भीलवाड़ा यूआईटी को अध्यक्ष इसी माह,कौन होगा जानें,पढ़े ख़बर

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Bhilwara/ राजस्थान मे गहलोत सरकार के नये मंत्रीमंडल के पुनर्गठन के साथ ही जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच चल रही राजनीतिक वर्चस्व की जंग समाप्त हो गई और इसी के साथ अब राजनैतिक नियुक्तियों का दौर भी इसी सप्ताह तथा कांग्रेस सगंठन मे बदलाव व नियुक्तियां अगले माह के पहले सप्ताह मे होने की प्रबल सभावनाएं है ।।पिछले 3 साल से बिना राजनैतिक चैयरमेर के राजस्थान की सबसे धनाढ्य यूआईटी को भी इसी सप्ताह चैयरमेन मिल जाने की संभावनाएं है ।

यूआईटी के चैयरमेन को लेकर भीलवाडा जिले मे कांग्रेस नेताओं मे तथा प्रदेश स्तर पर मंथन अंतिम चरण मे है । अब सवाल यह उठता है तथा भीलवाडा की जनता की निगाहै लगी है की इस कुर्सी की दौड मे कौन-कौन शामिल है तथा आखिर मजबूत दावेदार कौन है और किसके सिर बंधेगा यह सेहरा

दौड़ में शामिल

चेतन डिडवानियां, वदंना माथुर, मोनारामपाल शर्मा, ओम नराणीवाल, रामपाल शर्मा, अक्षय त्रिपाठी,कैलाश व्यास, अनिल डांगी,एडवोकेट हेमेन्द्र शर्मा(बोक्सी) राजेश चौधरी, याकूब मोहम्मद, महेन्द्र नाहर, उधोगपति बागंड परिवार से तथा मधु जाजू व मंजू पोखरणा । यूं तो सूची लंबी है सभी चैयरमेन बनना चाहते है लेकिन… ।

कौन किस गुट से

नराणीवाल , बागंड परिवार( मंत्री रामलाल जाट), मोनारामपाल शर्मा , पूर्व यूआईटी चैयरमेन रामपाल शर्मा, व एडवोकेट हेमेन्द्र( विस अध्यक्ष डाॅ. सी पी जोशी), राजेश चौधरी व अनिल डांगी( धीरज गुर्जर), महेन्द्र नाहर( वैभव गहलोत), मधु जाजू व मंजू पोखरण( शांतिलाल धारीवाल) ,पूर्व यूआईटी चैयरमेन अक्षय त्रिपाठी ( मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निकट सखा) याकूब मोहम्मद व पूर्व यूआईटी चैयरमेन कैलाश व्यास तथा वदंना माथुर और चेतन डिडवानियां गुट विशेष नही ।

कांग्रेस की नीति व गणित क्या कहती

कांग्रेस आलाकमान की नीति व निर्देश की जिसने भी हाल ही 2018 ( पिछले 5 सालो) मे कोई भी चुनाव लडा है चाहे व हारा हो या जीता हो को राजनैतिक नियुक्ति नही दी जाएगी । राजनैतिक नियुक्ति केवल उसी को मिलेगी जिसने कोई चुनाव नही लडा और लगातार सगंठन व पार्टी के लिए कार्य किया हो ।।ऐसी स्थिति मे नराणीवाल, रामपाल शर्मा अनिल डांगी , मंजू पोखरणा तो दौड से बाहर हो गए । अब जो शेष बचते है उनमे से ऐसा व्यक्तित्व जिस पर जिले के सभी शीर्ष कांग्रेस नेता और प्रदेश नेतृत्व एकमत हो तथा निर्विवादित हो और कोई गुटबाजी मे नही हो सभी गुट को सर्व मान्य हो ऐसे नाम पूर्व युआईटी चैयरमेन अक्षय त्रिपाठी , भूमि विकास बैंक के पूर्व चैयरमेन चेतन डिडवानियां, वंदना माथुर( पूर्व मुख्यमंत्री शिवचरण माथुर की पुत्री) दौड मे शीर्ष स्थान पर है ।राजनीति में यह वक्त पर क्या कुछ हो जाए कहा नहीं जा सकता राजनीति का नामी अनिश्चितता ओं का दौर है इसलिए….

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम