भीलवाड़ा में तैनात दीवान से परेशान पत्नी को पुलिस से नही मिला न्याय, कर ली आत्महत्या

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भीलवाड़ा/पाली/ पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली है कि पीड़ित आमजन को न्याय दिलाना और राहत देना लेकिन जब पुलिस विभाग में कार्यरत हेड कांस्टेबल(दीवान) से प्रताड़ित उसकी पत्नी को विभाग के आला अधिकारी न्याय नहीं दिला पाए तो
परेशान होकर हेड कांस्टेबल की पत्नी ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।

पाली जिले के रायपुर के आकेली गांव निवासी ज्योति कंवर की शादी 26 फरवरी 2009 को भीलवाड़ा जिले के रायपुर थाना क्षेत्र में जोगराज गांव निवासी रघुराज सिंह राजपूत के साथ हुई थी । रघुराज सिंह वर्तमान में गंगापुर थाने में हेड कांस्टेबल(दीवान) के पद पर तैनात है ।

पुलिस के अनुसार ज्योति कवर ने अपने पति हेड कांस्टेबल पर अन्य महिला से अवैध संबंध होने का आरोप लगाया था और इसी बात को लेकर दोनों में कई बार अनबन में झगड़ा भी हुआ दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया की 26 नवंबर को सुसराल में ज्योति को बाथरूम में बंद कर दिया गया तथा बच्चों को भी ननंद राज कंवर के पास उदयपुर भेज दिया गया इसके बाद से ज्योति ज्यादा परेशान रहने लगी । ज्योति के परिजनों को जब इस बारे में पता चला तो वे उसे पाली ले आए पति से परेशान ज्योति कंवर ने 10 दिसंबर 2021 को भीलवाड़ा एसपी को लिखित में शिकायत दी थी इस पर एसपी ने रघुराज सिंह हेड कांस्टेबल को बुलाकर हिदायत व चेतावनी भी दी फिर भी उस पर कोई ज्यादा असर नहीं हुआ इसके बाद ज्योति ने 11 दिसंबर को उदयपुर के प्रताप नगर थाने में भी रिपोर्ट दर्ज कराई थी लेकिन वहां भी उसे न्याय नहीं मिला तो ज्योति ने परेशान होकर कल शाम को ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस के अनुसार आत्महत्या से पहले ज्योति कवर ने एक सुसाइड नोट भी लिखा था इसमें हेड कांस्टेबल रघुराज सिंह समेत ससुराव पक्ष के लोगों पर परेशान करने का आरोप लगाया है ।। ज्योति कंवर के परिजनों अर्थात पीहर पक्ष ने पाली के ट्रांसपोर्ट नगर थाने में मामला दर्ज कराया है

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम