Blog

  • जीवन रक्षक उपकरण, दवाओं, सेनेटाईजर आदि के उत्पादन पर नियमों में छूट 31 जुलाई तक

    जीवन रक्षक उपकरण, दवाओं, सेनेटाईजर आदि के उत्पादन पर नियमों में छूट 31 जुलाई तक

    Jaipur news । राजस्थान राज्य प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड द्वारा प्रदेश में कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए जीवनरक्षी चिकित्सा उपकरण, वेंटिलेटर, स्ट्रेचर, व्हील चेयर्स सुरक्षा उपकरणों के निर्माण के लिए स्थापना एवं संचालन सम्मति प्राप्त करने के लिए 31 जुलाई 2020 तक छूट प्रदान करने के आदेश जारी किए गए है।

    राज्य प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड के अध्यक्ष पवन कुमार गोयल ने बताया कि इस अत्यंत गंभीर कोविड-19 महामारी को देखते हुए चिकित्सा उपकरण, ड्रग्स कन्ट्रोलर जनरल ऑफ इण्डिया, इण्डियन कॉउन्सिल ऑफ मेडिकल रिसर्च, चिकित्सा विभाग, राजस्थान सरकार अथवा अन्य सक्षम प्रधिकारी द्वारा चिन्हित जीवनरक्षक दवाइयों का फॉम्र्यूलेशन, व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण जैसे की मास्क आदि, सेनिटाईजर का उत्पादन, फॉम्र्यूलेशन एवं बाटलिंग, आक्सीजन गैस का उत्पादन एवं बाटलिंग आदि का उत्पादन सर्वोच्च प्राथमिकता से बड़े स्तर पर करने की अत्यंत आवश्यकता है।

    उन्होंने बताया कि बोर्ड द्वारा इनके उत्पादन संबंधी निर्माण इकाईयों को जल एवं वायु अधिनियम के अन्तर्गत स्थापना एवं संचालन सम्मति प्राप्त करने के लिए जुलाई माह तक शिथिलता प्रदान की गई है। इस दौरान इकाईयों को जल एवं वायु प्रदूषण की रोकथाम एवं नियन्त्रण के लिए समुचित व्यवस्था करनी होगी।

    उन्होंने बताया कि यह एक बारगी छूट 31 जुलाई 2020 तक है एवं सभी इकाईयों को स्थापना एवं संचालन सम्मति प्राप्त के लिए छूट की अवधि समाप्ति के बाद उचित सहमति प्राप्त करने के लिए आवेदन करना होगा।

  • कोरोना वायरस-राजस्थान में नही खुलेगा लाॅकडाउन ?

    कोरोना वायरस-राजस्थान में नही खुलेगा लाॅकडाउन ?

    Jaipur news । कोरोना वायरस से राजस्थान मे हो रहो भयेवह स्थिती को देखते हुए लॉकडाउन को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में लॉकडाउन नहीं खोलने के दिए संकेत । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा’जिंदगी बचाना जरूरी,हम खतरा नहीं मोल लेना चाहते

  • कोरोना से जंग में सेवाभारती महिला मंडलों की सदस्य भी बढ़ चढ़कर कर रहीं सेवाकार्य

    कोरोना से जंग में सेवाभारती महिला मंडलों की सदस्य भी बढ़ चढ़कर कर रहीं सेवाकार्य

    Jaipur news । सेवाभारती के महिला मंडल कोरोना वायरस के संकट से जूझ रहे प्रदेश में आवश्यक स्थानों पर प्रशासन के सहयोग से अभावग्रस्त वर्ग की सतत सहायता में जुटे हैं। जनजागरूकता, भोजन वितरण जैसे कार्य सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रखते हुए प्रमुखता से किए जा रहे हैं।

    सेवा भारती राजस्थान के महिला मंडल क्षेत्र प्रमुख अनिल शुक्ला ने बताया कि जयपुर में 18स्थानों पर, चित्तौड़, सवाईमाधोपुर, पाली, धौलपुर, भिवाड़ी, अजमेर, झालावाड़, डीडवाना तथा बहरोड़ आदि स्थानों पर महिला कार्यकर्ता लॉकडाउन के दौरान अपने स्तर पर स्थानीय जरूरतमंदों को भोजन, खाद्य सामग्री आदि वितरित कर राहत पहुंचाने में जुटी हैं।

    सेवा बस्तियों में वंचितों को पर्याप्त राशन सामग्री उपलब्ध कराना तो कहीं मास्क तैयार कर असमर्थ लोगों के बीच वितरण। राह चलते पथिकों को भोजन का आग्रह तो कहीं प्रशासन के साथ सहयोगी बनकर अपेक्षित सेवा कार्य को पूर्णता प्रदान करना। घर परिवार में रहकर यज्ञ हवन के जरिए पर्यावरण शुद्धि जैसे सकारात्मक प्रयास जारी हैं।

  • कोरोना वायरस- लाॅकडाउन किस पर रहेगी रोक किसे मिलेगी राहत पढे पूरी खबर

    कोरोना वायरस- लाॅकडाउन किस पर रहेगी रोक किसे मिलेगी राहत पढे पूरी खबर

    Jaipur news ।  पूरी दुनिया , पूरे देश सहित पूरे प्रदेश मे कोरोना ने कोहराम मचा रखा है कोरोना को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 25 मार्च को 14 दिन का लाॅकडाउन लगाया था और लाॅकडाउन का यह अंथिम सप्ताह है लेकिन कोरोना का कोहराम कम होने के बजाय कोरोना के पोजिटिव रोगियों की संख्या बढने से हा-हाकार मच गया है । अब केन्द्र सरकार गंभीर चितंन और मथंन मे पड गई है की देश से 14 अप्रैल को लाॅकडाउन कैसे हटाएं ? अगर लाॅकडाउन हटाया ज्ता है तो स्थितियां और अतिगंभीर हो सकती है ऐसे मे क्या करे क्या नही करे । सरकार इस मंथन में जुट गई है कि आखिर इससे बाहर आने का रास्ता कैसे बने। सरकार ने संभावित
    मेगा प्लान प्रस्तावित किया है उसके तहत सभी राज्यों को चार कैटेगरी में बांटा जाएगा और उसी हिसाब से अलग-अलग राज्यों या फिर जिलों में लॉकडाउन हटाने और सेवा शुरू करने के बारे में सोचा जा रहा है।

    संभावित प्लान क्या

    सरकार द्वारा जारी प्लान मे इनमें ज्यादा एक्टिव कोरोना वाले इलाकों में लॉकडाउन से छूट नहीं दी जाएगी। लेकिन जिन राज्यों में पिछले सात दिन से कोरोना का कोई भी मामला सामने नहीं आया हो, वहां राहत मिल सकती है। नए केस आने की स्थिति में नए सिरे से प्रतिबंध भी लगाए जा सकते हैं।

    राज्यों का मापदण्ड ऐसे होगा

    राज्यों की कैटेगरी कोरोना ग्रसित लोगों की संख्या के आधार पर तय होगी। वहां प्रति 10 लाख जनसंख्या पर मरीजों की संख्या कितनी है। मानक का एक आधार यह भी होगा कि पिछले सात दिन में कोरोना का कोई केस सामने आया है या नहीं। अधिक जिलों वाले बड़े राज्यों और छोटे राज्यों के लिए मानकों में फेरबदल किया जाएगा। इन मानकों के आधार पर राज्यों को चार कैटेगरी(वगीकृत श्रेणी) में रखा जाएगा।

    लाॅकडाउन हटाने के यह 4 वगीकृत श्रेणियां ऐसे होगी

    1– इस कैटेगरी में उन राज्यों को रखा जाएगा जिनमें एक से अधिक जिले प्रभावित नहीं होंगे और मरीजों की संख्या पांच से कम होगी। इस कैटेगरी में यह भी देखा जाएगा कि पिछले सात दिनों में एक भी कोरोना का नया मरीज सामने नहीं आया हो।

    2— इस कैटेगरी में उन राज्यों को रखा जाएगा जिनमें एक से अधिक जिले तो कोरोना प्रभावित होंगे, लेकिन ऐसे जिले कुल जिलों के 30 फीसद से कम होंगे। इसके साथ ही यहां 20 से कम कोरोना के मौजूदा मरीज होंगे और प्रति 10 लाख आबादी में उनकी संख्या एक से कम होगी

    3— 20 से अधिक केस, 30 प्रतिशत जिलों के प्रभावित होने और प्रति 10 लाख आबादी में एक से दो कोरोना मरीज वाले राज्यों को तीसरी कैटेगरी में रखा गया है। यहां भी चौथी कैटेगरी की तरह लॉकडाउन जारी रहेगा, लेकिन जरूरी गतिविधियों के अलावा कुछ अन्य छूट भी दी जा सकती हैं।

    4— कोरोना के मौजूदा 50 से अधिक केस वाले राज्यों को चौथी कैटेगरी में रखा गया है, यानी गंभीर। यहां लॉकडाउन पहले की तरह लागू रहेगा और जरूरी सामान के अलावा सारी गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी। प्रति 10 लाख की आबादी पर दो से अधिक कोरोना केस या फिर 40 फीसद से अधिक जिले कोरोना प्रभावित रहने वाले राज्य को भी इसी कैटेगरी में रखा जाएगा ।

    *अलग-अलग वगीकृत श्रेणी में क्या और कैसे होगी छूट*

    2– इस वगीकृत श्रेणी राज्यों में प्रशासन की अनुमति से आर्थिक, शैक्षणिक व अन्य गतिविधियों को शुरू करने की इजाजत मिल जाएगी। यहां रेल, हवाई और जलमार्ग से यातायात की सेवाएं बहाल तो होंगी, लेकिन कोरोना से प्रभावित जिले या कैटेगरी तीन व चार वाले राज्यों में इससे आने-जाने की अनुमति नहीं होगी। रेलगाड़ी में लोग यहां चढ़ और उतर तो सकते हैं, लेकिन किसी को भी कोरोना प्रभावित राज्य या जिले में चढ़ने या उतरने की अनुमति नहीं होगी। पहली कैटेगरी के राज्यों में किसी भी तरह की गतिविधि पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा।

    3–इस वगीकृत श्रेणी के राज्यों में रेल, बस और हवाई सेवाओं में प्रतिबंधों के साथ कुछ ढील दी सकती है। लेकिन यह छूट केवल राज्य के भीतर ही सीमित रहेगी और दूसरे राज्यों से लोगों के आने-जाने पर प्रतिबंध जारी रहेगा। यहां भी कोरोना के केस वाले जिलों को अन्य जिलों से आइसोलेट रखा जाएगा और वहां किसी को जाने की अनुमति नहीं होगी। यहां कुछ शर्तें के साथ घरेलू विमान और रेल सेवाओं की अनुमति दी जा सकती है लेकिन जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी आर्थिक गतिविधियां, शैक्षणिक व अन्य सेवाएं स्थगित रहेंगी।

  • जहाजपुर:लॉक डाउन के दौरान पुलिस से लुकाछिपी खेल, आठ के खिलाफ मामला दर्ज

    जहाजपुर:लॉक डाउन के दौरान पुलिस से लुकाछिपी खेल, आठ के खिलाफ मामला दर्ज

    Jahazpur news (आज़ाद नेब) लॉक डाउन के दौरान कुछ लोगों पुलिस के साथ लुका छुपी का खेल खेल रहे हैं। पुलिस आने पर घरों के अंदर चले जाते हैं और पुलिस जाने के बाद फिर बाहर आ जाते हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस ने धारा 144 का उल्लंघन करने पर 8 लोगों के खिलाफ धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

    पुलिस इंस्पेक्टर हरिश सांखला ने बताया कि पुलिस के साथ किसी ने अभद्र व्यवहार नहीं किया और ना ही कोई लाठी लेकर बाहर निकला है यह जो खबरें चल रही है गलत है। चौकी के दीवान खेमराज द्वारा रिपोर्ट दी गई कि लॉक डाउन के दौरान चमन चौराहे पर लोगों को बार-बार घर पर रहने की पुलिस द्वारा अपील की गई है।

    बावजूद इसके कुछ लोग धारा 144 का उल्लंघन करते हुए झुंड में बैठे रहते हैं। ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है।

  • जहाजपुर:घर पर ही मनाएं शब-ए-बरात ओर करें ईबादत

    जहाजपुर:घर पर ही मनाएं शब-ए-बरात ओर करें ईबादत

    Jahazpur news (आज़ाद नेब) । लॉक डाउन के चलते अंजुमन कमेटी आम मुसलमानान के सदर सद्दीक पठान ने 9 अप्रेल को आने वाले त्योहार शब ए बारात को लेकर एक अपील जारी की है। जिसमें सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों को घरों में रहकर ही शब ए बरात एवं इबादत करने एवं बाहर नहीं आने की अपील की गई है।

    सदर पठान ने बताया कि शबे बरात के मौके पर रिश्तेदारों को घरों पर खाना खाने के लिए नहीं बुलाएं और ना ही आप लोग किसी के घर पर जाएं। आज इस त्यौहार को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने मुस्लिम समाज के मोतबिरानों की पुलिस थाने में बैठक ली। जिसमें उपखंड अधिकारी उम्मेद सिंह राजावत, पुलिस उप अधीक्षक देशराज गुर्जर, थाना अधिकारी हरिश सांखला, अंजुमन कमेटी के खचांजी रईश तंवर, देशवाली समाज सदर रशीद नेब, पठान समाज सदर एडवोकेट इखलाख पठान, मुतफरिक समाज सदर सलीम मेवाती मौजूद रहे।

  • Tonk / सावधान:टोंक में दो और पॉजिटिव मिले, संख्या 20 तक पहुंची

    Tonk / सावधान:टोंक में दो और पॉजिटिव मिले, संख्या 20 तक पहुंची

    Tonk news ( रोशन शर्मा)।टोंक में सोमवार की रात को दो पॉजिटिव कोरोना रोगी मिले है अब जिले में यह संख्या 20 हो गई है।
    सआदत अस्पताल टोंक के पीएमओ डॉक्टर नविंद्र पाठक ने बताया कि सात पेंडिंग सेम्पल की रिपोर्ट मिली है जिसमे से एक महिला धन्ना तलाई टोंक की तथा एक बम्बोर गेट से व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुई है।
    जिला कलक्टर के के शर्मा ने सभी नागरिकों से अपील की है कि कर्फ़्यू की पूरी तरह से पालना की जावे।साथ ही उन्होंने सभी को आगाह किया है कि कोरोना संक्रमण के लक्षण मिले तो तुरंत अस्पताल में जांच करावे ताकि खुद भी कोरोना संक्रमण से बच सके वही परिवार व अन्य लोग भी सुरक्षित रह सकेंगे।

    जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधु ने सभी से अपील की है कि पुलिस को कर्फ़्यू को पालना में मदद करे ताकि आप स्वस्थ रह सके।
    अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा ने आम जनता से अपील की है पुलिस एवम जिला प्रशासन पूरी तरह से आपकी मदद के लिए है।

  • Jaipur / आटा, दाल, तेल, मिलों सहित 1474 औद्योगिक इकाइयों को उत्पादन की अनुमति

    Jaipur / आटा, दाल, तेल, मिलों सहित 1474 औद्योगिक इकाइयों को उत्पादन की अनुमति

    Jaipur news । उद्योग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि राज्य में 1474 औद्योगिक इकाइयों में उत्पादन कार्य आरंभ करने की अनुमति जारी की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि इन इकाइयों में से 647 आटा, बेसन, दाल, तेल और मसाला मिलों को तो पहले दिन से ही अनुमति दी गई थी तथा इनमें से अधिकांश में तभी से उत्पादन जारी है। उन्होंने बताया कि इन इकाइयों द्वारा और प्रदेश में आटा, बेसन, सूजी, मैदा, मसाले, तेल आदि की उपलब्धता बनी हुई है व प्रभावी सप्लाई चेन व्यवस्था काम कर रही है।
    अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बताया कि केन्द्र व राज्य सरकार की एडवाइजरी के अनुसार अनुज्ञेय श्रेणी की औद्योगिक इकाइयों को भी अनुमति देने की प्रक्रिया को पारदर्शी और तय समय सीमा में निस्तारण किया जा रहा है। इसके तहत रविवार 5 अप्रेल को एक ही दिन में 257 और औद्योगिक इकाइयों को अनुमति जारी की गई है।

    डॉ. अग्रवाल ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन के दौरान राज्य सरकार द्वारा आटा, दाल, तेल, मसाला आदि मिलों को चालू रखने का निर्णय लिया गया था। उसके बाद अनुज्ञेय श्रेणी के उद्यमों को अनुमति जारी करने की व्यवस्था को भी सरल बनाया है, जिससे अनुज्ञेय श्रेणी की औद्योगिक इकाइयों में भी उत्पादन शुरु होने लगा है। उन्होंने बताया कि प्रक्रिया को और अधिक सरल बनाने के लिए जिला कलक्टर जयपुर, उदयपुर, अलवर, अजमेर और भरतपुर द्वारा अनुमति जारी करने के लिए संबंधित महाप्रबंधक डीआईसी व रीको अधिकारियों को अधिकृत कर दिया गया है।
    इन क्षेत्रों को अब जिला कलक्टर की अभिशंषा के लिए प्रकरण भेजने की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होंने बताया कि विभाग स्तर पर प्राप्त आवेदनों और उनके निस्तारण की समीक्षा की जा रही है तथा 6 घंटों की तय सीमा में निर्णय करने के निर्देशों की सख्ती से पालना करने को कहा है।

    डॉ.अग्रवाल ने बताया कि केन्द्र व राज्य सरकार की एडवाइजरी और सुरक्षा मापदण्डों की पालना सुनिश्चित करते हुए न्यूनतम कार्मिकों और आवश्यक स्वास्थ्य सुरक्षा मानकों की पालना सुनिश्चित करने को पाबंद करते हुए ही अनुमति दी जा रही है। उन्होंने बताया कि रीको द्वारा डॉक्टरों के लिए पीपीई किट तैयार करने वाले, मेडिकल ग्लव्ज़ तैयार करने वाले तथा पैकेजिंग मेटेरियल तैयार करने वाले उद्योगों को आवेदन करते ही सशर्त अनुमति प्रदान की गई है।

    उद्योग आयुक्त श्री मुक्तानन्द अग्रवाल ने बताया कि राज्य में जिला उद्योग केन्द्रों व रीको द्वारा अनुज्ञेय श्रेणी के 827 औद्योगिक इकाइयों को अनुमति जारी कर दी गई है। इसके अतिरिक्त 4458 कार्मिकों व श्रमिकों को पास जारी किए जा चुके हैं तथा जिलों के भीतर आवागमन के लिए 474 वाहनों के पास जारी किए जा चुके हैं।

    आयुक्त ने बताया कि अनुज्ञेय श्रेणी के उद्योगों को संचालन के दौरान न्यूनतम श्रमिकों से संचालन, श्रमिकों का औद्योगिक परिसर या अनुमति प्राप्त परिसर में आवास सुविधा के साथ ही उनके इकाई व आवास परिसर में मेडिकेटेड सेनेटाइजर, साबुन, मास्क के साथ ही अन्य जरुरी सुरक्षा उपकरण, आवासीय परिसर में उनके रहने, सोने व जीवन यापन के सभी इंतजाम करने आदि दिशा निर्देशों का पालन करना होगा। इसके अतिरिक्त सेनेटाइजेशन के साथ ही फ्यूमिगेशन कराने, कार्य स्थल व आवास पर सोशल डिस्टेंसिंग व संपर्क रहित आदान-प्रदान सुनिश्चित करने, इकाई में किसी के भी वायरस संक्रमण, बुखार, खांसी, जुकाम अथवा अन्य संक्रमण की स्थिति में तत्काल प्रशासन को जानकारी देने और चिकित्सकीय जांच कराने के निर्देश दिए गये है।

  • Bhilwara / भीलवाड़ा ने कोरोनो से जीती जंग,26 पोजिटिव मे से केवल बचे 3 रोगी, देश का पहला शहर बना

    Bhilwara / भीलवाड़ा ने कोरोनो से जीती जंग,26 पोजिटिव मे से केवल बचे 3 रोगी, देश का पहला शहर बना

     

    Bhilwara news ।  कोरोना वायरस को लेकर भीलवाड़ा मे कोरोना वायरस का पहला केस पोजिटिव आनेषके बाद 17 दिन पहले शुरू की गई कार्य प्रणाली और चिकित्सको की टीम व जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट तथा एस पी हरेन्द्र महावर के नेतृत्व मे बनाए गए चक्रव्यूह को कोरोना भेद पाने मे असफल रहा और जो तीन चिकित्सक सहित 26 रोगी पोजिटिव आए थे उनमे से दो की मौत को छोडकर अन्य सभी 24 रोगियो मे केवल अब 3 पोजिटिव रोगी ही बचे है बाकी अन्य सभी 21 रोगी भीलवाड़ा की चिकित्सा टीम के उपचार और देखभाल से कोरोना मुक्त हो गए है । संभवतया कल 7 पोजिटिव रोगियो की तीसरी नेगेटिव रिपोर्ट आते ही कल शाम तक अस्पताल से छुट्टी कर दी जाएगी ।

    आमजन ने भी निभाई जिम्मेदारी, देश का पहला शहर बना भीलवाड़ा

    चिकित्सा विभाग की टीम व प्रशासन का आमजन के सहयोग ने भी कोरोना वायरस के भीलवाड़ा मे फैलने पर ब्रेक ही नही लगाया वरन जंग भी जीती । कोरोना वायरस से जंग जीतने वाला भीलवाड़ा राजस्थान का हि नही देश का पहला शहर बन गया है

    पोजिटिव रोगियो मे केवल बागंड हास्पीटल की ही चली चेन

    भीलवाड़ा मे 26 पोजिटिव रोगी जो सामने आए वह केवल बागंड हास्पीटल के तीन चिकित्सक , स्टाफ तथा बागंड के चिकित्सकों से इलाज कराया या संपर्क में आए शख्स ही थे । भीलवाड़ा मे कम्युनिस्ट स्प्रेड के रूप मे नही फैल सका कोरोना

    भीलवाड़ा की वर्तमान स्थिति
    कुल पोजिटिव-27
    एम जी मे भर्ती पोजिटिव- 10

    एम जी मे भर्ती पोजिटिव-(10 मे से 7 की दो बार की रिपोर्ट नेगेटिव आई है तीसरी जांच गई हुई है कल शाम तक रिपोर्ट आ जाऐगी) 7 जनो की रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो फिर पोजिटिव रोगी बचेंगे – 3

    तीन बार नेगेटिव छुट्टी-11
    जयपुर मे भर्ती- 4 ( सभी दो बार नेगेटिव)
    कोरोना से मौत – 2

  • Tonk / मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के राष्ट्रीय संयोजक बनें अकबर खान

    Tonk / मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के राष्ट्रीय संयोजक बनें अकबर खान

    Tonk news । मानवाधिकार सुरक्षा संगठन नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज राणा ने अकबर खान की कार्यशैली व मानव हितों में किये जा रहे कार्यों को देखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज राणा ने अकबर खान को मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के राष्ट्रीय संयोजक पद का जिम्मा सौंपा। अकबर खान नें राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज राणा  को विश्वास दिलाया है कि वह सतत् ईमानदारी एवं कर्तव्य निष्ठा से मानव के अधिकार सुरक्षा के लिए जनता के हित में काम करेंगे।

  • Tonk / घर-घर सर्वे एवं स्क्रिनिंग: 67 रिपोर्ट पेडिंग सभी नेगटिव आई

    Tonk / घर-घर सर्वे एवं स्क्रिनिंग: 67 रिपोर्ट पेडिंग सभी नेगटिव आई

    TONK NEWS। जिला मुख्यालय सहित जिलेभर में कोरोना महामारी से बचाव को लेकर लगातार 15वें दिन लॉकडाऊन रहने के चलते लोग अपने घरो में कैद रहे तो टोंक शहर में कोरोना के पॉजिटिव मरीज पाएं जाने के चलते पाचवें दिन सोमवार भी कफ्र्यू जारी रहा और लोग अपने रोजमर्रा की सामग्री सब्जी-दुध आदि प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था के अनुसार लाईनो में लगकर करते हुए नजर आएं। जहां पर पुलिस प्रशासन ने आमजन को दूरी बनाएं रखते हुए सामग्री का वितरण कराया गया और लोग अपने अपने घरो में ही बंद रहे। इधर कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जाने जिला प्रशासन ने आमजन को इधर-उधर घुमने पर रोक लगाने के लिए निगरानी के लिए कड़ी व्यवस्था करते हुए बेरिकेट व्यवस्था अधिक जगह जगह चौकियां भी स्थापित कर दी है।

    जिला मुख्यालय पर कोरोना कफ्र्यू के पांचवें दिन भी सुबह से ही प्रशासन व पुलिस की टीम पूरे टोंक शहर में सतर्क होकर अधिक निगरानी करती नजर आई, शहर में जगह जगह रास्तो व सरकारी कार्यालयों पर सेनेटाईजर का छिडक़ाव कार्य जारी रहा। वही जिला कलेक्टर के.के.शर्मा व पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवनीत कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुखराम खोखर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा, उपखंड अधिकारी रतन लाल योगी, पुलिस उपाधीक्षक सौरभ तिवाड़ी, जग्गुराम, शुभकरण खिंची, तहसीलदार सुरेश शर्मा, शहर कोतवाल बंशीलाल पांडार, सदर थानाधिकारी छोटेलाल मीणा, पुरानी टोंक थानाधिकारी शिवजीलाल गुर्जर, पुलिस अधिकारी हरिनारायण, मुकेश कुमार यादव, यातायात प्रभारी भगवान सहाय, कजोड़मल सहित पुलिस अधिकारियों, एसटीएफ, आरएसी के जवानों ने कफ्र्यू के दौरान पूरी नजर रखी।

    जिला कलेक्टर एवं एसपी ने पुलिस बल के साथ पूरे शहर में पैदल घुमते हुए मेडिकल सर्वे की स्थितियों का जायजा लिया और आमजन से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी भी ली। सुबह से शाम तक शहर में लोग अपने अपने घरो में बंद रहे। पूरे शहर में सारे रास्ते बंद रहने के साथ वहां पर दिनभर पुलिस बल तैनात रहा। जिला कलेक्टर व एसपी के निर्देशानुसार शहर में सब्जी, फल, खाद्य सामग्री के वाहन मौहल्ले मोहल्ले पहुंचे जहां पर लोग अपनी आवश्यकता की सामग्री लाईन में लगकर खरीददारी करते हुए नजर आएं। इधर लगातार चिकित्सा प्रशासन की टीम लगातार सर्वे कर कोरोनो संदिग्ध व्यक्तियों को आईसोलेशन में भर्ती करवाकर उनकी सैम्पल लेकर जांच में जुटी है।

    कोरोना को है रोकना…सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, खुद बचें, दूसरों को भी बचायें,

    विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोरोना वायरस को वैश्विक महामारी घोषित करने के साथ ही जिले का जिला प्रशासन एवं चिकित्सा महकमा हाई अलर्ट है। जिला कलेक्टर के के शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से जारी की गई एडवाइजरी के तहत लोगों को भीडभाड वाले स्थानों पर नहीं जाने तथा घर पर रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है। आमजन को सोषल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहियें, जिससे वो स्वमं को एवं दूसरों को भी संक्रमित होने से बचाया जा सकता है।

    चिकित्सा विभाग के अधिकारी व कार्मिक लगातार विदेश से आ रहे लोगों की स्क्रीनिंग कर रहे हैं। जिला कलेक्टर के के शर्मा ने बताया कि जिले में कुछ लोग विदेश से, या अन्य राज्यो से या कोरोना प्रभावित क्षेत्रो से आए हैं, आमजन इसकी सूचना नजदीकी स्वास्थय केन्द्र, एएनएम, आषा सहयोगिनी, आंगनवाडी कार्यकर्ता, बीट कांस्टेबल, पटवारी, ग्राम सेवक या नजदीकी राजकीय विधालय के सरकारी प्रिंसीपल, अध्यापक को सूचना दें या उनके बारे में जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को तुरंत जिला कन्ट्रोल रूम नम्बर 01432-244099 सूचित किया जाना चाहिए, जिससे स्वास्थ्य दल उनके घर जा कर स्क्रीनिंग, जांच कर उन्हें क्वॉरेंटाइन में रखा जा सके।

    राहत भरी खबर: 67 पेडिंग सेम्पल मिले नेगेटिव

    जिला कलेक्टर के के शर्मा ने बताया कि अब तक जिले मे अब तक 306 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये थें, जिनमें 18 व्यक्ति कोरोना पोजिटिव पाये गये है, और 221 सेंम्पल के परिणाम नेगेटिव आई है तथा 67 सेम्पल भेजे गये, जो सभी सेम्पल नेगटिव आ गए है, जिससे टोंक शहर को राहत मिली है।

    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक कुमार यादव ने बताया कि वर्तमान में टोंक जिले में कोविड-19 रोग के बचाव रोकथाम व नियंत्रण हेतु घर-घर सर्वे एवं स्क्रिनिंग की जा रही है। अब तक टोंक जिले के सघन सर्वे के लिये टोंक जिले में 948 टीमों का गठन किया गया है इन्होंने अब तक 3 लाख 58 हजार 849 घरों का सर्वे कर 17 लाख 75 हजार 589 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की। एतिहात के तौर पर इसमे कई घरों एवं व्यक्तियों का एक से अधिक बार सर्वे एवं स्क्रीनिंग की गई है। 5865 व्यक्तियों ने अपनी होम क्वारेन्टीन अवधि पूर्ण कर ली है, एवं वर्तमान में 19427 व्यक्ति होम क्वारेन्टीन मे है।

    डिप्टी सीएमएचओ डॉ महबूब खान ने बताया कि कोरोना वायरस का बचाव ही उपचार हैै। इसके बचाव के लिये बार-बार अपने हाथ साबुन और पानी से कम से कम 20 सेकण्ड तक धोते रहे या सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें। खांसते और छीकंते वक्त टिशु का इस्तेमाल करें। इस्तेमाल किए टिशु तुरंत ढक्कन दार डस्टबिन में फेंक दें और अपने हाथ धोएं। अगर आपके पास टिशू नहीं है तो अपने बाजू का इस्तेमाल करें। हाथ बिना धोए अपनी आंख नाक या मुंह को ना छुए। किसी भी संक्रमित व्यक्ति के नजदीक जाने से बचे।

    डॉ. खान ने बताया कि इंसान के शरीर में पहुंचने के बाद कोरोना वायरस उसके फेफड़ों में संक्रमण करता है। इस कारण सबसे पहले बुखार, उसके बाद सूखी खांसी आती है. बाद में सांस लेने में समस्या हो सकती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार वायरस के शरीर में पहुंचने और लक्षण दिखने के बीच 14 दिनों तक का समय हो सकता है।

  • कोरोना वायरस- सचिन पायलट की पहल व्हाट्सएप  पर बताएं समस्या होगा समाधान

    कोरोना वायरस- सचिन पायलट की पहल व्हाट्सएप पर बताएं समस्या होगा समाधान

    Jaipur News।  राजस्थान मे कोरोना का कोहराम और हा-हाकार को लेकर एक और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार भरकस जतन कर रही है वही दूसरी और उप मुख्यमंत्री तथा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट (Sachin pilot) ने एक अनूठी पहल करते हुए सगंठन के जरिए संभाग व जिला स्तर पर आमजन से अपील की है की वह कांग्रेस के हर जिलाध्यक्षो को मोबाइल पर व्हाट्सएप पर लाॅकडाउन के दौरान खाद्य सामग्री सहित बीमारी सबंधी अपनी परेशानी  बताएं आपकी  उस उचित परेशानी का समाधान होगा ।

    रोज लेते है फीडबैक

    सचिन पायलट रोजाना शाम को संभाग स्तर परसबनाए गए सगठन के पदाधिकारियो से तथा सभी कांग्रेस जिलाध्यक्षो से अपने-अपने संभाग और जिले का फीड बैक लेते है की प्रशासनिक स्तर पर  क्या तैयारी और कार्यवाही चल रही है । गरीबो , निराश्रितो को भोजन मिल रहा है या नही । अगर जहां समस्या हैसतो जिलाध्यक्ष प्रशासन से समन्वय बनाकर जरूरतमंदो की मदद करे

    सचिन पायलट ने सबसे अधिक दी सहायता

    सचिन पायलट ने कोरोना वायरस कोसलेकर सरकार द्वारा अपने-अपने विधायक कोष से 1 -1 लाख की सहायता राशि का सहयोग को कहा था लेकिन टोंक से विधायक पायलट ने टोंक मे अपने मद से 1.40 करोड की सहायता दी है जो राजस्थान मे किसी विधायक द्वारा दी जाने वाली सबसे अधिक राशि है

    सचिन पायलट की टोंक पर विशेष नजर

    टोंक मे जमातियो के कारण अचानक एक साथ 18 जनो के कोरोना पोजिटिव अने के बाद टोंक के विधायक सचिन पायलट टोक पर नजर लखे हुए है दो दिन पहले भी सचिन आचानक टोंक पहुंचे और जिला कलेक्टर व चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक लेकर फीडबैक लिया और आवश्यक दिशा निर्देश देकर गए और अब रोजाना कलेक्टर व चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से जानकारी ले रहे है ।
  • बगीची वाले हनुमान जी महाराज के मंदिर में 108 रामायण पाठ सम्पन्न

    बगीची वाले हनुमान जी महाराज के मंदिर में 108 रामायण पाठ सम्पन्न

    Alwar news । बगीची वाले हनुमान जी महाराज, अकबरपुर के मंदिर में कल 108 रामायण पाठ सम्पन्न हुए । मंदिर के मण्डल संयोजक राजकुमार गोयल ने बताया कि 108 दिन पूर्व से ही हनुमान जी महाराज के मंदिर में 108 अखंड रामायण पाठ प्रारम्भ थे जो हनुमान जयंती से दो दिवस पूर्व पूर्ण होने थे जो आज सुमंगल रूप से पूरे हुए है, इस बीच कोरोना वायरस की महामारी एवं लॉकडाउन के चलते 22 मार्च से ही मंदिर के पट बन्द कर दिए गए थे एवं सावधानीपूर्वक सोशल डिस्टनसिंग का ध्यान रखकर बचे रामायण के पाठ पढ़े जा रहे थे ।

    गोयल ने कहा कि 8 अप्रैल की हनुमान जयंती है जो हमेशा धूमधाम से मनाई जाती रही है परन्तु महामारी के कारण इस बार सभी भक्तो से हनुमान सेवा मण्डल यह अपील करता है कि सभी अपने अपने घरों में रहकर हनुमान जयंती मनाएं एवं बुधवार को हनुमान जयंती के अवसर पर हनुमान जी के घरों में भोग लगाएं, रामायण, सुन्दरकाण्ड, हनुमान चालीसा, रामधुन आदि का इच्छानुसार स्वयं परिवार सहित पाठ करें और सायंकाल में घरों में दीप जलाकर हनुमान जयंती मनाये तथा अपने आस- पास रह रहे निर्धन, मजबूर, असहाय लोगो की सहायता करते रहें ।

  • Tonk / सरावगी जैन समाज ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में दी 1लाख 22 हजार की राशि

    Tonk / सरावगी जैन समाज ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में दी 1लाख 22 हजार की राशि

    Tonk news (रोशन शर्मा)। सरावगी जैन समाज टोंक ने कोरोना वायरस वैश्विक महामारी की रोकथाम एवं आमजन को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए महावीर जयंती को एक लाख 22 हजार रुपये की राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में दी है।

    पुरानी टोंक सरावगी जैन समाज की तरफ से महावीर जयंती को मुख्यमंत्री सहायता कोष में 1लाख 22 हजार रुपये का चेक जिला कलक्टर के के शर्मा को सौंपा । जिस दौरान समाज के मंत्री शैलेंद्र चौधरी,कोषाध्यक्ष चेतन बिलासपुरिया ,महावीर पाटनी, प्रदीप सोनी, महावीर जैन आदि मौजूद थे।

  • Sed aliquet nibh arcu

    Sed aliquet nibh arcu

    Integer quis nisl at orci feugiat lobortis quis a odio. Etiam efficitur metus ultricies nisl lacinia malesuada. Mauris ante eros, convallis vitae eros ut, congue placerat ante. Etiam metus massa, volutpat sit amet sapien ut, condimentum ultricies dui. In mauris metus, semper eu consequat eget, porttitor sed dui. Nam eu hendrerit nibh. Mauris vulputate lectus at nisi elementum, sed fermentum erat malesuada. Integer a lectus vel felis semper sollicitudin eu in leo. Phasellus eget nisi nec tortor placerat ornare vitae in odio. Maecenas ultrices efficitur sagittis.

    Maecenas elit nisi, placerat a leo nec, ultricies tincidunt ante. Nullam et ante elit. Aenean ullamcorper egestas consectetur. Donec euismod quam quis sollicitudin accumsan. Curabitur feugiat orci enim, sagittis mattis nisi malesuada sed. Nullam ac lorem porta, semper urna vel, tempus sapien. Vestibulum iaculis id eros id interdum. Pellentesque laoreet varius lectus sit amet tempor. Curabitur suscipit massa eu nibh tincidunt, et vehicula magna mollis. Integer in augue euismod, feugiat libero at, fermentum leo. Donec pulvinar arcu placerat pretium condimentum.

    Vivamus nisl odio, semper at erat non, aliquet sollicitudin nisi. Curabitur nunc ligula, semper vel erat nec, ultrices ultricies dolor. Aliquam eleifend arcu in dui tincidunt pharetra. Sed nec mattis urna. Vestibulum sed leo tellus. Quisque finibus feugiat leo, eu lobortis arcu sodales aliquam. Suspendisse viverra accumsan lectus ut sodales. Nulla ac sodales nisl. Nunc malesuada quis nunc nec pretium. Mauris euismod tristique lorem vel rutrum. Sed vitae tortor et dolor tincidunt egestas.

    Boy writing on paper

    A heading

    Vestibulum luctus, dolor vel facilisis egestas, augue enim commodo lorem, vitae auctor nulla nulla ut tortor. Sed sapien massa, efficitur vel arcu at, convallis euismod sapien. Ut at augue vel nisi consequat porttitor. Aliquam vel vestibulum diam. Vestibulum ligula elit, volutpat in eleifend nec, viverra at nisi. Quisque auctor euismod tincidunt. Integer ornare rutrum sodales. Praesent accumsan lobortis enim, ut facilisis risus pulvinar sit amet. Suspendisse eget gravida nisl. Nullam ut risus ultrices, sodales metus sit amet, vestibulum metus. Aenean porta dolor ut ante hendrerit, eget commodo lectus lobortis. Suspendisse est dui, consectetur in laoreet ut, rutrum sit amet odio.

    Sed malesuada sodales dui. Nullam ultricies ac nibh sit amet aliquam. Nulla efficitur arcu felis, vitae ullamcorper sem lobortis in. Sed consequat orci in eros varius imperdiet. Vestibulum ante ipsum primis in faucibus orci luctus et ultrices posuere cubilia curae; Nam dictum feugiat rutrum. Mauris eu tempor felis. Praesent quis lectus a urna scelerisque pellentesque. Ut pellentesque ligula a lorem posuere volutpat. Praesent vitae enim elementum, malesuada metus in, pharetra turpis. Pellentesque ut mauris ut purus congue malesuada vitae ut quam. In pretium, ipsum non interdum sollicitudin, elit nunc porta massa, vitae venenatis metus nisl ut ligula. Sed aliquet nibh arcu, at convallis nisl fermentum id.

    Another heading

    Fusce tempor mattis rutrum. Suspendisse dignissim libero ex, vitae rhoncus enim bibendum at. Sed pulvinar, neque eget tincidunt scelerisque, libero nulla cursus est, sed dictum est magna sit amet urna. Sed blandit urna velit, non vestibulum lectus luctus id. Sed ut porta sapien, eu tincidunt massa. In semper, sem ac vehicula laoreet, ipsum tellus tincidunt arcu, nec mollis enim turpis nec sapien. Class aptent taciti sociosqu ad litora torquent per conubia nostra, per inceptos himenaeos. Phasellus vitae faucibus nibh, vitae aliquam risus. Praesent suscipit tincidunt dui eu rutrum. Curabitur dolor ligula, commodo vitae rutrum a, pharetra ac diam. Aenean orci massa, consequat sollicitudin accumsan eu, maximus dignissim massa. Pellentesque semper vulputate risus non maximus. Nullam eget velit in leo rutrum vehicula. Pellentesque sit amet pharetra urna, vel consectetur elit. Curabitur lorem magna, scelerisque a purus nec, elementum scelerisque velit.