Bhilwara / भीलवाड़ा ने कोरोनो से जीती जंग,26 पोजिटिव मे से केवल बचे 3 रोगी, देश का पहला शहर बना

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

 

Bhilwara news ।  कोरोना वायरस को लेकर भीलवाड़ा मे कोरोना वायरस का पहला केस पोजिटिव आनेषके बाद 17 दिन पहले शुरू की गई कार्य प्रणाली और चिकित्सको की टीम व जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट तथा एस पी हरेन्द्र महावर के नेतृत्व मे बनाए गए चक्रव्यूह को कोरोना भेद पाने मे असफल रहा और जो तीन चिकित्सक सहित 26 रोगी पोजिटिव आए थे उनमे से दो की मौत को छोडकर अन्य सभी 24 रोगियो मे केवल अब 3 पोजिटिव रोगी ही बचे है बाकी अन्य सभी 21 रोगी भीलवाड़ा की चिकित्सा टीम के उपचार और देखभाल से कोरोना मुक्त हो गए है । संभवतया कल 7 पोजिटिव रोगियो की तीसरी नेगेटिव रिपोर्ट आते ही कल शाम तक अस्पताल से छुट्टी कर दी जाएगी ।

आमजन ने भी निभाई जिम्मेदारी, देश का पहला शहर बना भीलवाड़ा

चिकित्सा विभाग की टीम व प्रशासन का आमजन के सहयोग ने भी कोरोना वायरस के भीलवाड़ा मे फैलने पर ब्रेक ही नही लगाया वरन जंग भी जीती । कोरोना वायरस से जंग जीतने वाला भीलवाड़ा राजस्थान का हि नही देश का पहला शहर बन गया है

पोजिटिव रोगियो मे केवल बागंड हास्पीटल की ही चली चेन

भीलवाड़ा मे 26 पोजिटिव रोगी जो सामने आए वह केवल बागंड हास्पीटल के तीन चिकित्सक , स्टाफ तथा बागंड के चिकित्सकों से इलाज कराया या संपर्क में आए शख्स ही थे । भीलवाड़ा मे कम्युनिस्ट स्प्रेड के रूप मे नही फैल सका कोरोना

भीलवाड़ा की वर्तमान स्थिति
कुल पोजिटिव-27
एम जी मे भर्ती पोजिटिव- 10

एम जी मे भर्ती पोजिटिव-(10 मे से 7 की दो बार की रिपोर्ट नेगेटिव आई है तीसरी जांच गई हुई है कल शाम तक रिपोर्ट आ जाऐगी) 7 जनो की रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो फिर पोजिटिव रोगी बचेंगे – 3

तीन बार नेगेटिव छुट्टी-11
जयपुर मे भर्ती- 4 ( सभी दो बार नेगेटिव)
कोरोना से मौत – 2

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम