Category: भीलवाड़ा

Bhilwara News In Hindi: Read Bhilwara Latest News Only On Dainik Reporters. Bhilwara News Today, Latest Bhilwara News, Bhilwara Breaking News & भीलवाडा समाचार.

  • भाविप आज़ाद शाखा ने निर्धन बच्चों को दिए ऊनी वस्त्र

    भाविप आज़ाद शाखा ने निर्धन बच्चों को दिए ऊनी वस्त्र

    भीलवाड़ा/ भारत विकास परिषद, शाखा चंद्रशेखर आजाद, भीलवाड़ा द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय, रूपपुरा में निर्धन विद्यार्थियों को स्वेटर जर्सी वितरण किया गया।

    कार्यक्रम प्रभारी आशीष जागेटिया ने बताया कि कड़ाके की ठंड को देखते हुए आज़ाद शाखा द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ऊनी स्वेटर का वितरण शुरू कर दिया गया है इसी क्रम में प्रथम कार्यक्रम राजकीय प्राथमिक विद्यालय रूपपुरा पर रखा गया। इस अवसर पर शाखा संस्कार प्रमुख किरण सेठी ने अपने विचार बच्चों के मध्य रखे उन्होंने अपने उदबोधन में सभी बच्चों को नियमित रूप से पढ़ाई करने के साथ ही खेलों की तरफ भी रुझान रखने हेतु प्रेरित किया इसी के साथ उन्होंने बच्चों को आगे चल कर राष्ट्र सेवा हेतु तैयार करने का आह्वान किया।


    शाखा सचिव दीपेश खंडेलवाल ने बताया की आगे भी इसी तरह का वितरण अन्य सरकारी विद्यालयों में किया जाएगा। शाला प्रधान मुकेश सेन ने भारत विकास परिषद, आज़ाद शाखा का आभार व्यक्त करते हुए कहा की विद्यालय में बहुत निर्धन विद्यार्थी होने से भविष्य में भी सहायता की आशा रखते हैं। आज के कार्यक्रम में प्रकाश जागेटिया एवं रामपाल सोमानी साथ ही गांव के सहायक सचिव लादू लाल गोवर्धन जी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा सुमन आदि उपस्थित थे।

  • भीलवाड़ा में सिपाही और दलाल रिश्वत लेते गिरफ्तार

    भीलवाड़ा में सिपाही और दलाल रिश्वत लेते गिरफ्तार

    भीलवाड़ा / भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने भीलवाड़ा में कार्रवाई करते हुए बिजोलिया थाने के सिपाही और उसके दलाल को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

    भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि भीलवाड़ा एसीबी की द्वितीय इकाई के अपर पुलिस अधीक्षक ब्रजराज सिंह चारण को शिकायत मिली थी ।

    बिजोलिया थाने का सिपाही मेघसिह जाटव पुत्र चुरामन निवासी भरतपुर उसके खिलाफ दर्ज परिवाद में कार्यवाही नहीं करने के एवज में ₹15000 की रिश्वत मांग रहा है शिकायत का सत्यापन कराए जाने के बाद शिकायत सही पाए जाने पर एसीबी के उप अधीक्षक शिव प्रकाश के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई करते हुए सिपाही मेक सिंह जाटव और दलाल जयंत पुत्र विजय कोली को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
    महानिदेशक सोनी ने बताया कि सिपाही के और दलाल के ठिकानों पर भी सर्च जारी है

  • भीलवाड़ा के संगीत कलाकारों की संस्था संगीत संस्थान की कार्यकारिणी गठित

    भीलवाड़ा के संगीत कलाकारों की संस्था संगीत संस्थान की कार्यकारिणी गठित

    भीलवाड़ा/ भीलवाड़ा जिले के संगीत कलाकारों की संस्था श्री संगीत संस्थान की बैठक संस्थान के अध्यक्ष चैनसुख जांगिड़ की अध्यक्षता में सांगानेर कॉलोनी में स्थित भैरुनाथ बैकुंठधाम मंदिर परिसर में आयोजित की गई। बैठक में संस्थान के अध्यक्ष चैनसुख जांगिड़ ने सर्वप्रथम स्वागत उद्बोधन दिया जिसमें बैठक में पधारे सभी सदस्यों का शब्दों के माध्यम से स्वागत अभिनंदन किया।

    तत्पश्चात श्री जांगिड़ ने संस्थान की कार्यकारिणी की घोषणा की जिसके अंतर्गत
    बद्री लाल गाडरी, रामस्वरूप वैष्णव, रणजीत सिंह नाथावत, देवी लाल मेघवंशी को संरक्षक, दिनेश अमरवासी, नारायण मेघवंशी,डॉ. दीपेश विष्नावत, गणेश गंधर्व को उपाध्यक्ष, अमरीश पंवार सचिव, मनीष सोनी कोषाध्यक्ष व गणेश सुराणा को संगठन मंत्री, प्रदीप मस्ताना को सह संगठन मंत्री, कैलाश चंद्र रूपायली को सांस्कृतिक मंत्री, कैलाश लाछुड़ा, धर्मराज मेजा, अर्जुन राणा, भैरू पुरी सोपुरा को सह सचिव व सूरज वैष्णव को प्रचार प्रसार मंत्री, नारायण शर्मा को मीडिया प्रभारी एवं विक्रम बामणिया, भेरू लाल गाडरी, श्याम लाल वैष्णव, सुखदेव खांपा, मुकेश माली व हिमांशु पारीक को कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया।

    बैठक में संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष जगदीश जागा ने संस्थान द्वारा हर महीने एक भव्य भजन संध्या रखने का प्रस्ताव रखा जिसका नव निर्वाचित सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने करतल ध्वनि से अभिनंदन करते हुए सर्व सम्मति से इस प्रस्ताव को पारित किया, साथ ही संस्थान द्वारा आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के लिए संस्थान के प्रत्येक कलाकार की सालभर में दो कार्यक्रमो में नि:शुल्क प्रस्तुतियां देने की जिम्मेदारी सुनिश्चित की गई।

    जनवरी महीने में संस्थान द्वारा जिले के सभी संगीत कलाकारों का नववर्ष स्नेह मिलन समारोह का विशाल आयोजन करने के विषय पर चर्चा की गई।साथ ही संस्थान के लिए जमीन लेने के बिन्दु पर भी विचार विमर्श किया गया।बैठक के अंत में संस्थान के नवनिर्वाचित सचिव अमरीश पंवार ने बैठक में पधारे सभी कलाकारों का आभार व्यक्त किया।

  • भीलवाड़ा यूआईटी को अध्यक्ष इसी माह,कौन होगा जानें,पढ़े ख़बर

    भीलवाड़ा यूआईटी को अध्यक्ष इसी माह,कौन होगा जानें,पढ़े ख़बर

    Bhilwara/ राजस्थान मे गहलोत सरकार के नये मंत्रीमंडल के पुनर्गठन के साथ ही जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच चल रही राजनीतिक वर्चस्व की जंग समाप्त हो गई और इसी के साथ अब राजनैतिक नियुक्तियों का दौर भी इसी सप्ताह तथा कांग्रेस सगंठन मे बदलाव व नियुक्तियां अगले माह के पहले सप्ताह मे होने की प्रबल सभावनाएं है ।।पिछले 3 साल से बिना राजनैतिक चैयरमेर के राजस्थान की सबसे धनाढ्य यूआईटी को भी इसी सप्ताह चैयरमेन मिल जाने की संभावनाएं है ।

    यूआईटी के चैयरमेन को लेकर भीलवाडा जिले मे कांग्रेस नेताओं मे तथा प्रदेश स्तर पर मंथन अंतिम चरण मे है । अब सवाल यह उठता है तथा भीलवाडा की जनता की निगाहै लगी है की इस कुर्सी की दौड मे कौन-कौन शामिल है तथा आखिर मजबूत दावेदार कौन है और किसके सिर बंधेगा यह सेहरा

    दौड़ में शामिल

    चेतन डिडवानियां, वदंना माथुर, मोनारामपाल शर्मा, ओम नराणीवाल, रामपाल शर्मा, अक्षय त्रिपाठी,कैलाश व्यास, अनिल डांगी,एडवोकेट हेमेन्द्र शर्मा(बोक्सी) राजेश चौधरी, याकूब मोहम्मद, महेन्द्र नाहर, उधोगपति बागंड परिवार से तथा मधु जाजू व मंजू पोखरणा । यूं तो सूची लंबी है सभी चैयरमेन बनना चाहते है लेकिन… ।

    कौन किस गुट से

    नराणीवाल , बागंड परिवार( मंत्री रामलाल जाट), मोनारामपाल शर्मा , पूर्व यूआईटी चैयरमेन रामपाल शर्मा, व एडवोकेट हेमेन्द्र( विस अध्यक्ष डाॅ. सी पी जोशी), राजेश चौधरी व अनिल डांगी( धीरज गुर्जर), महेन्द्र नाहर( वैभव गहलोत), मधु जाजू व मंजू पोखरण( शांतिलाल धारीवाल) ,पूर्व यूआईटी चैयरमेन अक्षय त्रिपाठी ( मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निकट सखा) याकूब मोहम्मद व पूर्व यूआईटी चैयरमेन कैलाश व्यास तथा वदंना माथुर और चेतन डिडवानियां गुट विशेष नही ।

    कांग्रेस की नीति व गणित क्या कहती

    कांग्रेस आलाकमान की नीति व निर्देश की जिसने भी हाल ही 2018 ( पिछले 5 सालो) मे कोई भी चुनाव लडा है चाहे व हारा हो या जीता हो को राजनैतिक नियुक्ति नही दी जाएगी । राजनैतिक नियुक्ति केवल उसी को मिलेगी जिसने कोई चुनाव नही लडा और लगातार सगंठन व पार्टी के लिए कार्य किया हो ।।ऐसी स्थिति मे नराणीवाल, रामपाल शर्मा अनिल डांगी , मंजू पोखरणा तो दौड से बाहर हो गए । अब जो शेष बचते है उनमे से ऐसा व्यक्तित्व जिस पर जिले के सभी शीर्ष कांग्रेस नेता और प्रदेश नेतृत्व एकमत हो तथा निर्विवादित हो और कोई गुटबाजी मे नही हो सभी गुट को सर्व मान्य हो ऐसे नाम पूर्व युआईटी चैयरमेन अक्षय त्रिपाठी , भूमि विकास बैंक के पूर्व चैयरमेन चेतन डिडवानियां, वंदना माथुर( पूर्व मुख्यमंत्री शिवचरण माथुर की पुत्री) दौड मे शीर्ष स्थान पर है ।राजनीति में यह वक्त पर क्या कुछ हो जाए कहा नहीं जा सकता राजनीति का नामी अनिश्चितता ओं का दौर है इसलिए….

  • पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के भीलवाड़ा आगमन को लेकर भाजपा नेताओं और सभापति ने लिया तैयारियों का जायजा

    पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के भीलवाड़ा आगमन को लेकर भाजपा नेताओं और सभापति ने लिया तैयारियों का जायजा

    भीलवाड़ा / राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की 25 नवम्बर गुरुवार को भीलवाड़ा यात्रा को लेकर भाजपा ने तैयारियां तेज कर दी है। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के भीलवाड़ा आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा भव्य स्वागत की तैयारी की गई है।

    इन तैयारियों का मंगलवार को छबड़ा विधायक एवं पूर्व मंत्री प्रतापसिंह सिंघवी, पूर्व मंत्री राजपाल सिंह, पूर्व राजसिको चेयरमैन मेघराज लोहिया, भीलवाड़ा विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी, नगर परिषद सभापति राकेश पाठक, पूर्व जिलाध्यक्ष दामोदर अग्रवाल, पूर्व जिला प्रमुख शक्तिसिंह हाड़ा, एडवोकेट उम्मेदसिंह राठौड़, भाजपा जिला मंत्री नंदलाल गुर्जर, पार्षद ओम पाराशर साईराम आदि ने जायजा लिया। इस दौरान भीमगंज खेल मैदान मोदी ग्राउंड से लेकर सर्किट हाउस तक की व्यवस्थाएं देखी एवं रास्ते में जगह-जगह पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के भव्य स्वागत के लिए स्थान तय किए गए।

    सभापति पाठक ने कहा की शहरवासियों के साथ भाजपा पार्षद भी पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के स्वागत के लेकर उत्साहित है। लंबे समय बाद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के भीलवाड़ा आगमन को लेकर कार्यकर्ताओ में उत्साह दिख रहा है और भव्य स्वागत की तैयारियों में जुटे हुए है।

  • बिल बकाया तो कटेगा बिजली कनेक्शन, अभियान 26 से

    बिल बकाया तो कटेगा बिजली कनेक्शन, अभियान 26 से

    भीलवाड़ा/ अजमेर विद्युत वितरण निगम जिन उपभोक्ताओं के बिजली के बिल बकाया हैं उनका अब विद्युत कनेक्शन काटते हुए वसूली करेगा ।

    अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड सूत्रों के अनुसार निगम ने वक्ताओं में 1399 करोड़ रुपए की बकाया वसूली करने के लिए 26 नवंबर से विशेष अभियान चलाने की तैयारी कर ली है इस अभियान में निगम के सभी अफसरों को वसूली की जिम्मेदारी है और बकाया जमा नही होने पर हर स्तर का अफसर को बिजली कनेक्शन के दिशा-निर्देश दिए है ।

  • भीलवाड़ा में चैक अनादर के मामले में कपडा व्यापारी को 1 वर्ष की सजा,2.50 लाख का जुर्माना

    भीलवाड़ा में चैक अनादर के मामले में कपडा व्यापारी को 1 वर्ष की सजा,2.50 लाख का जुर्माना

    भीलवाड़ा/ विशिष्ठ न्यायिक मजिस्ट्रेट, एन. आईं. एक्ट प्रकरण संख्या-2 भीलवाड़ा ने आज दी अपने एक महत्वपूर्ण फैसले में चेक अनावरण के मामले में एक कपड़ा व्यापारी को 1 साल की सजा और अर्थदंड से दंडित किया ।

    फरियादी के एडवोकेट रमेश शर्मा ने बताया की मैसर्स जय बजरंग सुल्ज़ के प्रोपराइटर बुद्धराम मंडावरिया की मैसर्स कामधेनु टेक्स फेब प्राइवेट लिमिटेड के जिम्मे बकाया राशि 153150 रुपये में से मैसर्स कामधेनु टेक्स फेब प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर केदारमल राठी द्वारा 136646/- रुपये के भुगतान बाबत जारी चैक उसके बैंक खाते से बिना भुगतान अनादरित कर लौटा दिए जाने पर व बावजूद नोटिस रकम आरोपी केदारमल राठी द्वारा बुद्धराम को भुगतान नही किये जाने पर व्यापारी बुद्धराम ने सक्षम न्यायालय में धारा 138 एन. आईं. एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया ।

    बुद्धराम के अधिवक्ता रमेशचंद शर्मा के तर्कों से सहमत होते हुए विशिष्ठ न्यायिक मजिस्ट्रेट, एन. आईं. एक्ट प्रकरण संख्या-2 भीलवाड़ा ने आज फैसला देते हुए दण्डादेश पारित कर अभियुक्त केदारमल राठी को अपराध धारा 138/141 एन. आई. एक्ट के तहत दोषी मानते हुए 1 वर्ष के साधारण कारावास की सजा व 250000/- रुपये जुर्माना/क्षतिपूर्ति से दंडित किया है।

  • विधायक जाट की गहलोत मंत्रिमंडल में एक दशक बाद फिर वापसी,यह मिल सकता मंत्रालय, भीलवाड़ा को मिला प्रतिनिधित्व

    विधायक जाट की गहलोत मंत्रिमंडल में एक दशक बाद फिर वापसी,यह मिल सकता मंत्रालय, भीलवाड़ा को मिला प्रतिनिधित्व

    भीलवाड़ा / मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मंत्रिमंडल के पुनर्गठन में सिपाही की नौकरी छोड़ राजनीति की शुरुआत करने वाले किसान नेता विधायक रामलाल जाट एक दशक बात अर्थात 10 साल बाद फिर गहलोत मंत्रिमंडल में पदोन्नति के साथ कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिला है और इसी के साथ ही भीलवाड़ा को भी एक दशक बाद गहलोत मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व मिला है विधायक जाट के अब मंत्री बनने से भीलवाड़ा और मेवाड़ के विकास की संभावनाएं प्रबल नजर आती है ।

    रामलाल जाट

    भीलवाड़ा जिले के मांडल विधानसभा सीट से दूसरी बार विधायक बने रामलाल जाट अब गहलोत की नई टीम में तीसरे नंबर के कैबिनेट मंत्री बन गए हैं ।

    विधायक रामलाल जाट सन 2008 में बनेड़ा विधानसभा क्षेत्र परिसीमन में समाप्त हो जाने के बाद जाट ने मांडल विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा और उन्हें जीत हासिल हुई । इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ-साथ विधायक जाट प्रदेश के कद्दावर नेता और पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी के भी काफी निकटतम थे और डाॅ जोशी से निकटता उनकी 2009 में भीलवाड़ा लोकसभा चुनाव के दौरान ज्यादा बढ़ गई और इस निकटता और डॉक्टर जोशी के चुनाव जीतने के बाद विधायक जाट को 2009 मैं मुख्यमंत्री गहलोत ने अपने मंत्रिमंडल में खनिज एवं वन राज्यमंत्री का स्वतंत्र प्रभार देते हुए कमान सौंपी थी और वह इस पद को बखूबी निभा रहे थे । लेकिन अचानक घटे एक घटनाक्रम में भीलवाड़ा डेयरी चेयरमैन और उनके रिश्तेदार रतन लाल चौधरी की पत्नी पारस देवी के आत्महत्या मामले में विवाद बढ़ने पर सरकार की किरकिरी होने से जाट को 13 नवंबर 2011 को अपना मंत्री पद छोड़ना पड़ा था।

    विधायक जाट की अब एक बार फिर से 10 साल बाद गहलोत के कैबिनेट में पदोन्नति होकर कैबिनेट मंत्री के रूप में वापसी हुई है । जाट के कैबिनेट मंत्री बनने से मेवाड़ क्षेत्र में जाट समुदाय का वोट बैंक को आने वाले विधानसभा चुनाव में अपने पक्ष में करने का मजबूत मौका मिलेगा इसी को ध्यान में प्रगति हुए जाट को मंत्रिमंडल में कैबिनेट का दर्जा देखकर मंत्री पद नवाजा गया है ।

    सिपाही से राजनीति।का सफर

    विधायक व कैबिनेट मंत्री रामलाल जाट राजनीति में आने से पूर्व राजस्थान पुलिस सेवा में सिपाही के पद पर नियुक्त थे और भीलवाड़ा जिले के पुलिया कला थाना में एक घटनाक्रम में हुए गोलीकांड के बाद नौकरी जाने के बाद जाट ने राजनीति में भाग्य आजमाया और वह डेयरी दूध उत्पादक सहकारी संघ से जुड़कर भीलवाड़ा डेयरी के चेयरमैन बने और यहीं से उनका राजनीतिक सफर शुरू हुआ । उसके बाद मैंने पीछे मुड़ कर कभी नहीं देखा डेयरी चेयरमैन बनने के बाद जाट अजमेर डेयरी के चेयरमैन रामचंद्र चौधरी के संपर्क में आए और उसके बाद 1998 में राजस्थान के कद्दावर नेता परसराम मदेरणा तथा उस समय के तत्कालीन भीलवाड़ा के सांसद रामपाल उपाध्याय के संपर्क और निकटता के चलते बनेडा विधानसभा सीट से कांग्रेस का चुनाव लड़ा और जीत हासिल की फिर 2003 में भी इसी बनेडा विधानसभा क्षेत्र से दुबारा विधायक चुने गए।

    साधारण किसान परिवार मे …

    कैबिनेट मंत्री जाट का जन्म भीलवाड़ा जिले की पूरा पंचायत समिति के अंताली ग्राम पंचायत एक छोटे से गांव प्रतापपुरा मैं एक साधारण व किसान परिवार मे हुआ । मंत्री जाट शुरू से ही किसानों के प्रति काफी चिंतित रहे हैं।

    जाट को मिल सकता है यह मंत्रालय

    कैबिनेट मंत्री रामलाल जाट को उनकी कार्यशैली और मजबूत पकड़ तथा किसानों के प्रति प्रेम और रुचि को देखते हुए कृषि मंत्रालय का प्रभार मिल सकता है ऐसी अटकलें राजनीतिक गलियारे में हैं ।

  • पूर्व सीएम वसुंधरा राजे राजस्थान में फिर सक्रिय, शक्ति प्रदर्शन यात्रा 23 मे मेवाड संभाग से

    पूर्व सीएम वसुंधरा राजे राजस्थान में फिर सक्रिय, शक्ति प्रदर्शन यात्रा 23 मे मेवाड संभाग से

    Bhilwara news/ अंकित पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की ताकतवर नेता वसुंधरा राजे एक बार फिर राजस्थान की राजनीति में 3 साल के लंबे अंतराल के बाद पूर्ण रूप से सक्रिय होने और राजस्थान में अपना वर्चस्व शक्ति प्रदर्शन दिखाने के लिए कि राजस्थान की जनता आज भी उनके साथ है और उनके बिना राजस्थान में 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता हासिल होना मुश्किल है इसी शक्ति प्रदर्शन को लेकर वसुंधरा राजे आगामी 23 नवंबर से अपनी यात्रा शुरू करने वाली है और इसका आगाज मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्ण धाम सांवरिया सेठ की नगरी से होगा ।

    पूर्व सीएम राजे संभावित कार्यक्रम के मुताबिक अपनी मेवाड़ यात्रा का आगाज सांवरियाजी के दर्शन के साथ 23 नवंबर को करेंगी। राजे की इस मेवाड़ यात्रा की रूपरेखा पूर्व मंत्री यूनुस खान और राजपाल सिंह शेखावत के नेतृत्व में तैयार की जा रही है। सावंलियाजी से लसाड़िया जाएंगी, जहां धरियावद के दिवंगत विधायक गौतम मीणा के घर संवेदना व्यक्त करेंगी। अरथूना में जीतमल खांट और बांसवाड़ा में पूर्व मंत्री भवानी जोशी के घर भी जाएंगी। फिर बासंवाडा स्थित त्रिपुरा सुंदरी दर्शन के बाद रात्रि विश्राम बांसवाड़ा में होगा।

    राजे 24 नवंबर को झाड़ोल के गांव ब्राह्मणों का खेरवाड़ा जाएंगी, जहां मावली विधायक धर्मनारायण जोशी के घर पहुंचेंगी और उनके परिवार में हुए निधन पर संवेदनाएं व्यक्त करेंगी। उदयपुर शहर आकर राजसमंद की दिवंगत विधायक किरण माहेश्वरी के घर जाएंगी और संवेदनाएं व्यक्त करेंगी।
    24 नवंबर को उदयपुर से राजे एकलिंगजी के दर्शन कर नाथद्वारा श्रीनाथजी के दर्शन करने के भी जाएंगी।

    25 नवम्बर को जहाजपुर व बेगूं में कार्यक्रम होगा, जहां आचार्य महाश्रमण के दर्शन करेंगी। पूर्व मंत्री यूनुस खान के अनुसार मेवाड़ यात्रा का निर्धारण गुरुवार को पूर्व सीएम राजे गुरुवार को काठमांडू से लौटने के बाद करेंगी।
    उनकी यात्रा का अधिकृत कार्यक्रम राजे के काठमांडू से आने के बाद जारी होगा ।

    लेकिन संभावित कार्यक्रम का रोडमैप तैयार किया जा चुके । पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की मेवाड़ यात्रा की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।

    इसे भाजपा का आगामी विधानसभा चुनाव-2023 का शंखनाद माना जा रहा है । विदित है की पहले पूर्व सीएम राजे विधानसभा चुनाव-2018 का शंखनाद मेवाड़ से सुराज गौरव यात्रा निकालकर कर चुकी हैं

  • भाजपा का दो दिवसीय चिंतन शिविर कल से भीलवाड़ा में

    भाजपा का दो दिवसीय चिंतन शिविर कल से भीलवाड़ा में

    भीलवाड़ा / भाजपा का दो दिवसीय चिंतन शिविर 16 एवं 17 नवंबर को माधव गो विज्ञान अनुसंधान नौगांव भीलवाड़ा में आयोजित होगा।

    इस बैठक में पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष  ओम भड़ाना भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली के सानिध्य में चिंतन शिविर आयोजित होगा।

    इस चिंतन शिविर में भाजपा संगठन वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा होगी साथ ही मोदी सरकार एवं भाजपा शासन में जन कल्याणकारी योजनाएं और उपलब्धियों पर आमजन का प्रभाव पर चर्चा होगी साथ ही भाजपा संगठन सर्व स्पर्शी सर्वव्यापी स्थाई जनाधार भाजपा पार्टी का हो इस पर भी चर्चा होगी।

    भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया कि 16 नवंबर को चिंतन शिविर का उद्घाटन दोपहर 4:00 बजे होगा और 17 नवंबर को चिंतन शिविर का समापन होगा इस चिंतन शिविर में।

    प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, मोर्चो के प्रदेश पदाधिकारी, संभाग प्रभारी, प्रकोष्ठों के प्रदेश संयोजक व सह-संयोजक, जिला प्रभारी,  जिलाध्यक्ष, पूर्व जिलाध्यक्ष ,जिला उपाध्यक्ष, जिला महामंत्री, वर्तमान व पूर्व सांसद, वर्तमान व पूर्व विधायक, जिला प्रमुख, विभागों के प्रदेश संयोजक व सह-संयोजक . मोर्चा के जिलाध्यक्ष, नगर परिषद सभापति नगरपालिका अध्यक्ष, पंचायत समिति प्रधान इस चिंतन बैठक में उपस्थित रहेंगे।

  • चिर॔जीवी योजना में अब निजी अस्पतालों में भी इलाज फ्री – मुख्यमंत्री गहलोत

    चिर॔जीवी योजना में अब निजी अस्पतालों में भी इलाज फ्री – मुख्यमंत्री गहलोत

    भीलवाड़ा,/ प्रदेश के मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत सोमवार को भीलवाड़ा जिले के चांखेड़ ग्राम पंचायत का दौरा किया जहां उन्होंने प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर का अवलोकन कर सभास्थल पर आमजन को संबोधित किया ।

    इस अवसर पर प्रदेश के शिक्षा मंत्री  गोविंद सिंह डोटासरा व विधानसभा अध्यक्ष  सीपी जोशी भी साथ मौजूद रहे ।

    2 स्कूलों को क्रमोन्नत करने की घोषणा की

    गहलोत ने जनप्रतिनिधि व आमजन की मांग पर जिले के गोपालपुरा व भगवानपुरा ग्राम की राजकीय विद्यालयों को तत्काल प्रभाव से क्रमोन्नत करने के निर्देश दिए ।

    उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बेहतर व अंग्रेजी शिक्षा हेतु प्रदेश व भीलवाड़ा जिले में मॉडल विद्यालय खोले जा रहे है ।

    प्रदेश  की जनता के निजी अस्पतालों में निशुल्क इलाज हेतु चिरंजीवी योजना की शुरू

    मुख्यमंत्री श्री गहलोत अपने संबोधन के दौरान कहा कि प्रदेश की जनता को सरकारी अस्पतालों के साथ ही निजी अस्पतालों में भी निःशुल्क इलाज करवाने हेतु चिरंजीवी योजना शुरू की गई जिससे कि प्रत्येक परिवार को 5 लाख तक का निःशुल्क इलाज मिल रहा है एवं इस हेतु राज्य सरकार ने 3 हजार 500 करोड़ रूपये का खर्च वहन किया ।

    प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर का किया अवलोकन

    मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर का अवलोकन भी किया जहां उन्होंने 22 विभागों के कार्यों की प्रगति व लाभान्वितो की जानकारी ली ।

    अभियान में बेहतर कार्य करने पर जिला कलक्टर ,जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की सराहना की

    मुख्यमंत्री  गहलोत ने 2 अक्टूबर से जारी प्रशासन गांवांे के संग और प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 22 विभागों के बेहतर व उत्कृष्ट कार्य किए जाने पर जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद एम. नकाते,    जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधिगण की सराहना की ।

    उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का ऐसे अभियान चलाने का मुख्य उद्देश्य आमजन को ज्यादा से ज्यादा राहत देना है ।

    गहलोत ने चांखेड़ पंचायत के मूल निवासी व पूर्व विधायक  बिहारी लाल जी को याद करते हुए कहा कि इस ग्राम पंचायत में मुझे दूसरी बार आने का अवसर मिला है ।

    आचार्य श्री महाश्रमण जी के किए दर्शन

    तत्पश्चात मुख्यमंत्री  गहलोत ने भीलवाड़ा के तेरापंथ नगर पहुंचकर आचार्य श्री महाश्रमण जी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया एवं उनके प्रवचन भी सुने।

    आचार्य श्री ने  गहलोत को अहिंसा यात्रा के संकल्प को व चातुर्मास पश्चात जयपुर आगमन के बारे में बताया। इस अवसर पर चातुर्मास प्रवास व्यवस्था समिति द्वारा मुख्यमंत्री श्री गहलोत का स्वागत अभिनंदन किया गया।

    इससे पूर्व प्रदेश के शिक्षा मंत्री  गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री व राज्य सरकार हर वर्ग के लिए संवेदनशील है एवं मुख्यमंत्री श्री गहलोत के निर्देशन में सरकार ने किसानों के कर्ज माफ किए गए तथा कोरोना महामारी में बेहतर प्रबंधन किया गया ।

    उन्होंने इस अवसर पर भीलवाड़ा मॉडल को भी याद किया एवं अधिकारियों को 22 विभागों की राज्य सरकार द्वारा जारी कल्याणकारी योजनाओं से प्रत्येक गांव ढाणी तक पात्रता रखने वाले आमजन को ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित करने को कहा ।

    विधानसभा अध्यक्ष श्री सीपी जोशी ने समस्त अधिकारियों को तेज गति से कार्य करने को कहा जिससे कि  ग्रामीणों की ज्यादा से ज्यादा समस्याओं का समाधान किया जा सके ।

    जोशी ने कोरोना महामारी से बेहतर मुकाबला करने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत व राज्य सरकार की सराहना की।

    मांडल विधायक  रामलाल जाट ने प्रदेश के मुख्यमंत्री  गहलोत, शिक्षा मंत्री  गोविंद सिंह डोटासरा व विधानसभा अध्यक्ष  सी पी जोशी के चाखेड़ ग्राम पंचायत आने पर स्वागत भाषण देते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री  गहलोत, राज्य सरकार, किसानों एवं प्रत्येक वर्ग के लिए संवेदनशील है एवं जिले ही नहीं अपितु संपूर्ण प्रदेश में आमजन से जुड़ी राज्य सरकार की विभिन्न योजनाएं से जिले की जनता लाभान्वित हो रही  है ।

    अधिकारियों व वरिष्ठ जनप्रतिनिधि गणों ने हेलीपैड पर बुके देकर किया स्वागत

    चाखेड़ ग्राम पंचायत हेलीपैड पर  गहलोत का संभागीय आयुक्त डॉ वीणा प्रधान, आई.जी.  एस. सेंगाथिर, जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम. नकाते , जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू, मांडल विधायक  रामलाल जाट, सहाड़ा विधायक श्रीमती गायत्री देवी त्रिवेदी,, अधिकारियों व जनप्रतिनिधिगणों ने बुके देकर स्वागत किया ।

    कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) राजेश गोयल, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) एनके राजौरा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  चंचल मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह जोधा, उपखण्ड अधिकारीगण, बीडीओ, तहसीलदार व जिले के समस्त विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण, वरिष्ठ जनप्रतिनिधिगण एवं जिले के आमजन मौजूद रहे।

  • विफल रही वार्ता, पांच लाख मुआवजा पर अड़े

    विफल रही वार्ता, पांच लाख मुआवजा पर अड़े

    जहाजपुर (आज़ाद नेब)) ट्रैक्टर से हुई बाइक सवार की मौत के मामले को लेकर उपखंड कार्यालय पर चल रहे धरने प्रदर्शन जारी है। धरना प्रदर्शन मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों से उच्च अधिकारियों ने थाना परिसर में वार्ता की। तकरीबन एक घंटे चली वार्ता विफल रही।

     

    वार्ता के दौरान एडीएम सिटी नंद किशोर राजौरा, एएसपी चंचल मिश्रा, उपखण्ड अधिकारी दामोदर सिंह, डीएसपी महावीर प्रसाद शर्मा, तहसीलदार इंद्रजीत सिंह, थानाधिकारी राजकुमार नायक से थाना परिसर मे वार्ता करने के लिए प्रतिनिधि मंडल गया।

    जिसमे विधायक गोपीचंद मीणा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामकुंवार मीणा, वाइस चेयरमैन राजीव कांटिया, सरपंच वेदप्रकाश खटीक, पूर्व चेयरमैन गेगराम मीणा, मीणा समाज अध्यक्ष लादू लाल मीणा, किशन मीणा, दिनेश पत्रिया, खेमराज मीणा, अमित गुर्जर बैठक में मौजूद थे।

  • राजस्थान में सड़क पर खड़े बारातियों पर टेलर चढ़ा 5 की मौत चार गंभीर

    राजस्थान में सड़क पर खड़े बारातियों पर टेलर चढ़ा 5 की मौत चार गंभीर

     

    भीलवाडा/ भीलवाड़ा और टोंक जिले की सीमा पर स्थित हनुमान नगर थाना क्षेत्र में कुराडिया टोल नाके के निकट आज शाम को एक शादी समारोह में जा रहे बारात कि बस रुकी और कुछ बाराती सड़क पर खड़े थे तभी असंतुलित तेज गति से आया एक ट्रेलर सड़क पर खड़े बारातियों पर चढ़ गया ।

    इस हादसे में 5 बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 4 से अधिक बाराती गंभीर रूप से घायल है इस घटना के बाद मौके पर आकर मच गया लाशें ऐसी हो गई है कि उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो गया खबर लिखे जाने तक पुलिस और आला अधिकारी मौके पर थे विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा नहीं मिल पाई।

  • कल से मागंलिक कार्य व शादियां फिर से शुरू, रहेगी धूम, कब-कब है शादियों का मुहूर्त

    कल से मागंलिक कार्य व शादियां फिर से शुरू, रहेगी धूम, कब-कब है शादियों का मुहूर्त

    Bhilwara News/ पिछले 4 माह से बंद पड़े मांगलिक कार्यक्रम शादी समारोह कल से एक बार फिर से शुरू हो जाएंगे और शादियों की धूम रहेगी आज देव उठनी ग्यारस लता छोटी दीपावली मनाई जा रही है आज भगवान 4 माह के चयन के बाद उठेंगे और इसी के साथ ही कल से सभी मांगलिक कार्यक्रम किए जा सकते हैं इस माह में कब कब शादी है पढ़ें ।

    त्योहारी सीजन खत्म होने के बाद अब शादी-विवाह व अन्य शुभ कार्य शुरू होंगे। इस बार देवउठानी एकादशी 14 नवंबर को है। इसके बाद शुभ कार्य शुरू जो जाएंगे। इस दिन चार माह के बाद भगवान को जगाया जायेगा। भगवान को संध्या काल में वैदिक मंत्रों के द्वारा शंख बजाकर उठाने की परंपरा है।

    ज्योतिष नगरी कारोई के ज्योतिष पंडित डाॅ. गोपाल उपाध्याय ने बताया कि कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को देवउत्थान एकादशी मनाया जाता है। इसे देव प्रबोधिनी या देव उठावनी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। सभी एकादशियों के व्रत में देवोत्थान एकादशी का विशेष महत्व है।

    मान्यता है कि चातुर्मास में भगवान विष्णु योग निद्रा में चले जाते हैं। जिनका शयन काल देवउठानी एकादशी के दिन समाप्त होता है। देवउठानी एकादशी पर माता तुलसी और भगवान शालिग्राम के विवाह का विधान है। इसके बाद से चतुर्मास से रुके हुए विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन आदि के मांगलिक कार्यक्रमों की शुरुआत हो जाती है। प्राचीन परम्परा के अनुसार भगवान को संध्याकालीन वैदिक मंत्र के द्वारा कब्जा कर उठाने की परंपरा है । आज देवउठनी एकादशी को छोटी दीपावली के रूप में भी मनाया जाता है

     

    ज्योतिष डाॅ. उपाध्याय ने बताया की इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा होगी। उन्हें विभिन्न मौसमी फलों का भोग लगाया जायेगा। इस दिन तुलसी विवाह संपन्न कराया जाता है। कई लोग अपने-अपने घरों में भगवान शालिग्राम की पूजा कराते हैं और तुलसी के पौधे के पास गन्ना खड़ा किया जाता है। वहां अनाज में चावल, धान, जौ आदि भरा जाता है। मान्यता है ऐसा करने से घरों में अनाज की कमी नहीं होती है।

    21 से शादी-विवाह शुरू

    मिथिला पांचांग के अनुसार, शादी-विवाह का शुभ दिन 21 नवंबर से शुरू हो रहा है। शादी-विवाह का शुभ मुहूर्त 21 नवंबर से शुरू होगा। इस माह 22 व 29 नवंबर और दिसंबर में एक, दो, पांच, छह, आठ, नौ, 13 दिसंबर तक विवाह का शुभ मुहूर्त है। जबकि बनारसी पांचांग से 20 नवंबर, 22, 26 व 29 नवंबर, दिसंबर में एक, दो, पांच, सात, 12, 13 को विवाह का शुभ मुहूर्त है।

  • मुख्यमंत्री गहलोत कल भीलवाडा और नाथद्वारा में

    मुख्यमंत्री गहलोत कल भीलवाडा और नाथद्वारा में

    जयपुर/ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा और भगवान श्री कृष्ण की नगरी श्री नाथद्वारा में रहेंगे।

    मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव गौरव बजाज ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री 9:30 बजे जयपुर से रवाना होकर 11:30 बजे नाथद्वारा पहुंचेंगे और भगवान श्रीनाथजी के दर्शन कर 11:30 बजे नाथद्वारा से प्रस्थान कर 11:45 बजे गुडला पहुंचेंगे जहां वे श्रीमती बदाम बाई उदल लाल जैन राजकीय माध्यमिक विद्यालय नव निर्मित भवन का उद्घाटन करेंगे और 1:00 बजे गुडला से प्रस्थान कर 1:30 का चाखेड मांडल भीलवाड़ा में पहुंचेंगे जहां प्रशासन गांव के संग शिविर का अवलोकन करेंगे और 2:30 बजे चाखेड से प्रस्थान कर 2:45 बजे भीलवाड़ा पहुंचेंगे जहां आचार्य श्री महाश्रमण जी से भेंट कर आशीर्वाद लेंगे और फिर 5:00 बजे भीलवाड़ा से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

    मुख्यमंत्री अशोक गहलोत यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है संभवत या मुख्यमंत्री गहलोत 3:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक जिला अधिकारियों की बैठक ले सकते हैं और मीडिया से भी रूबरू हो सकते हैं