सदस्यों को भी संक्रमित कर देगा और फिर घर के सभी सदस्यो को अलग-अलग जगह प्रशासन द्वारा बनाए गए आइसोलेशन वार्ड व क्वारेन्टीन वार्ड मे रखा जाएगा इस तरह घर के सभी सदस्य एक दूसरे फृ बिछुड जाऐंगे कोई एक दूसरे की शक्ल तक देखने के लिए 21 दिन 30 दिन तक के लिए तरस जाएगा । इसलिए फैसला आपको निर्णय लेना है सोचना आपको है आपको परिजनो से घर वालो से बिछुडना है या साथ-साथ रहना है ।

    पडोस मे कोई भी बाहर से आए तो सूचना दे-कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट

    शहर सहित जिले की सीमाएं ( बार्डर) सील कर रखी है फिर भी महाराष्ट्र , गुजरात सहित अन्य जगहों से चुपचाप भीलवाड़ा आने वालो की सूचनाएं है लेकिन आपको अपने पडौस मे कही से भी बाहर से किसी भी महिला- पुरूष के आने की जानकारी है तो वह इस नबंर पर सूचित करे 01482- 230030, 230031,230032 , 232626

  • कोरोना संक्रमण को कैसे रोका देखना है तो डोहरिया चलो

    कोरोना संक्रमण को कैसे रोका देखना है तो डोहरिया चलो

    Shahpura News/ मूलचन्द पेसवानी  । शाहपुरा पंचायत समिति क्षेत्र के डोहरिया पंचायत में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए डोहरिया ग्राम पंचायत ने पहल की है। सरपंच सतयप्रकाश बेरवा ने नवाचार करते हुए पंचायत के सभी गावों की सीमाओं को सील कर दिया है।

    कुल 50 स्वयंसेवक स्वैच्छिक सीमाओं पर सेवाएं देने के लिए तैयार हुए है। इसके सार्थक परिणाम ये आये है कि बाहर से आने वाले श्रमिक वर्गो को चिन्हित कर उनको होम आईसोलेशन कर दिया है। उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया जा रहा है।

    गांव को सेनेटाईज करने के साथ सभी स्वयंसेवक सेवा के लिए तत्पर खड़े हैं
    अगर हर पंचायत में ऐसा होता है तो संकमण को रोका जाना आसान होगा

    सरपंच सत्यप्रकाश बैरवा ने पंचायत सीमाओं पर तैनात किए 50 स्वयं सेवक। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए डोहरिया पंचायत की पांचों सीमाओं शाहपुरा रोड़, तस्वारियां बांसा रोड़, मुंशी कुआ रोड़,कनेछन कलां रोड़ ,मोतीपुरा रोड़ पर दो पारियों में दो-दो स्वयं सेवक निर्धारित प्रपत्र में सूचना दर्ज कर पंचायत वासियों को बाहर जाने एवं बाहर वासियों को अंदर आने से रोक रहे है। राहगीरों को कोरोना से आने वाले संकट एवं कोरोना से बचाव के बारे में भी चेक पोस्ट पर बताया जा रहा है। ग्राम विकास अधिकारी जगदीश प्रसाद तिवाड़ी ने बताया कि इस स्वयं सेवक दल में पंचायत के स्थानीय जन प्रतिनिधि, कर्मचारी व ग्राम वासी समिमलित होकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है।

    सरपंच ने बताया कि लोक डाउन के तहत किए गए ’कार्यो में पंचायत के सभी गावों में ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव, पंचायत की सीमाएं की गई सील, आमजन से जुड़ा सर्वे किया गया है। बाहर से आए लोगों का चिह्नितिकरण कर उन्हें होम आईसालेशन में रखा गया है। मास्क व सेनेटाइजर का वितरण, ग्रामीणों के लिये खाद्य सामग्री का इन्तजाम करना, स्वयं सेवकों ,कर्मचारियों व पंचायत प्रतिनिधियों के माध्यम से प्रत्येक परिवार के स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी लेना। ये सभी कार्य करने के कारण लोगों में जागरूकता आयी है।