मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व विस अध्यक्ष डाॅ. जोशी कल भीलवाड़ा में

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भीलवाड़ा/ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी कल एक दिवसीय यात्रा पर भीलवाड़ा आएंगे मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष की यात्रा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा प्रशासनिक तैयारियां अंतिम दौर में है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और विधानसभा के अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी रविवार दोपहर बाद भीलवाड़ा आएंगे। दोनो राजस्व मंत्री एवं मांडल विधायक रामलाल जाट के बेटे अंकित की शादी के अवसर पर आयोजित स्नेहभोज में शिरकत करेंगे। वे नव दंपती को सुखमय जीवन के लिए आशीर्वाद प्रदान करेंगे।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आने की सूचना मिलते ही राजनीतिक व प्रशासनिक स्तर पर स्वागत की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। वहीं राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीपी जोशी भी रविवार को भीलवाड़ा आएंगे। वे यहां राजस्व मंत्री एवं मांडल विधायक रामलाल जाट के बेटे के शादी समारोह के अवसर पर आयोजित आशीर्वाद समारोह में शिरकत करेंगे। जोशी के निजी सचिव रविंद्र पारीक द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष डॉ.जोशी रेलमगरा (राजसमंद) से दोपहर 3 बजे कार से भीलवाड़ा के लिए रवाना होंगे। वे शाम 4:30 बजे भीलवाड़ा आकर राजस्व मंत्री जाट के बेटे के विवाह पर आयोजित स्नेहभोज में शिरकत करेंगे।  जोशी का पुन: शाम 6 बजे नाथद्वारा रवाना होने का कार्यक्रम है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम