Author: liyaquat Ali

  • फि ल्म मनमर्जिया से नाराज सिखो ने किया आदर्शनगर पुलिस थाना का घेराव

    फि ल्म मनमर्जिया से नाराज सिखो ने किया आदर्शनगर पुलिस थाना का घेराव

     

    जयपुर। सिख समाज के लोगों ने आदर्शनगर पुलिस थाना का घेराव करके फि ल्म मनमर्जियां का विरोध किया । जिन्होंने फि ल्म प्रदर्शन रोकने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया।

    राजस्थान सिख समाज यूथ विंग के अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह संटी ने बताया कि फि ल्म मनमर्जियां में सिख समाज का अपमान किया गया हैं जिसमें सिख समाज के युवक को पगड़ी उतार करके सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है।

    ज्ञापन में लिखा हैं कि फि ल्म के माध्यम सेे समाज की छवि को खराब करने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है। मनमर्जिया फि ल्म के प्रदर्शन में अलवर, गंगानगर सहित कई जगहों पर रोक लगाई गई है। आदर्श नगर थाना पुलिस को दिये ज्ञापन में मांग की हैं कि जयपुर में भी फि ल्म के प्रदर्शन को रोका जावें।

    सिख समाज के लोगों ने चेतावनी दी हैं कि यदि फि ल्म का प्रदर्शन नहीं रोका गया तो सिख समाज उग्र प्रदर्शन करेंगा । उन्होनें कहा कि जिस तरह से फि ल्म में कई आपत्तिजनक सीन दिखाए जा रहे हैं इन सभी चीजों से सिख समाज को व उनकी संस्कृति को गहरा आघात पहुंच रहा है। समाज का कहना हैं कि जिस तरह से पद्मावती मूवी में आपत्तिजनक सीन को लेकर राजस्थान सहित विभिन्न राज्यों में बैन किया गया था उसी तरह से प्रशासन को मनमर्जियां फिल्म पर भी तुरंत प्रभाव से प्रतिबंध लगाना चाहिए।

    सिख समुदाय के लोगों के अनुसार उन्होंने पहले भी इस मामले को लेकर प्रशासन को बताया था यदि प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठाता तो फि र स्थितियां बिगड़ सकती हैं। इसके साथ ही चेतावनी दी इस उग्र प्रदर्शन के दौरान यदि कोई अप्रिय घटना होती हैं तो उसका जिम्मेदार प्रशासन खुद होगा।

     

  • सर्वण समाज की बेटियों के खिलाफ की गई अश्लील टिप्पणी से बढता आक्रोश थम नही रहा

     

    भरतपुर। सर्वण समाज की बहन बेटियों के खिलाफ की गई अश्लील टिप्पणी के मुख्य अभियुक्त राजकुमार पप्पा की अब तक गिरफतारी नहीं होने से सर्वण समाज में आक्रोश हैं ।

    इस मामले को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक से मिले सवर्ण समाज के प्रतिनिधि मण्डलने मुख्य अभियुक्त राजकुमार पप्पा को अविलम्ब गिरफतार किये जाने की मांग की हैं ताकि भरतपुर में सामाजिक सौहार्द का वातावरण बना रहे।

    पुलिस अधीक्षक ने अविलम्ब ही संबंधित अधिकारियों को मुलजिम को गिरफतार करने केे निर्देश दिये। यदि शीघ्र गिरफतार नहीं किया गया तो सर्वण समाज तीन दिन बाद पुन: बैठक करके आन्दोलन की रूपरेखा तय करेगा।

    प्रतिनिधिमण्डल में श्री ब्राहमण सभा के जिलाध्यक्ष कौशलेश शर्मा, राजपूत समाज के जिलाध्यक्ष धु्रव सिंह जादौन, जिला महामंत्री रेवेन्द्र सिंह, श्री ब्राहमण समाज के उपाध्यक्ष भुवन मोहन शर्मा, बलदेव सिंह मुदगल, रमेश सहारा, अजयपाल सिंह चैहान, रामवीर सिंह भदौरिया, मक्खन सिंह शेखावत, महावीर सिंह राजावत, राजेन्द्र भारद्वाज, युवा नेता आलोक पींगोरा, देवव्रत टिन्ना, शिवम भारद्वाज, चन्द्रपाल, भूदेव शर्मा के अलावा अन्य सर्वण समाज के प्रतिनिधि मौजूद थे।

  • शत्रुधन तिवारी होंगे एडहॉक कमेटी के मैम्बर

    शत्रुधन तिवारी होंगे एडहॉक कमेटी के मैम्बर

     

    भरतपुर। राजस्थान क्रिकेट संघ में रजिस्ट्रार सहकारिता विभाग राजस्थान द्वारा बनाई गई एडहॉक कमेटी में जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के सचिव शत्रुघन तिवारी को सदस्य के रूप में शामिल किया गया हैं। यह कमेटी राजस्थान क्रिकेट संघ के संचालन करने के लिए बनाई गई है।

    जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के अध्यक्ष अरुण सिंह ने बताया कि इस कमेटी का कार्यकाल 3 महिने का है, 3 माह के अंदर राजस्थान क्रिकेट संघ के नए चुनाव कराने आवश्यक होंगे। जिले से शत्रुघन तिवारी को समिति में शामिल किया जाना सम्मान की बात है।

    भरतपुर को राजस्थान स्तर पर पहली बार प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है, शत्रुधन तिवारी के सदस्य बनने पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अरुण सिंह, उपाध्यक्ष विष्णु लोहिया ,राजेश शर्मा, सह सचिव मुनेंद्र तिवारी, राकेश मित्तल एवं जिला क्रिकेट संघ के सदस्य नीरज शर्मा, नाहर सिंह,साकेत गौतम, पावन कौन्तेय जिला क्रिकेट संघ के सभी चयनकर्ता सूरज शर्मा,नरेश खत्री,मनोज खटना और राजेश गुम्बर ने हर्ष व्यक्त किया और तिवारी को फ ोन पर बधाई और शुभकामनाएं दी।

     

  • भरतपुर की  प्रतिभाओं को श्रद्धा सबूरी फि ल्म्स उपलब्ध करायेगा मंच

    भरतपुर की प्रतिभाओं को श्रद्धा सबूरी फि ल्म्स उपलब्ध करायेगा मंच

     

    भरतपुर(राजेन्द्र जती )। अब भरतपुर की प्रतिभाओं को अपनी कला का प्रदर्शन के लिए मंच मिलेगा। जिसके लिए श्रद्धा सबूरी फि ल्म्स की ओर से एक अनूठी पहल की गई है जिसके तहत 2 अक्टूबर को जिले की प्रतिभाओं को मंच देने के लिए डांसिंग सिंगिंग ओवर एक्टिंग का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिले की प्रतिभाओं को मंच उपलब्ध कराने के लिए माही लक्की गोस्वामी और गबरु ब्रदर्स व यारो दा अड्डा ने इस ओर कदम बढ़ाया है।

    कार्यक्रम के आयोजक माही लकी गोस्वामी हिमांशु मुद्गल व हर्ष शर्मा सहित श्रद्धा सबूरी फि ल्म प्रोडक्शन के राकेश कुमार उर्फ गब्बर सिंह खटाना एवं वरिष्ठ रंगकर्मी विनोद डंडोतिया ने बताया कि 2 अक्टूबर को आयोजित होने वाला कार्यक्रम टैलेंट आपका प्लेटफ ॉर्म के माध्यम से नृत्य गायन अभिनय के कलाकारों को एक बड़ा प्लेटफ ार्म मिलेगा।

    कार्यक्रम के तहत जिले की छुपी हुई प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का एक सुनहरा अवसर मिलेगा। कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकारों को ऑडिशन के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा। उसके लिए 23 सितंबर सुबह 10 बजे से किला स्थित दीपक डांस क्लास पर ऑडिशन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

    ऑडिशन के जज पदम विभूषण बांसुरी सम्राट पंडित हरिप्रसाद चैरसिया के विद्यार्थी मनोरा सिंह जो कि भरतपुर निवासी हैं कोरियोग्राफर एंड एक्टर्स वास पुष्कर मॉडल एक्टर डायरेक्टर एवं प्रोडूसर राकेश सिंह खटाना ऑफ गब्बर सिंह होंगे। 2 अक्टूबर को होने वाले इस कार्यक्रम के लिए ऑडिशन के माध्यम से मात्र 25 प्रतिभागी कलाकार चुने जाएंगे जो कृष्णा पैलेस में आयोजित होने वाले भव्य समारोह में अपनी कला का प्रदर्शन कर सकेंगे।

     

  • डांडिया धूम 2018 होटल द पार्क में 2को, पोस्टर एवं कलैण्डर का विमोचन

     

     

    भरतपुर (राजेन्द्र जती )। डांडिया धूम.2018 होटल द पार्क में 2 अक्टूबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम डांडिया धूम के पोस्टर एवं कलैण्डर का विमोचन जेसीआई अध्यक्ष जेसी निशु गोयल की अध्यक्षता में होटल ओम कॉम्पलैक्स में किया गया।

    जेसीआई भरतपुर की ओर से आयोजित होने वाले डांडिया धूम 2018 की जानकारी देते हुए अध्यक्ष निशु गोयल ने में बताया कि यह कार्यक्रम 2 अक्टूबर को सारस चौराहा स्थित द पार्क होटल में शाम 6 से रात 10 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इसमें लकी ड्रॉ के स्पॉनशर लक्जरी इन्टीरियर एवं हार्डवेयर और बंसल मोटर ड्राइविंग स्कूल होंगे।

    डांडिया कार्यक्रम प्रभारी मोहन बसंल के मुताबिक कार्यक्रम में होने वाले सांस्कृतिक प्रोग्राम एवं डांस के भारत की मशहूर इवेन्ट कंपनी को बुलाया गया है जिसमें इंडियन आईडल फेम के सिंगर एवं डांस इंडिया डांस के डांसर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे वहीं लाइट एवं साउण्ड पार्टी दिल्ली से बुलाई गई है। बच्चों के लिए किड्स जोन, झूले, टैटू सहित अन्य खेल होंगे।

    कपल के लिए फ ोटो बूथ जो गुजराती थीम पर है तथा चटपटे चाट,फ ास्ट फू ट पिज्जा, बर्गर, पेटीज, पेस्टीज सहित अन्य सामग्री होगी। मनीष गोयल ने बताया कि कार्यक्रम में टिकट के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा। इसमें केवल कपल एवं सिंगल में महिलाओं व गल्र्स को ही प्रवेश दिया जाएगा साथ ही एन्ट्री टिकट क्रमांक के जरिए लकी ड्रॉ भी निकाला जाएगा।

    कार्यक्रम के तहत कई प्रकार की स्टॉल भी लगाई जाएगी इनमें हैण्डमेड चॉकलेट, मोबाइल एसेसरीज, कार, इन्वर्टर बैटरी आदि शामिल होंगे। वहीं बेस्ट कपल, डांडिया किंग, डांडिया क्वीन, डांसिंग जोड़ी, बेस्ट डांस मेल, फि मेल, डांडिया प्रिंसेस आदि की प्रतियोगिताए भी होंगी।

  • महिला से छेड़छाड़ करना पड़ा भारी

    महिला से छेड़छाड़ करना पड़ा भारी

     

    भरतपुर (राजेन्द्र जती)। भरतपुर के कलेक्ट्रेट परिसर में पानी पिलाने वाली महिला से
    छेड़छाड़ करने पर मौके पर मौजूद लोगों ने एक टाइपिस्ट की पिटाई कर दी। इस
    दौरान काफी भीड जमा हो गई।

    कोर्ट परिसर में मौजूद अधिवक्ताओं ने बताया कि मंगलवार को टाइपिस्ट ने
    परिसर में प्याऊ लगाने वाली एक महिला का हाथ पकड़ लिया और उससे छेड़छाड़ कर
    दी। महिला के शोर मचाने पर परिसर में मौजूद अन्य वकील इकट्ठे हो गए और एक
    टाइपिस्ट की पिटाई कर दी। घटना के समय परिसर में तमाशा देखने वाले लोगों
    की काफी भीड़ इकट्ठी हो गई।

    वही अन्य वकीलों ने बीच बचाव करा कर मामलाशांत करवाया। इधर टाइपिंग करने वाले का कहना है कि वह फाइल देने के लिएवकील साहब के पास जा रहा था और महिला ने उसे प्याऊ के पास से होकर निकलनेके लिए मना किया। उन्होंने बताया कि भारती मुंशी, सागर मुंशी और अधिवक्ता विजय भास्कर उस महिला के पक्ष में रहते हैं और रास्ते से निकलने को लेकर इन लोगों ने उसके साथ मारपीट कर दी। इस घटना के बारे में भजनलाल ने पानी पिलाने वाली महिला सहित भारती और सागर मुंशी एवं अधिवक्ता विजय भास्कर के खिलाफ थाना मथुरा गेट में तहरीर दी है।

     

  • रोडवेज की हडताल जारी, नहीं चलेंगी बसें

    रोडवेज की हडताल जारी, नहीं चलेंगी बसें

     

     

    जयपुर ।  रोडवेज बसों की हड़ताल को श्रमिक संगठनों ने एक दिन और बढ़ा दिया है. रोडवेजकर्मी दो दिनों से हड़ताल पर हैं. जिससे हजारों बसों के पहिए थमे हुए हैं. वहीं  निजी बस चालक लोगों से मनमाना किराया वसूल कर रहे हैं.

    मजबूरीवश लोग भी दो-तीन गुना ज्यादा किराया देकर सफर करने को मजबूर हैं. अब रोडवेज कर्मियों ने हड़ताल को एक दिन के लिए ओर बढ़ा दिया है. वे हड़ताल खत्म करने के मूड में नहीं दिख रहे हैं.

    बता दें कि रोडवेज के श्रमिक संगठनों के इस निर्णय ने सरकार की परेशानियों को भी बढ़ा दिया है. पूर्व में भी सरकार और संयुक्त संगठन की मोर्चों के साथ हुई बैठक में लिखित समझौते हुए थे. लेकिन सरकार की ओर से समझौतों को पूरा नहीं करने को लेकर राजस्थान रोडवेज कर्मचारियों ने हड़ताल का निर्णय लिया था.

  • गहलोत के राज में प्रताडित थे अधिकारी कर्मचारी

    गहलोत के राज में प्रताडित थे अधिकारी कर्मचारी

     

    जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर पलटवार करते हुए पंचायती राज मंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि अपने मुख्यमंत्री काल में वसे कर्मचारियों और अधिकारियों को प्रताडित करते थे जिससे वे आलोकप्रिय थे.

    राठौड़ ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में कहा कि गहलोत कर्मचारियों और अधिकारियों को धमकाने का काम बंद करें। कर्मचारी और अधिकारी सरकार का अंग है.
    राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने 50 हजार शिक्षकों से संवाद किया है जिससे वे खुश होकर लौटे हैं. लेकिन गहलोत कर्मचारियों के लिए विलेन समान थे.राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस की राजनीति टुकड़ों में बटी है.

  • किरोडीलाल मीणा की गाडी पर हवाई फायरिंग

    किरोडीलाल मीणा की गाडी पर हवाई फायरिंग

     

    जयपुर। करौली के सपोटरा में राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के काफिले पर हवाई फायरिंग की गई है. यहां हथियारबंद हमलावरों ने मीणा पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की है. सपोटरा में कुशाल सिंह-अडूदा सड़क मार्ग पर मंगलवार दोपहर कुछ बदमाशों ने मीणा के काफिले पर फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए.

    बता दें कि सांसद किरोड़ी सपोटरा में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अमित शाह की सभा के लिए इलाके के लोगों को पीले चावल बांटने गए थे. वे जब अडूदा की ओर जा रहे थे तो उन पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. फायरिंग की आावाज सुनकर उनके साथी वहां पहुंचे तो सभी बदमाश वहां से भाग गए।

  • चुनाव में हर सीट पर इस्तेमाल होगा VVPAT, निकलेगी पर्ची

    चुनाव में हर सीट पर इस्तेमाल होगा VVPAT, निकलेगी पर्ची

     

     

    जयपुर।  साल के आखिर तक होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने खास तैयारियां की हैं. वोटिंग पर विपक्षी दलों की शंकाएं दूर करने के साथ मतदान प्रक्रिया को बेहतर बनाने के लिए भी चुनाव आयोग ने कुछ नए प्रयोग किए हैं.
    वोटिंग में स्पष्टता को मजबूत करने के लिए आयोग ने  सभी विधानसभा सीटों पर वीवीपैट के इस्तेमाल का फैसला किया है.

    मुख्य चुनाव आयुक्त ओ पी रावत ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि चुनाव में पहली बार सभी 200 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में वीवीपैट और ईवीएम एम.3 मशीनों के जरिए मतदान कराया जाएगा.

