Bhilwara / कोरोना वायरस- भीलवाड़ा मे पोजिटिव लोगो मे से 50 फीसदी हुए नेगेटिव, बडी राहत

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
महात्मा गाँधी अस्पताल भीलवाड़ा

Bhilwara news । कोरोना वायरस को लेकर शहर सहित जिले भर मे हा-हाकार मचा हुआ रोजाना एक -दो पोजिटिव रोगी सामने आ रहे है ऐसे मे भीलवाड़ा के लिए अब सुखद खबर आना शुरू हो गई है । महात्मा गाँधी अस्पताल के आइशोलेसन वार्ड में भर्ती भीलवाड़ा शहर के ही दो और रोगी जो पोजिटिव थे वह दो बार की पुनः जांच मे नेगेटिव आए है ।

अब तक 26 पोजिटिव रोगियो मे से 11 रोगी नेगेटिव हो गए है तथा जयपुर में उपचारत भीलवाड़ा के 4 पोजिटिव मे से 2 को भी रिपोर्ट नेगेटिव आई है इन्हे मिलाकर भीलवाड़ा मे कुल 26 पोजिटिव मे से 13 रोगी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है वह स्वस्थ होने की और अग्रसर है इससे यह भी स्पष्ट हो रहा है की चिकित्सको को मेहनत व उपचार रंग ला रहा है तो प्रशासन के प्रयास भी कारगर साबित हो रहे है । बीते 24 घःटो मे एक भी रोगी पोजिटिव नही आया और जयपुर जांक के लिए गए सभी सेंपल नेगेटिव आए है

भीलवाड़ा की अभी तक की स्थिति

कुल पोजिटिव-26
एम जी मे भर्ती पोजिटिव-14
पोजिटिव से नेगेटिव -11
जयपुर भर्ती पोजिटिव-4 (2 नेगेटिव)
मौत-2
कुल पोजिटिव हुए नेगेटिव हुए रोगी- 13

पोजिटिव से नेगेटिव होने वाले शिफ्ट हो रहे

महात्मा गांधी अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड मे भर्ती पोजिटिव रोगी के नेगेटिव आने पर उन्हे नेगेटिव रोगियो के लिए बनाए गए अलग वार्ड मे शिफ्ट किया जा रहा है तथा यह अभी 14 दिन हास्पीटल मे ही रहेंगे चिकित्सको की देखरेख मे रहेंगे । आमजनता का इसी तरह सहयोग मिला तो भीलवाड़ा जल्दी ही कोरोना पर फतेह हासिल कर लेगा ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम