Author: liyaquat Ali

  • एसपी केशर सिंह ने किए 8 पुलिस निरीक्षकों के तबादले।

    एसपी केशर सिंह ने किए 8 पुलिस निरीक्षकों के तबादले।

     

     

     

    भरतपुर ( राजेंद्र जती)।
    -प्रभातीलाल होंगे कामां थाना प्रभारी,

    –अब धर्मेंद्र शर्मा होंगे मथुरागेट थाना प्रभारी,

    –विक्रांत शर्मा होंगे सेवर थाना प्रभारी,

    –विक्रम सिंह होंगे महिला थाना प्रभारी,

    -राजाराम होंगे भरतपुर के यातायात निरीक्षक,

    -राजेन्द्र शर्मा थाना अधिकारी नगर,

    -ब्रजेश कुमार मीणा थाना अधिकारी कुम्हेर।
    – कामा थानाधिकारी नेकीराम को किया लाइन हाजिर।

  • विनेश फोगाट ने एशियाड में दिलाया स्वर्ण

    विनेश फोगाट ने एशियाड में दिलाया स्वर्ण

     

    एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वालीं वे पहली भारतीय महिला हैं

    जकार्ता। एशियाई खेल 2018 में महिला पहलवान विनेश फोगाट ने सोमवार को भारत को कुश्ती में दूसरा स्वर्ण पदक दिलाया। उन्होंने 50 किग्रा फ्री स्टाइल कुश्ती में स्वर्ण पदक जीता है। एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वालीं वे पहली भारतीय महिला हैं।

    इसके पहले भारत की ओर से गीतिका जाखड़ ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। गीतिका ने 2006 दोहा एशियाड में रजत पदक जीता था। रविवार को 24 साल की होने जा रही विनेश ने 2014 के इंचियोन एशियाई खेलों में 48 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता था। उन्होंने 2014 के कॉमनवेल्थ गेम्स में 48 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण जीता था। उन्होंने 2018 गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में भी 50 किग्रा में स्वर्ण पदक जीता।

  • माँ-बेटे की सदिंग्ध परिस्थिति में हुई मौत 

     

     

    पुलिस ने मेडिकल टीम से पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंपा 

     

    माँ-बेटे की सदिंग्ध परिस्थिति में मौत के मामले में जाँच में जुटी पुलिस 

     

    अलीगढ़,( शिवराज मीणा)। पुलिस थाना क्षेत्र के पाटोली गाँव में सोमवार को माँ-बेटे की तबीयत बिगड़ने पर सदिंग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। अलीगढ़ पुलिस के थानप्रभारी सत्यनारायण चौधरी ने बताया कि पाटोली गाँव में सोमवार सुबह अचानक मोहम्मद पुत्र अजमल खाँन उम्र 4 वर्ष निवासी पाटोली की अचानक तबीयत बिगड़ने पर परिजनों द्वारा उपचार के लिए अलीगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लाया गया।

    Death in the mother-son's conditional circumstancesl

    जहां बेटे मोहम्मद की हालत चिंताजनक होने पर परिजनों द्वारा उपचार के लिए सवाईमाधोपुर अस्पताल ले जाया गया। जहाँ उपचार के दौरान अजमल के बेटे मोहम्मद की मौत हो गई। बेटे की तबीयत खराब होने के गम में माँ रेशमा बानों पत्नी अजमल खाँन उम्र 30 वर्ष निवासी पाटोली की भी तबीयत बिगड़ने पर परिजनों द्वारा उपचार के लिए अलीगढ़ अस्पताल में भर्ती कराने पर हालत गंभीर होने पर टोंक रैफर के दौरान माँ ने भी रास्ते में दम तोड़ दिया।

    माँ-बेटे की सदिंग्ध परिस्थिति में हुई मौत के बाद सूचना पर उनियारा पुलिस उपाधीक्षक विजय कुमार, अलीगढ़ पुलिस थानाप्रभारी सत्यनारायण चौधरी, एएसआई कलीम खाँन सहित मय पुलिस जाप्ते के पाटोली गाँव पहुँचकर घटना की जानकारी ली। इधर घटना की सूचना मिलते ही सीकर से बड़ी संख्या मृतका महिला के परिजन अलीगढ़ पुलिस थाना पहुँचे।

    जहाँ मृतका के परिजनों ने उसके ससुराल वालों पर हत्या करने का शक जताते हुए मृतक माँ-बेटे के शव पोस्टमार्टम कराने की माँग की गई।  मामला देख सूचना पर उनियारा उपखण्ड़ अधिकारी कैलाशचंद गुर्जर, तहसीलदार उनियारा गजानंद जाँगिड़, पाटोली सरपंच पृथ्वीराज मीना आदि पुलिस थाने पहुँचे तथा घटना की जानकारी ली।

    जहाँ मृतका के परिजनों की माँग पर सोमवार शाम पुलिस ने मृतक माँ-बेटे के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया। पुलिस ने माँ-बेटे की सदिंग्ध परिस्थिति हुई मौत के बाद पुलिस मामले की जाँच में जुट गई। मृतक माँ-बेटे के शव को मंगलवार को पाटोली गाँव में दफनाया जायेगा।

    जमा हुई पुलिस थाने बाहर परिजनों की भीड़   

    सदिंग्ध परिस्थिति में माँ-बेटे हुई मौत के बाद सूचना मिलते ही पुलिस थाने के बाहर परिजनों व समुदाय विशेष लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। इस दौरान पुलिस जाप्ता मोके पर तैनात रहा।

    परिवार में राजी खुशी की तरह रहते माँ-बेटे

    पाटोली के ग्रामीणों के अनुसार पाटोली गाँव निवासी मृतक माँ बेटे परिजन में राजी खुशी की तरह रहते थे। परिवार में किसी प्रकार की कोई मनमुटाव की बात नहीं है। मृतक बेटे का पिता विदेश कमाने गया हुआ है। सदिंग्ध परिस्थिति में माँ-बेटे हुई मौत के बाद सूचना मिलते ही मृतका बेटे का पिता अजमल खाँन विदेश से अपने गाँव पाटोली के लिए रवाना हो गया।

  • 53 वीं लक्खी पदयात्रा का शाही निशान ध्वज पहुंचा डिग्गी

    53 वीं लक्खी पदयात्रा का शाही निशान ध्वज पहुंचा डिग्गी

     

    श्री कल्याण धणी यात्रा की शुरुआत ठाकुर रामप्रताप सिंह व मनोज टाक ने श्री जी महाराज को साफा पहनाकर कि

    20 अगस्त, मालपुरा डिग्गी, जयपुर । विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल डिग्गी में चल रही लक्खी मेले में जयपुर से चलने वाली चौड़ा रास्ता ताड़केश्वर मंदिर से 53 वीं लक्की पदयात्रा पहुंची आज डिग्गी ।शाम 5:00 बजे मीणा धर्मशाला से शाही निशान ध्वज की पूजा अर्चना कर पदयात्रा जुलूस के साथ हुई रवाना।

    श्रीजी महाराज ने ठाकुर राम प्रताप सिंह व मनोज टाक का साफा पहनाकर स्वागत किया ।इस अवसर पर मीणा धर्मशाला से मनोज टाक ने श्री जी शर्मा का भी साफा बंधवाकर माला पहनाकर स्वागत किया एवं मुख्य ध्वज को मंदिर के लिए रवाना करवाया । पदयात्रा का जगह जगह रास्ते में किया गया स्वागत बरसाए पद यात्रियों पर पुष्प।

    धोली गेट पर मेले में बने कंट्रोल रूम पर डिग्गी ग्राम पंचायत व डिग्गी वासियों द्वारा संयोजक व अध्यक्ष श्री जी शर्मा व सभी पद यात्रियों का किया स्वागत । इस अवसर पर ठाकुर रामप्रताप सिंह ने श्रीजी महाराज को चोपड चौराहे पर साफा पहनाकर किया स्वागत। मनोज टाक ने ठाकुर राम प्रताप सिंह का चौपड़ चौराहे पर किया स्वागत। पदयात्री बैंड की धुन पर नाचते गाते पहुंचे श्री कल्याण मंदिर।

    श्री कल्याण मंदिर पहुंचने पर पुजारी डॉक्टर विजय नारायण शर्मा द्वारा मंत्रोच्चारण कर पूजा अर्चना कर चढ़ाया शाही निशान ध्वज कल्याण मंदिर । पुजारीयों ने किया श्री जी शर्मा व उनके परिवार जनों का श्री फल व दुपट्टा भेंटकर स्वागत सम्मान । साथ ही सभी पद यात्रियों का डिग्गी पहुंचने पर पुजारियों व डिग्गी ग्रामवासियों ने किया आभार व्यक्त । कल पहुंचेगी मध्य प्रदेश श्योपुर से पदयात्रा ।

  • जयपुर में हुई गेस्ट हाउस मे युवक की हत्या मामला, आरोपी गिरफ्तार

    जयपुर में हुई गेस्ट हाउस मे युवक की हत्या मामला, आरोपी गिरफ्तार

     

     

     

    जयपुर। जय गेस्ट हाउस में इटावा (उत्तर प्रदेश) निवासी स्कॉर्पियो चालक हरगोविन्द की धारदार हथियार से सनसनीखेज हत्या कर कार लूटने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लियागया है। वहीं पुलिस ने उसके पास से अवैध पिस्टल मय 13 कारतूस और हत्या मे प्रयुक्त कटार व तलवार सहित लूटी गई स्कॉर्पियो कार बरामद की गई है।

    पुलिस उपायुक्त पश्चिम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि गुरूदत्त सिह (48)पुत्र अवतार सिह निवासी साहिबाबाद जिला उत्तर प्रदेश को कोटा से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से गहन तलाशी में उसके अन्दर छुपा रखे अवैध हथियार एक पिस्टल मय 13 कारतूस और तलवार बरामद कर किया गया। इसके अलावा हत्या मे प्रयुक्त धारदार कटार भी आरोपीकी निशांदेही से बरामद की जा चुकी है।

     

    गुप्ता ने बताया कि 11 अगस्त को पुलिस को भांकरोटा चौराहा के पास स्थित जय गेस्टहाउस मे एक युवक की हत्या की खबर मिली थी । इस संबंध मे अखिलेश कुमार निवासी यूपी हाल विश्वकर्मा जयपुर ने मामला दर्ज करवाया था कि 10 अगस्त को उसका रिश्तेदार हरगोविन्द उर्फ रवि (24) इटावा (यूपी) कार नम्बर एचआर 26 बीएस 1037 से अपने साथ एक सवारी लेकर जयपुर आया था

    भांकरोटा गेस्ट हाउस मे रूका हुआ था। उसके रिश्तेदार हरगोविन्द उर्फ रवि की उसके साथ सवारी द्वारा गेस्ट हाउस भांकरोटा मे हत्या कर गाडी एचआर 26 बीएस 1037 लेकर फरार हो गया।

    पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना स्थल पर सीसीटीवी फुटेज चैक किए ,तकनीकी व गोपनीय जानकारी जुटाई गई। पुलिस टीमो द्वारा दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा व राजस्थान मे सम्भावित स्थानो पर आरोपी की तलाश की गई ।

    पुलिस के बताया कि आरोपी के संबंध मे गाडी के मालिक तथा स्थानीय स्तर पर व अन्य स्त्रोतों से सूचना प्राप्त करने पर उसका नाम नरेन्द्र झां निवासी दिल्ली ज्ञात हुआ उक्त गाडी मानेसर से किराए कर लाना पाया । मानेसर मे एक पीजी मे आरोपी नरेन्द्र झा के नाम से रूका तथा नरेन्द्र कुमार झा के नाम का आधार कार्ड भी मिला। जिस पर पुलिस ने मानेसर और दिल्ली जाकर नरेन्द्र झा का पता किया तो वास्तविक नरेन्द्र कुमार झा दूसरा निकला।

    जिसके उपस्थित मिलने पर उसने बताया कि वह एक गुरूदत्त नाम का शातिर अपराधी है जो उसके नाम का उपयोग कर रहा है । आरोपी गुरूदत्त के संबंध मे उसके घर दिल्ली एवं लोनी जाकर पता किया उसके मिलने वालो से मालुमात किया तो गुरूदत्त सिह कई दिनो से गायब होना ज्ञात हुआ।

    19 अगस्त को मुखबीर से सूचना मिली आरोपी गुरूदत्त सिह को कार बाजार कोटा मे स्कॉर्पियो कार न0 एचआर 26-बीएस-1037 को बेचने के ल्एि घूम रहा है। इस विश्वसनीय सूचना पर कोटा पुलिस के सहयोग से आरोपी को डिटेन करवाया तथा जयपुर से एक पुलिस टीम गठित कर कोटा भेजकर पकड़ा ।

     

    पुलिस ने बातया कि आरोपी से पूछताछ सामने आया कि उसने कार लूटने के इरादे से ड्राईवर हरगोविन्द का धारदार कटार से हत्या की थी। आरोपी गुरूदत्त सिह हत्या करने के बाद कच्चे पक्के रास्तो से टोल बचाता हुआ कोटा पहुंचा तथा वहां एक गुरूद्वारा मे शरण ली। आरोपी के खिलाफ दिल्ली और लोनी गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में अपराधिक मामले दर्ज है।

  • नंदकिशोर शर्मा हत्याकांड मामला में मुख्य आरोपी गिरफ्तार

    नंदकिशोर शर्मा हत्याकांड मामला में मुख्य आरोपी गिरफ्तार

     

    हत्या कर फरार चल रहा

    जयपुर। बालाजी कॉलेज के पास हुए नंदकिशोर शर्मा हत्याकांड में घटना के बाद से फरार चल रहे मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।  थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह चारण ने बताया कि गिरफ्तार अरोपी दिलीप सिंह (38) निवासी गांव टिडीयासर रतनगढ जिला चुरू हाल बालाजी विहार हरमाडा जयपुर को छतरगढ, जिला बीकानेर से पकड़ा है जो लम्बे समय से फरार चल रहा था।

    पुलिस के अनुसार घटना के बाद से ही मुख्य आरोपी दिलीप सिंह फरार हो गया था और आरोपी दिलीप सिंह जो ट्रक ड्राईवर है तथा बहुत ही शातिर किस्म का है ।
    गौरतलब है कि दिनांक 22 जून 2018 को रात करीब 10.30 बजे पीड़ित दीपक शर्मा अपने पिता नन्द किशोर व माताजी के साथ कार से पण्डित जी का चौराहा से अपने घर की ओर जा रहा था।

    घर के पास घुमाव में एक बाइक सवार ने कार के सीसे पर मुक्का मारा, जिस पर पीड़ित द्वारा गाडी रोक कर उसे उलाहना दिया गया तो आरोपी द्वारा उत्तेजित होकर आस पडौस से अपने मिलने वालो को बुलाया और पीड़ित व उसके माता पिता से मारपीट की, जिसमें पीड़ित के पिता नन्दकिशोर की मृत्यु हो गई।

    जिस पर हरमाडा थाने में हत्या का मामला दर्ज करवाया गया था। इस मामले में पुलिस ने विक्रम सिंह, विनोद कंवर, पूरण सिंह, जितेन्द्र सिंह व राजेश कंवर उर्फ सोनू पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है।

  • ट्रक की टक्कर से बाइक सवार तीन युवक, एक की मौत, दो घायल

    ट्रक की टक्कर से बाइक सवार तीन युवक, एक की मौत, दो घायल

     

    जयपुर।  ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसके दो अन्य लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों का अस्पताल में भर्ती करवाया , जहां उनका उपचार जारी है।

    हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर भाग निकला। पुलिस हादसे व उसके आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर ट्रक चालक की तलाश कर रही है।
    जांच अधिकारी हैडकांस्टेबल सुनील ने बताया कि देर रात करीब पौने बारह बजे अजमेर रोड पर रिको कट के पास हुआ था।

    जहां एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान बड़ी नागफनी अजमेर निवासी सुमन शर्मा (21)के रूप में हुई है।

    वहीं प्रारिम्भक जांच में सामने आया कि बाइक सवार युवकों ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था वहीं सभी युवक शराब के नशे में थे। हादसे में घायल युवकों की पहचान के प्रयास जारी है। युवकों के पास कोई दस्तावेज नहीं मिले है। बाइक के नम्बरों के आधार पर उनकी जानकारी जुटाई जा रही है । हादसे के बाद फरार हुए ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।

  • नव मतदाताओं और महिलाओं को कांग्रेस को दिलाई कांग्रेस की सदस्यता

    नव मतदाताओं और महिलाओं को कांग्रेस को दिलाई कांग्रेस की सदस्यता

     

     

    जयपुर। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी की जयंती के अवसर पर जयपुर शहर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास के मुख्य आतिथ्य ओर प्रदेश कांग्रेस महासचिव महेश शर्मा की मौजूदगी में सुभाष नगर में नव मतदाता सृजन अभियान की शुरुआत की गई।

     

    कार्यक्रम संयोजक जिला कांग्रेस महासचिव  शशि गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम को राजीव गांधी जयंती पर शुरू करते हुए युवा और महिला मतदाताओं को कांग्रेस से जोड़ा जा रहा है। कार्यक्रम के तहत पहली कड़ी में 20 अगस्त 18 को 53 नये बने मतदाताओं के साथ 21 महिलाओं को कांग्रेस के साथ जोड़ा गया है। अब इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए अलग अलग क्षेत्रो में जाकर मतदाताओं को कांग्रेस से जोड़ा जाएगा।

    Cong voting for new voters and women to Congress

    ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज मुद्गल ने बताया कि इस मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रताप सिंह प्रताप सिंह खाचरियावास ने नव मतदाताओं से अपील की है कि वे अब अपने अन्य साथियों को कांग्रेस से जोड़ने के साथ लोगों के नाम मतदाता सूचियों में जुड़वाने के अभियान को गंभीरता से लें।

    प्रदेश कांग्रेस महासचिव महेश शर्मा ने कहा कि मतदाता सूचियों में नाम जुड़वाने के साथ डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम कटवाने के लिए भी प्रयास करें, ताकि इसका लाभ पार्टी को मिले। कार्यक्रम में कांग्रेस सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक पवन राजोरिया, पीसीसी सदस्य अब्दुल हफीज जयपुरी सहित नव मतदाता ओर कांग्रेसजन उपस्थित थे।

  • केरल बाढ़ पीड़ितों के लिये राशि शिक्षक संघ द्वारा एकत्रित की गई 

     

    दूनी (हरि शंकर माली)। देवली उपखण्ड के आंवा में राजस्थान जनवादी शिक्षक संघ की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षक संघ द्वारा एकत्रित की गई सदस्यता राशि केरल के बाढ़ पीड़ितों के लिये दान देने का प्रस्ताव लिया गया औऱ राजस्थान जनवादी शिक्षक संघ में सदस्यो की संख्या में वृद्धि करने पर विचार किया गया।

    महासचिव अंशुल शर्मा (रानू) ने बताया कि आपदाओं से निपटने के लिये जनवादी शिक्षक संघ हमेसा देश, राज्य औऱ समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेगा। बैठक में लखमाराम मीणा , देवेंद्र भारद्वाज, मीना चंदेल, मंजू चाष्टा, गायत्री शर्मा, ज्योति सांसी आदि उपस्थित थे।

  • मिलावटी मिठाई समेत पिकअप व बोलेरो जब्त

    मिलावटी मिठाई समेत पिकअप व बोलेरो जब्त

    तीन लोगों को पुलिस ने दबोचा, पूछताछ में जुटी

    जयपुर। स्वास्थ्य विभाग व गलता गेट थाना पुलिस ने सयुक्त कार्रवाई करते हुए 1650 किलों मिलावटी मिठाई व सप्लाई के लिए आ रही पिकअप व बोलेरो जब्त की गई है। वहीं पुलिस ने इन वाहन चालकों गिरफ्तार भी किया गया है। पकड़े गए तीनों से पूछताछ मे जुटी है। पूछताछ में सम्भवत बड़े नामों को खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है।

    सीएमएचओ नरोत्तम शर्मा ने बताया की शहर मे हर वर्ष त्योहारो पर मिठाईयो की मांग बढ जाती है जिसके कारण दुकानदार मुनाफे के लालच मे इनमे मिलावट करते है ओर लोगो के स्वास्थ्य से खिलवाड करते है ।

    इन मिलावट खोरो पर कार्यवाही करते हुए गलता गेट इलाके में कई दुकानों से मिठाई के सैम्पल की जांच कर 1650 किलो मिलावटी मिठाई जिसमें मिल्क केक टोडा बर्फी सहित मावा जब्त किया गया है। वहीं बाहर से ला रहे मिलावटी मिठाईयां और मावा ले जाने वाले वाहन पिकअप व बोलेरो व उनके चालक देशराज गुर्जर , गोपाल दास और महेश कुमार को पुलिस को सौप दिया गया है।

    जानकारी के अनुसार त्योहारी सीजन के नजदीश आते ही मिठाईयो की दुकाने नकली मावा सहित मिलावटी मिठाईयों की काला बाजारी हो जाती है। जिसके चलते समय- समय पर स्वास्थ्य विभाग की टीमे सर्च अभियान चला कर इन दुकानो ंपर बनने वाली मिठाईयो की जांच के लिए सैम्पल उठा कर मिलावट की जांच करती है।

  • सर्व समाज ने मृत्युभोज जैसी कुरीति को दूर करने के संकल्प के साथ मृत्युभोज नहीं करने शपथ ली

    सर्व समाज ने मृत्युभोज जैसी कुरीति को दूर करने के संकल्प के साथ मृत्युभोज नहीं करने शपथ ली

    भरतपुर (राजेन्द्र जती )। जिला जाट महासभा की पहल पर भरतपुर तहसील के सूती गांव के सर्व समाज ने मृत्युभोज जैसी कुरीति को दूर करने के संकल्प के साथ मृत्युभोज नहीं करने एवं किसी के मृत्यु पर आयोजित किसी भी भोज में शामिल नही होने की शपथ ली।

    गांव के निर्णय के बाद सत्यप्रकाष सिंह, परषुराम एवं बलराम जाट ने अपने पिता पूर्व सरपंच स्व0 नबाब सिंह फौजदार के निधन के बाद मृत्युभोज के लिए छपवाये गये निमंत्रण पत्र जाट महसभा के पदाधिकारियो सौपते हुए होने वाले मृत्युभोज को नहीं करने का निर्णय पंचायत को सुनाया।

    जिला जाट महासभा के अध्यक्ष डा0 पे्रम सिंह कुन्तल ने पंचायत की अध्यक्षता करते हुए कहा कि मृत्युभोज के साथ ग्याराह दिन चलने वाले भोज को भी बन्द कर दिया गया है। पंचायत में प्रदेष महामंत्री राकेष फौजदार ने कहा मृत्युभोज नहीं करने के प्रति सर्व समाज में सकारात्मक स्वीकृति प्राप्त हो रही है जिसके कारण बुजुर्गाे के प्रति सेवा भाव में वृद्वि होरही है।

    इस अवसर पर ईष्वर सिंह बछामदी ने मृत्युभोज को शास्त्रानुसार गलत बताते हुए कहा कि गीता में श्रीकृष्ण में इसे पाप का भोजन कहा है। इतिहासकार रामवीर सिंह वर्मा ने बताया की मनुष्य के जीवन में कुल सोलह संस्कार होते है जिनमें अन्तिम संस्कार के बाद कोई संस्कार शेष नही होता है फिर मृत्युभोज सत्रहवां संस्कार एक कुरीति है जो समाज के लिए अभिषाप है।

    जाट महासभा के संगठन मंत्री चन्द्रवीर सिनसिनी ने बतया कि समाज के दबाब में होने वाले मृत्युभोज अब बन्द हो रहे है किन्तु अभी जनजागृति की और आवश्यकता है इस अवसर पर नंदू सिंह, इन्जिनियर तालेवर सिंह,मान सिह, गोपाल सिंह, हरभान सिंह, सुजान सिंह, राजवीर सिंह, रणधीर सिंह व रामप्रकाश ने मृत्युभोज को सामाजिक अभिषाप बताया।

  • हनुमान प्रसाद बैरवा विशेष आमंत्रित सदस्य पद पर नियुक्त

    हनुमान प्रसाद बैरवा विशेष आमंत्रित सदस्य पद पर नियुक्त

     

    जयपुर। अखिल भारतीय बैरवा महासभा राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष कजोड मल बैरवा के निर्देशानुसार श्री बाबा रामदेव जन सेवा समिति राजस्थान अध्यक्ष हनुमान प्रसाद बैरवा निवासी बाग की ढाणी तहसील फागी जिला जयपुर राजस्थान को अखिल भारतीय बैरवा महासभा के संविधान कि दत्त शक्तियों का पालन करते हुए नियुक्ति पत्र देकर अखिल भारतीय बैरवा महासभा राजस्थान के विशेष आमंत्रित सदस्य पद पर नियुक्त किया गया

    महासभा इनके उज्जवल भविष्य की कामना करती है। इस दौरान श्री बाबा रामदेव जन सेवा समिति राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष हनुमान प्रसाद बैरवा, महासभा के प्रदेश संरक्षक व प्रभारी रामदयाल गोठवाल, सेवानिवृत महाप्रबंधक रामपाल बंशीवाल, रामनारायण महाराज, राजेन्द्र कुमार गोठवाल ,महासभा के प्रदेश महामंत्री एडवोकेट मोहनप्रकाश बैरवा,सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

  • देवांश कुमार बने उपाध्यक्ष

    देवांश कुमार बने उपाध्यक्ष

     

    फागी-दूदू। श्री बाबा रामदेव जन सेवा समिति राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष हनुमान प्रसाद बैरवा के निर्देशानुसार देवांश कुमार बैरवा पुत्र जगदीश प्रसाद बैरवा निवासी चकवाड़ा, तहसील फागी, जिला जयपुर को नियुक्ति पत्र देकर  बाबा रामदेव जन सेवा समिति राजस्थान का प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया। श्री बाबा रामदेव जन सेवा समिति इनके उज्जवल भविष्य की कामना करती है। इस दौरान देवांश कुमार ने समिति का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर श्री बाबा रामदेव जन सेवा समिति के प्रदेशाध्यक्ष हनुमान प्रसाद बैरवा, प्रदेश संयोजक रामदयाल गोठवाल बाग की ढाणी, सचिव मोहन लाल रामपुरा, राजेन्द्र कुमार सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता लोग मोजूद रहे।

  • किसानों के चेहरे खिले बारिश से

     

     

    पीपलू (ओपी शर्मा) । तहसील क्षेत्र के पीपलू, डारडा खुर्द, हाडीकला, जोला, बरोनी, सोहैला, में एक घंटे तक हुई बारिश से किसानों के चेहरे खिल गये। सावन कि पहली बारिश हालांकि किसानों के चेहरों पर खुशी ला दी वहीं कही पचायतो के गांवों में पानी की निकासी के पुख्ता इतजाम नहीं होने के कारण गावों कई मकानों में बरसात का पानी घुस गया। जिससे कहीं कहीं ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पडा।

  • 370 प्रतिभाओं को किया सम्मानित

     

     

    कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ संपन्न

     

    जयपुर । डॉ आंबेडकर स्टूडेंट फ्रंट ऑफ इंडिया राजस्थान की ओर से समारोह मुरलीपुरा स्कीम तोनंदवाल मैरिज गार्डन जयपुर पर हुआ आयोजित।। प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन एव प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ।

    समारोह मैं संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्य अतिथि अभिमन्यु पूनिया थे। अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष राजेश तंवर ने की। विशिष्ट अतिथि लतीफ आरको , इंदिरा सिंह ,शाहिद आलम , हाजिर मंजूर अली, राजेश जोया सर्वेश एमटेक, मदन बेनीवाल, रामप्रताप देबाना, बनवारीलाल बुनकर , धर्मराज तलावड़ा ,जिला अध्यक्ष विजय बंसीवाल महासचिव पूरणमल बैरवा, छात्र नेता रोहितास भगवान सहाय, पूरणमल बुनकर शाहपुरा, भागचंद बैरवा सियाराम बुनकर सुरेंदर खंडेलवाल प्रदेशभर के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण रहे मौजूद।

    समारोह में अतिथियों ने बाबा साहब एवं भगवान बुद्ध की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर समारोह की की शुरुआत की गई। समारोह में अतिथियों ने अनुसूचित जाति जनजाति अल्पसंख्यक वर्ग ओबीसी वर्ग को एकजुट होने एवम देश में बने मौजूदा हालात में अपना सहयोग करने और भाई चारा बनाने के लिए अपील । आपस में प्रेम और भाईचारा बनाने दिया संदेश।

    समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब अंबेडकर एवं मान्यवर कांशीराम की विचारधारा को इस भारत देश की राजनीति में जिंदा रखना ही डासफी का परम कर्तव्य है। राष्ट्रीय सचिव रवि कुमार चिंकारा सहित अन्य गण मान्य ने समारोह को संबोधित किया।

    समारोह में कक्षा 10वीं 12वीं के छात्र छात्राओं, नवचयनित राजकीय सेवा कर्मचारियों एवं समाज सेवा में उल्लेखनीय योगदान के लिए समाज की विभूतियों को सम्मानित किया गया जिसमें चंदन वर्मा खेल, पत्रकारिता सुरेश काँस्या फागी ,साहित्य शिक्षा, सहित विभिन्न क्षेत्रों में योगदान के लिए समारोह में 370प्रतिभों को सम्मानित किया गया। सामरोह में 51 किलो वजन की फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।
    मंच का संचालन राजेश कुमार बुनकर ने किया।