भाजपा का दो दिवसीय चिंतन शिविर कल से भीलवाड़ा में

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

भीलवाड़ा / भाजपा का दो दिवसीय चिंतन शिविर 16 एवं 17 नवंबर को माधव गो विज्ञान अनुसंधान नौगांव भीलवाड़ा में आयोजित होगा।

इस बैठक में पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष  ओम भड़ाना भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली के सानिध्य में चिंतन शिविर आयोजित होगा।

इस चिंतन शिविर में भाजपा संगठन वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा होगी साथ ही मोदी सरकार एवं भाजपा शासन में जन कल्याणकारी योजनाएं और उपलब्धियों पर आमजन का प्रभाव पर चर्चा होगी साथ ही भाजपा संगठन सर्व स्पर्शी सर्वव्यापी स्थाई जनाधार भाजपा पार्टी का हो इस पर भी चर्चा होगी।

भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया कि 16 नवंबर को चिंतन शिविर का उद्घाटन दोपहर 4:00 बजे होगा और 17 नवंबर को चिंतन शिविर का समापन होगा इस चिंतन शिविर में।

प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, मोर्चो के प्रदेश पदाधिकारी, संभाग प्रभारी, प्रकोष्ठों के प्रदेश संयोजक व सह-संयोजक, जिला प्रभारी,  जिलाध्यक्ष, पूर्व जिलाध्यक्ष ,जिला उपाध्यक्ष, जिला महामंत्री, वर्तमान व पूर्व सांसद, वर्तमान व पूर्व विधायक, जिला प्रमुख, विभागों के प्रदेश संयोजक व सह-संयोजक . मोर्चा के जिलाध्यक्ष, नगर परिषद सभापति नगरपालिका अध्यक्ष, पंचायत समिति प्रधान इस चिंतन बैठक में उपस्थित रहेंगे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम