Category: भीलवाड़ा

Bhilwara News In Hindi: Read Bhilwara Latest News Only On Dainik Reporters. Bhilwara News Today, Latest Bhilwara News, Bhilwara Breaking News & भीलवाडा समाचार.

  • राजस्थान में लग सकती पाबंदिया और रात का कर्फ्यू नए साल के कार्यक्रमों पर भी रोक लग सकती

    राजस्थान में लग सकती पाबंदिया और रात का कर्फ्यू नए साल के कार्यक्रमों पर भी रोक लग सकती

    राजस्थान मे लग सकती पाबंदिया और रात का कर्फ्यू नए साल के कार्यक्रमों पर भी रोक लग सकती

    जयपुर /राजस्थान मे कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रोन पूर्णा की तीसरी लहर के बढ़ते रोगियों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अब गंभीर हो गए हैं और पिछले 3 दिनों से लगातार रोगियों की बढ़ती रफ्तार को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अभी मंत्री परिषद और विशेषज्ञों के साथ बैठक कर रहे हैं इस बैठक के बाद राजस्थान में भी नई गाइडलाइन जारी हो सकती है।

    सरकार नई गाइडलाइन के तहत समारोह धार्मिक कार्यक्रम जुलूस नए साल के कार्यक्रमों पर पाबंदी लगा सकती है तो वहीं दूसरी ओर रात्रिकालीन कर्फ्यू बी लगाए जाने की संभावना है इसी तरह मास्क की अनिवार्यता एक बार फिर से प्रदेश में लागू की जा सकती है ।
    अभी चल रहे बैठक में मंथन चल रहा है और मंथन के बाद ही देर रात तक नई गाइडलाइन जारी होने की संभावना है

  • सीबीईओ साबिया बानो को चार्जशीट, पीएल का मामला, दैनिक रिपोर्टर्स डॉट कॉम ने उठाया था सबसे पहले मामला

    सीबीईओ साबिया बानो को चार्जशीट, पीएल का मामला, दैनिक रिपोर्टर्स डॉट कॉम ने उठाया था सबसे पहले मामला

    भीलवाड़ा/राजस्थान सरकार शिक्षा (ग्रुप-) ने जिले के सुवाणा ब्लॉक की मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी( सीबीईओ) साबिया बानो को उपार्जित अवकाश स्वीकृति मामले मे दोषी मानते हुए चार्जशीट जारी की है ।।

    सीबीईओ साबिया बानो मामला – वरिष्ठ सहायक ने किया चौकाने वाला खुलासा, सहाडा विधायक का हवाला देकर किए नियम विरुद्ध उपार्जित अवकाश स्वीकृत

    विदित है की सुवाणा ब्लॉक की सीबीईओ साबिया बानो ने अपने ब्लाॅक के अधीनस्थ स्कूलो के शिक्षको व कार्मिको को नियम विरुद्ध उपार्जित अवकाश स्वीकृत कर दिए । इस मामले को सबसे पहले दैनिक रिपोर्टर डॉट कॉम ने 26 अगस्त को विस्तृत रूप से प्रकाशित किया था और खुलासा करते हुए पूरी रिपोर्ट प्रकाशित की थी और फिर 18 सितंबर को भी इसका फॉलोअप दिया था 26 अगस्त की खबर के प्रसारित होने के बाद निदेशालय ने इसे गंभीरता से लिया और जांच कमेटी बैठाई जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में सीबीईओ साबिया बानो को दोषी मानते हुए अपनी रिपोर्ट निदेशालय को भेजी निदेशालय से तत्कालीन निदेशक सौरभ स्वामी(आईएएस) ने पूरी रिपोर्ट के आधार पर चार्जशीट शिक्षा (ग्रुप -2) विभाग और सरकार को प्रस्तावित की थी आज शिक्षा (ग्रुप-2) विभाग के संयुक्त निदेशक प्रवीण कुमार लेकर आने सीबीईओ साबिया बानो को शासन उप सचिव कार्मिक(क-3/जांच) विभाग द्वारा राजस्थान शिविर सेवा ( वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील)नियम 1958 के नियम -16 के अंतर्गत जारी

    https://www.dainikreporters.com/seebeeeeo-sabiya-bano-mamla-vrishhth-shayk-ne-kiya-chaukane-vala-khulasa-shada-vidhayk-ka-hvala-dekr-kie-niym-viruddh-uparjit-avkash-sveek-t.html

    ज्ञापन(चार्जशीट) क्रमांक प. 1(169) क्रामिक / क-3 /2021 निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर को निर्देशित किया कि मूल ही सीबीईओ साबिया बानो को बेचकर सुपुर्द (सर्व )करवाकर पुनः पावती रसीद निर्धारित प्रपत्र में भेजने के दिशा निर्देश जारी किए ।

  • मुख्यमंत्री ने भीलवाड़ा सहित 5 मेडिकल कालेजों को दी सौगात

    मुख्यमंत्री ने भीलवाड़ा सहित 5 मेडिकल कालेजों को दी सौगात

    जयपुर/ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान मेडिकल सोसायटी के अधीन संचालित भरतपुर, भीलवाड़ा, पाली, चूरू एवं डूंगरपुर के मेडिकल कॉलेजों के लिए आचार्य से जूनियर रेजीडेंट स्तर तक के 525 नवीन पदों के सृजन को मंजूरी दी है।

    श्री गहलोत की इस मंजूरी से इन मेडिकल कॉलेजों में 5वें बैच के साथ ही स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम प्रारंभ हो सकेंगे और नेशनल मेडिकल कमीशन के नियमों के अनुरूप कॉलेजों का संचालन संभव हो सकेगा। प्रस्ताव के अनुसार प्रत्येक मेडिकल कॉलेज में आचार्य के 5, सह आचार्य के 21, सहायक आचार्य के 35, वरिष्ठ प्रदर्शक के 10, सीनियर रेजीडेंट के 13 और जूनियर रेजीडेंट के 21 पद सृजित किए जाएंगे। इस प्रकार हर कॉलेज में 105 नवीन पदों का सृजन होगा।

  • भीलवाड़ा में दो कोरोना पॉजिटिव और मिले

    भीलवाड़ा में दो कोरोना पॉजिटिव और मिले

    भीलवाड़ा/ देश और प्रदेश में करुणा की तीसरी लहर ने रफ्तार पकड़ना शुरू कर दिया है इसी कड़ी में भीलवाड़ा जिले में भी एक बार फिर से कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने लगी है आज दो और कोरोनावायरस रोगी जांच में मिले ।

    डिप्टी सीएमएचओ डॉ घनश्याम चावला ने यह जानकारी देते हुए बताया कि भीलवाड़ा में चित्रकूट नगर निवासी एक 25 साल की महिला जो महाराष्ट्र से आई थी जांच कराने पर वह पॉजिटिव आई है इसी तरह 21 वर्षीय युवक दुबई से आने के बाद कराई गई जांच में पॉजिटिव निकला जो आरसी व्यास कॉलोनी निवासी है पटा चालो ने बताया कि दोनों को होम क्वॉरेंटाइन करते हुए उपचार चालू कर दिया गया है । दोनों परिवारों के 16 सैंपल लिए गए ।आज भीलवाड़ा में कुल 875 सैंपल लिए गए

    अपील
    दैनिक रिपोर्टर्स डॉट कॉम आप सभी से अपील करता है कि आप सावधान रहें सतर्क रहें करुणा से बचाव के लिए सरकार की गाइडलाइन की पालना करें मास का का सदुपयोग करें सैनिटाइजर करें हाथ बराबर दो तथा सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें और भीड़भाड़ वाले स्थान तथा समारोह से बचें

  • भीलवाड़ा के युवक के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज

    भीलवाड़ा के युवक के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज

    कपासन/इंस्टाग्राम बातचीत के बाद पहचान और दोस्ती फिर प्यार और उसके बाद शादी का झांसा देकर संबंध बनाने तथा असली फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस में भीलवाड़ा जिले के गंगापुर क्षेत्र के एक युवक के खिलाफ रेप और आईटी एक्ट में मामला दर्ज किया ।

    पुलिस सूत्रो के अनुसार कपासन थाना क्षेत्र मे रहने वाली एक युवती(18) ने थाने मे दी रिपोर्ट मे बताया की 6-7 माह पूर्व इन्टाग्राम पर भीलवाडा जिले के गंगापुर थाना के गांव रोडो का खेडा निवासी युवक किशन लाल पिता सम्पत लाल जाट से जान पहचान हुई।

    जिससे वह दोनो फोन पर बातचीत करने लग गये। किशन लाल ने उससे (युवती ) शादी का झासा देकर 20 दिन पूर्व गांव के निकट उसे मिलने के लिए बुलाया और फिर उसकी इच्छा के विरूध दुष्कर्म किया तथा इस बारे में किसी को कहने पर फोन पर हुई अश्लील बाते व फोटो सार्वजनिक करने की धमकी दी।

    आज से तीन दिन पूर्व युवक ने उसके अश्लील फोटो इन्टग्राम पर पोस्ट कर सार्वजनिक कर दिया तथा जान से मारने की धमकी दी।

    युवती की रिपोर्ट पर अपराध धारा 67,आईटी एक्ट, व धारा 376 में प्रकरण दर्ज कर पूलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है ।

  •  भीलवाड़ा के डाॅ. द्रोण ने देश मे दूसरा स्थान हासिल कर भीलवाडा का नाम किया रोशन

     भीलवाड़ा के डाॅ. द्रोण ने देश मे दूसरा स्थान हासिल कर भीलवाडा का नाम किया रोशन

    भीलवाड़ा/ शहर के जाने-माने चिकित्सक और सिद्धिविनायक हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ दुष्यंत शर्मा के पुत्र डॉक्टर द्रोण शर्मा ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित एमसीएच परीक्षा में देशभर में दूसरा स्थान प्राप्त कर भीलवाड़ा और राजस्थान का नाम रोशन किया है ।

    डॉक्टर द्रोण शर्मा ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित एमसीएच प्रवेश परीक्षा एम्स नई दिल्ली में देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया यह एक भीलवाड़ा के लिए नहीं अपितु राजस्थान के लिए गौरव की बात है डॉ द्रोण शर्मा पूर्व में भी एमबीबीएस में आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर में गोल्ड मेडलिस्ट रहे हैं एवं स्नातकोत्तर डिग्री उन्होंने के एल ई यूनिवर्सिटी बेलगांव से की थी और वहां भी वह यूनिवर्सिटी के टॉपर रहे थे एवं दो स्वर्ण पदक विजेता थे ।अब डॉ द्रोण एम्स नई दिल्ली से गैस्ट्रोएंटरोलॉजी एवं लिवर ट्रांसप्लांट विषय में 3 वर्षीय सुपर स्पेशलाइजेशन कोर्स एमसीएच करेंगे।।

  • सरकारी स्कूल की शिक्षिका से ऐसा लगाव,सेवानिवृत्ति पर ग्रामीणो व विद्यार्थियों की फूटी पडी अश्रूधाराएं

    सरकारी स्कूल की शिक्षिका से ऐसा लगाव,सेवानिवृत्ति पर ग्रामीणो व विद्यार्थियों की फूटी पडी अश्रूधाराएं

    Bhilwara/ कोई इंसान अपनी व्यक्तित्व व्यवहार और आत्मीयता से लोगों के दिलों में इतने बस जाते हैं कि जब उनकी विदाई होती है तो श्वेता ही आंखों से अश्रु की धाराएं बहने लगती है ऐसा ही एक वाक्य जिले के शाहपुरा उपखंड में देखने को मिला जब एक सरकारी स्कूल की सेवानिवृत्ति पर ग्रामीण जन पूरी स्कूल की छात्र छात्राओं के आंखों से अश्रु की धाराएं फूट पड़ी ।

    शाहपुरा क्षेत्र की मिंडोलिया गांव में एक सरकारी स्कूल की अध्यापिका अनुराग बाला पाराशर का अपने विद्यार्थियों से इतना प्यार वाकई काबिले तारीफ है।

    मौका था अनुराग बाला पाराशर की सेवानिवृत्ति का। इस दौरान पाराशर मैडम अपने विद्यार्थियों व ग्रामीणों से गले मिल कर रो पड़ी तो वही विद्यार्थी व ग्रामीण भी मैडम का प्यार देखकर अपने आंसू नहीं रोक पाए। पाराशर ने इस दौरान अपने विद्यालय के मुख्य द्वार को अंतिम प्रणाम कर वहां से विदाई ली। इससे पूर्व पाराशर अपने परिजनों व शुभचिंतकों के साथ अपनी खुली कार से ग्रामीणों का अभिवादन करने लंबे काफिले के साथ पहुंची। गांव में ग्रामीणों ने पाराशर का ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया।

  • कार्यकर्ताओं के दम पर भाजपा 2023 में भीलवाड़ा जिले की सातों सीटें जीतेगी- सतीश पूनिया 

    कार्यकर्ताओं के दम पर भाजपा 2023 में भीलवाड़ा जिले की सातों सीटें जीतेगी- सतीश पूनिया 

    भीलवाड़ा / भाजपा जिला प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह का आयोजन कोठारी वाटिका सांगानेर में दोपहर 1:00 बजे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के मुख्य आतिथ्य में भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली की अध्यक्षता में प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा प्रदेश उपाध्यक्ष हेमराज मीणा के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ

     

    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने संबोधित करते हुए कहा कि पीढ़ियों तक पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनके कामों के लिए विकास के लिए याद करेगी साथ ही कहा कि डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद करते हुए कश्मीर को लेकर कहा मोदी सरकार ने धारा 370 35 A हटाकर एक देश में एक विधान एक प्रधान का  सपना साकार किया

    सशक्त मंडल अभियान पर चर्चा की  ओर कहा कि तत्कालीन अटल बिहारी की सरकार ने करोड़ो किसानों का जीवन किसान क्रेडिट कार्ड द्वारा आसान किया पोकरण मे विस्फोट कर आणविक ताकत दी ,भाजपा संगठन राष्टवाद विचार सामाजिक सरोकार  लोककल्याण पर काम करने वाली पार्टी है मोदी युग में जीना हम सब का सोभाग्य है किसान सम्माननिधि से किसान का भला हुआ प्रधानमंत्री आवास योजना से मोदी सरकार ने गरीबों को रहने के लिये छत दी
    कांग्रेस पार्टी ने केवल भष्टाचार का काम किया एक जाति से दूसरी जाति को लड़ाने का काम किया कोरोना काल में कांग्रेस घर के अंदर छिपी हुई थी

    राजस्थान की गहलोत सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि महिला हत्या बलात्कार और गैंगरेप के मामले  इसी कांग्रेस के राज में लगातार बढ़े और मुख्यमंत्री जी कहते है कि महिलाओं के अपराधों के 47% मामले फेक है  क्या कब जांच कर ली कौन सी एजेंसी ने कर ली सवाल उठाया
    ओर कहा कल्पना नहीं करी थी कि लकड़ियां बीन कर  घर का गुजारा करने वाली उस भीषण बारिश में भी किस तरीके से महिलाएं रोटियां बनाती होगी लेकिन आज उसके घर में उजाला  करने का काम महिलाओं की सुरक्षा का काम  राम मंदिर निर्माण की बाधा हटाने का काम भी  प्रधानमंत्री मोदी जी ने किया

    समर्पण निधि के बारे में कहा कि भाजपा ने जो गौरव जो सम्मान दिया उसके बदले अपना छोटा सा समर्पण कर अपने को सोभाग्यशाली समझे ।भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली ने कहा कि भीलवाड़ा जिले में भाजपा ने कार्यकर्ताओं की बदौलत पंचायत , नगर पालिका चुनाव मे भाजपा की एतिहासिक  जीत दर्ज कर इतिहास रचा कोरोना काल में भी भाजपा जनप्रतिनिधियों पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने जरुरामन्दों की मदद की  जिलाध्यक्ष तेली ने सतीश पुनिया को विश्वास दिलाया कि कार्यकर्ताओं के दम पर आने वाले 2023 में सभी सीटों पर भाजपा का परचम लहराएंगे

    सांसद सुभाष बहेड़िया ने स्वागत उद्बोधन दिया भीलवाड़ा शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ने सभी आए हुए अतिथियों का धन्यवाद दिया ।।कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद त्रिपाठी ने किया

    इस कार्यक्रम में सांसद सुभाष बहेड़िया जिला प्रभारी रतन गाडरी पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर विधायक विठ्ठल शंकर अवस्थी  गोपाल खंडेलवाल गोपी मीणा पूर्व जिलाध्यक्ष दामोदर अग्रवाल प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धनराज गुर्जर जिला प्रमुख बरजी बाई भील उप जिला प्रमुख शंकर गुर्जर  राजसमन्द जिला प्रमुख रतनी देवी उप सभापती  रामनाथ योगी कार्यक्रम जिला संयोजक आजाद शर्मा पूर्व विधायक रामलाल गुर्जर बालू राम चौधरी जिला महामंत्री बाबूलाल टाक मुरलीधर जोशी वेद प्रकाश खटीक पूर्व जिला महामंत्री प्रशांत मेवाड़ा जिला उपाध्यक्ष अनिल जैन संजय धाकड़ कैलाश जीनगर प्रहलाद त्रिपाठी शक्ति सिंह कालियास तारा चास्टा जिला मंत्री प्रतिभा माली नंदलाल गुर्जर शंकर लाल जाट अनिल पारीक शोभिका जागेटिया राधेश्याम सोमानी जिला कोषाध्यक्ष ललित अग्रवाल प्रधान ऐश्वर्या रावत करण सिंह बेलवा राजेंद्र सरगरा फूल कवर चूंडावत

    नगर पालिका चेयरमैन रघुनंदन सोनी बद्री प्रसाद गुरुजी मोर्चा जिला अध्यक्ष राजेश सेन मंजू पालीवाल कुलदीप शर्मा महेंद्र मीणा तेजेंद्र गुर्जर  इमरान कायमखानी

    विधानसभा प्रभारी अमित सारस्वत उम्मेद सिंह राठौड़ मदन भंडारी रामेश्वर छिपा गोपाल गुर्जर कन्हैयालाल खटोड़ राजकुमार आंचलिया विजय हिंगोरानी जगदीश सेन गोपाल लोहार सहित मंडल अध्यक्ष सरपंच मंडल प्रभारी  भाजपा जनप्रतिनिधि पदाधिकारी  कार्यकर्ता उपस्थित थे

    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भाजपा जिला अध्यक्ष लादू लाल तेली  जिला उपाध्यक्ष कैलाश जीनगर ने जनसंघ के सदस्य रहे मिट्ठू लाल स्वर्णकार  उदय लाल समदानी दामोदर अग्रवाल बद्री प्रसाद गुरुजी गोविंद नारायण राठी जगदीश डाड़ का भाजपा का दुपट्टा ओढा कर  स्वागत अभिनंदन किया

    महिला मोर्चा द्वारा 151 फ़ीट का साफा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया को भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली ,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मंजू पालीवाल के नेतृत्व मे पहनाकर स्वागत किया

    एस टी मोर्चा जिलाध्यक्ष महेन्द्र मीणा  के नेतृत्व मे भाला भेट कर स्वागत किया ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष राजेश सेन  के नेतृत्व में मेवाड़ी पगड़ी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनया का स्वागत अभिनंदन किया

  • भाजपा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 24 से भीलवाड़ा मे

    भाजपा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 24 से भीलवाड़ा मे

    भीलवाड़ा / भाजपा का बहुप्रतीक्षित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 24,25, 26 दिसंबर को कोठारी वाटिका सांगानेर में आयोजित होगा

    इस प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया करेंगे 26 दिसंबर को प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह में मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया होंगे इस प्रशिक्षण शिविर की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली करेंगे।

    भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया कि इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का जिला संयोजक पूर्व भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष आजाद शर्मा को नियुक्त किया गया है इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में केंद्र एवं प्रदेश के 1 दर्जन से अधिक  भाजपा के वरिष्ठ नेता भीलवाड़ा आएंगे इस प्रशिक्षण शिविर में पूर्व एवं वर्तमान सांसद पूर्व एवं वर्तमान विधायक पूर्व एवं वर्तमान चेयरमैन भाजपा जिला पदाधिकारी मोर्चा जिलाध्यक्ष मंडल अध्यक्ष मंडल प्रभारी मंडल प्रवासी विस्तारक सहकारिता क्षेत्र में काम करने वाले भाजपा पदाधिकारी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सहित भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता इस प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे

  • जयपुर-हैदराबाद-जयपुर स्पेशल ट्रेन का भीलवाड़ा स्टेशन पर होगा ठहराव

    जयपुर-हैदराबाद-जयपुर स्पेशल ट्रेन का भीलवाड़ा स्टेशन पर होगा ठहराव

    भीलवाड़ा/ रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु जयपुर-हैदराबाद-जयपुर स्पेशल रेलसेवा का विजयनगर व भीलवाडा स्टेशनों पर ठहराव दिया जा रहा है।

    उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 09737, जयपुर-हैदराबाद स्पेशल रेलसेवा दिनांक 26.12.21 व 02.01.22, रविवार को जयपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा विजयनगर स्टेशन पर 18.25 बजे आगमन 18.27 बजे प्रस्थान तथा भीलवाडा स्टेशन 19.22 बजे आगमन 19.27 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09738, हैदराबाद-जयपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 28.12.21 व 04.01.22, मंगलवार को हैदराबाद से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा भीलवाडा स्टेशन पर 00.40 बजे आगमन 00.45 बजे प्रस्थान तथा विजयनगर स्टेशन पर 01.30 बजे आगमन कर 01.32 बजे प्रस्थान करेगी।

  • भीलवाड़ा में 1 लाख 73 हजार की सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स का अगले माह रूक सकती है पेंशन का भुगतान

    भीलवाड़ा में 1 लाख 73 हजार की सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स का अगले माह रूक सकती है पेंशन का भुगतान

    भीलवाड़ा / सामाजिक सुरक्षा पेंशन नियमों के प्रावधानों के अंतर्गत सभी पेंशन योजना के लाभार्थियों को प्रतिवर्ष दिसम्बर माह तक ई मित्र केन्द्र पर जाकर वार्षिक सत्यापन करवाया जाना आवश्यक होता हैं।

    सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक ने बताया कि जिले में आज दिनांक तक 173544 पेंशनर्स द्वारा वार्षिक सत्यापन नहीं करवाया गया हैं।

    आगामी 10 दिवस के भीतर भी वार्षिक सत्यापन नहीं करवाए जाने की स्थिति में अगले माह से पेंशन का भुगतान नहीं हो पाएगा। अतः सभी सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स जिन्होंने वार्षिक सत्यापन नहीं करवाया है, वे नजदीकी ई-मित्र केन्द्र पर जाकर अपना वार्षिक सत्यापन करवाया जाना सुनिश्चित करें।

  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व विस अध्यक्ष डाॅ. जोशी कल भीलवाड़ा में

    मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व विस अध्यक्ष डाॅ. जोशी कल भीलवाड़ा में

    भीलवाड़ा/ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी कल एक दिवसीय यात्रा पर भीलवाड़ा आएंगे मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष की यात्रा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा प्रशासनिक तैयारियां अंतिम दौर में है।

    मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और विधानसभा के अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी रविवार दोपहर बाद भीलवाड़ा आएंगे। दोनो राजस्व मंत्री एवं मांडल विधायक रामलाल जाट के बेटे अंकित की शादी के अवसर पर आयोजित स्नेहभोज में शिरकत करेंगे। वे नव दंपती को सुखमय जीवन के लिए आशीर्वाद प्रदान करेंगे।

    मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आने की सूचना मिलते ही राजनीतिक व प्रशासनिक स्तर पर स्वागत की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। वहीं राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीपी जोशी भी रविवार को भीलवाड़ा आएंगे। वे यहां राजस्व मंत्री एवं मांडल विधायक रामलाल जाट के बेटे के शादी समारोह के अवसर पर आयोजित आशीर्वाद समारोह में शिरकत करेंगे। जोशी के निजी सचिव रविंद्र पारीक द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष डॉ.जोशी रेलमगरा (राजसमंद) से दोपहर 3 बजे कार से भीलवाड़ा के लिए रवाना होंगे। वे शाम 4:30 बजे भीलवाड़ा आकर राजस्व मंत्री जाट के बेटे के विवाह पर आयोजित स्नेहभोज में शिरकत करेंगे।  जोशी का पुन: शाम 6 बजे नाथद्वारा रवाना होने का कार्यक्रम है।

  • चौहान श्री अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान, राजस्थान प्रदेश महामंत्री नियुक्त

    चौहान श्री अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान, राजस्थान प्रदेश महामंत्री नियुक्त

    भीलवाड़ा / श्री अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान, राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष रणजीत सिंह सोडाला ने संस्थान के विधान द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए “दुर्गा सिंह चौहान” को “प्रदेश महामंत्री” नियुक्त किया है।

  • श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400 वे प्रकाश पर्व पर विचार गोष्ठी 18 को

    श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400 वे प्रकाश पर्व पर विचार गोष्ठी 18 को

    भीलवाड़ा/ श्री केशव स्मृति सेवा प्रन्यास द्वारा श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400 वे प्रकाश पर्व पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है ।यह गोष्ठी 18 दिसंबर शनिवार को सायं 6:00 बजे महाराणा प्रताप सभागार नगर परिषद में रखी गई है।

    यह जानकारी देते हुए श्री केशव स्मृति सेवा प्रन्यास के अध्यक्ष हीरालाल टेलर ने बताया कि सिख परंपरा के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी का यह 400 वॉ प्रकाश पर्व है ।

    श्री गुरु तेग बहादुर जी का जीवन सभी को प्रेरणा देने वाला है ।देश ,समाज तथा धर्म के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों को जन जन तक पहुंचाने के लिए इस विचार गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है ।

    इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमान इंद्रपाल जी सोनी जो गुरुद्वारा गुरु नानक सोसाइटी के अध्यक्ष है ।विशिष्ट अतिथि श्रीमान कैलाश जी खोईवाल रहेंगे ।इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ भगवती प्रकाश जी शर्मा का मार्गदर्शन मिलेगा ।

    डॉ शर्मा अखिल भारतीय स्वदेशी जागरण मंच के सह संयोजक का दायित्व निर्वहन कर रहे हैं ।प्रन्यास के अध्यक्ष हीरालाल टेलर ने शहर के गणमान्य नागरिकों से निवेदन किया कि वह कोरोना के सभी नियमों का पालन करते हुए समय से 10 मिनट पूर्व पधार कर स्थान ग्रहण करें।

  • भीलवाड़ा में तैनात दीवान से परेशान पत्नी को पुलिस से नही मिला न्याय, कर ली आत्महत्या

    भीलवाड़ा में तैनात दीवान से परेशान पत्नी को पुलिस से नही मिला न्याय, कर ली आत्महत्या

    भीलवाड़ा/पाली/ पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली है कि पीड़ित आमजन को न्याय दिलाना और राहत देना लेकिन जब पुलिस विभाग में कार्यरत हेड कांस्टेबल(दीवान) से प्रताड़ित उसकी पत्नी को विभाग के आला अधिकारी न्याय नहीं दिला पाए तो
    परेशान होकर हेड कांस्टेबल की पत्नी ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।

    पाली जिले के रायपुर के आकेली गांव निवासी ज्योति कंवर की शादी 26 फरवरी 2009 को भीलवाड़ा जिले के रायपुर थाना क्षेत्र में जोगराज गांव निवासी रघुराज सिंह राजपूत के साथ हुई थी । रघुराज सिंह वर्तमान में गंगापुर थाने में हेड कांस्टेबल(दीवान) के पद पर तैनात है ।

    पुलिस के अनुसार ज्योति कवर ने अपने पति हेड कांस्टेबल पर अन्य महिला से अवैध संबंध होने का आरोप लगाया था और इसी बात को लेकर दोनों में कई बार अनबन में झगड़ा भी हुआ दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया की 26 नवंबर को सुसराल में ज्योति को बाथरूम में बंद कर दिया गया तथा बच्चों को भी ननंद राज कंवर के पास उदयपुर भेज दिया गया इसके बाद से ज्योति ज्यादा परेशान रहने लगी । ज्योति के परिजनों को जब इस बारे में पता चला तो वे उसे पाली ले आए पति से परेशान ज्योति कंवर ने 10 दिसंबर 2021 को भीलवाड़ा एसपी को लिखित में शिकायत दी थी इस पर एसपी ने रघुराज सिंह हेड कांस्टेबल को बुलाकर हिदायत व चेतावनी भी दी फिर भी उस पर कोई ज्यादा असर नहीं हुआ इसके बाद ज्योति ने 11 दिसंबर को उदयपुर के प्रताप नगर थाने में भी रिपोर्ट दर्ज कराई थी लेकिन वहां भी उसे न्याय नहीं मिला तो ज्योति ने परेशान होकर कल शाम को ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।

    पुलिस के अनुसार आत्महत्या से पहले ज्योति कवर ने एक सुसाइड नोट भी लिखा था इसमें हेड कांस्टेबल रघुराज सिंह समेत ससुराव पक्ष के लोगों पर परेशान करने का आरोप लगाया है ।। ज्योति कंवर के परिजनों अर्थात पीहर पक्ष ने पाली के ट्रांसपोर्ट नगर थाने में मामला दर्ज कराया है