
Deoli News : शहर में प्रशासन की लापरवाही से लॉक डाउन का प्रभावी पालन नही हो पा रहा हैं। कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर धारा 144 का शहर में लगातार अवहेलना की जा रही हैं। सब्जी मण्डी में लगातार लोगों की भीड़ जमा हो रही है। वही इससे कोरोना के संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है।
आपको बता दें कि गत दिनों नगर पालिका प्रशासन की ओर से सब्जी के ठेले वालों को शहर की गलियों में सब्जी बेचने की अनुमति देते हुए नियुक्त किया गया था। जिसका उद्देश्य था कि सब्जी मंडी में होने वाली भीड़ को रोका जा सके। हालांकि सब्जी के ठेले गलियों में जाकर सब्जी भी बेच रहे हैं। लेकिन प्रशासन की लचीली कार्यप्रणाली के कारण लॉक डाउन मजाक बनकर रह गया है। इसके चलते एक बार फिर से लोगों की भीड़ सब्जी मण्डी में जाकर सब्जियों की खरीद कर रही है। इससे वायरस संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है।