    प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीईसी ओपी रावत ने अधिकारियों को निडर और निष्पक्ष रूप से कार्य करने की हिदायत दी। किसी भी अधिकारी द्वारा किसी भी प्रकार की पक्षपात पूर्ण कार्रवाई को आयोग गंभीरता से लेगा।

    मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि राज्य के विधानसभा चुनावों मे पहली बार ‘एक्सेसेबिलिटी’ पर्यवेक्षक की नियुक्ति की जाएगी और प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कम से कम एक एक मतदान केंद्र पर सम्पूर्ण रूप से महिलाओं द्वारा संचालित मतदान दल गठित किए जाने की तैयारी है।

    एप की लेंगे मदद

    चुनाव 2018 में आदर्श आचार संहिता एवं अन्य नियमों के उल्लंघन पर निगरानी रखने के लिए ‘सी विजिल’ नाम से एक एप को लॉन्च किया गया है, जो अधिकतम सौ मिनट की समय सीमा में प्राप्त शिकायतों का समाधान करेगा. इस एप के माध्यम से कोई भी नागरिक चुनाव आचार संहिता संबंधी शिकायतें दर्ज करा सकेगा और इसका समयबद्ध तरीके से निराकरण किया जाएगा.

    यह है प्रदेश का गणित

    31 जुलाई 2018 को मतदाता सूची के अनुसार राज्य में 4 करोड़ 75 लाख 10 हजार 434 मतदाता हैं. जिसमें 2 करोड़ 48 लाख 21 हजार 957 पुरुष 2 करोड़ 26 लाख 88 हजार 677 महिला मतदाता और 349 किन्नर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे.

     

  • भारतीय सेना में’आकाश’ होगा अपना

    भारतीय सेना में’आकाश’ होगा अपना

     

    नई दिल्ली।  रक्षा मंत्रालय ने 9100 करोड़ रुपए के रक्षा उपकरणों की खरीद को मंजूरी दे दी गई है। रक्षा खरीद परिषद ने मंगलवार को सेना के लिए ये स्कृति दी है। इसमें आकाश मिसाइल सिस्टम के तहत दो रेजीमेंटों को लाभ मिलेगा। ये आकाश मिसाइल भारत डायनामिक्स लिमिटेड से खरीदी जाएगी।

    आने वाले दिनों में आकाश मिसाइल के अपग्रेडेड वर्जन होंगे जो पतले होंगे। 360 डिग्री पर इनका कवरेज होगा और कॉम्पैक्ट कंफीग्रेशन होगा। आईयूडब्लूबीए का इस्तेमाल टैंक का क्रू अपनी सुरक्षा के लिए करता है और आपात की स्थिति में बचने के लिए उन्हें इसकी जरूरत होती है।

    इससे पहले रक्षा मंत्रालय ने फरवरी 2018 में 15,935 करोड़ रुपए के खरीद प्रस्तावों को मंजूरी दी थी। डीएसी ने सशस्त्र बलों की शक्ति को और मजबूत करने के लिए 7.40 लाख असॉल्ट राइफलों, 5,719 स्नाइपर राइफलों और लाइट मशीन गनों की खरीद प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।

    रक्षा मंत्रालय भारतीय सुरक्षा बलों को आधुनिक बनाने की कोशिशों में है। बैठक में डीएसी ने टी90 टैंक के लिए गाइडेड वेपन सिस्टम के डिजाइन और उत्पादन को भी मंजूरी दी है।

  • रेलवे ने निकाली वैकेंसी, इसमें 12वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

    रेलवे ने निकाली वैकेंसी, इसमें 12वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

     

    नई दिल्ली ।  भारतीय रेलवे ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.इसमें 21 पदों पर भर्ती की जाएगी। रेलवे ने इसके लिए आवेदन मांगे है। आवेदन के लिए उम्मीदवारों का 12वीं पास होना अनिवार्य है. आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार 15 अक्टूबर 2018 तक आवेदन कर सकते हैं. गौर हो कि रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप डी (RRB Group D) के करीब 63 हजार पदों पर भर्ती परीक्षा करा रहा है. भर्ती

    परीक्षा का एडमिट कार्ड (RRB Group D Admit Card) जारी हो चुका है.

    इन खेलो के नाम है वेकेन्सी 

    क्रिकेट
    एथलेटिक्स
    एथलेटिक्स
    क्रिकेट
    हैंड-बॉल
    कबड्डी
    वॉली बॉल
    बास्केट बॉल
    कुश्ती
    स्विमिंग
    वेट लिफ्टिंग

    कुल पद
    21 पद

    योग्यता
    12वीं पास

    उम्र
    न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 25 साल 
    उम्मीदवारों का चयन खेल और शैक्षणिक उपलब्धियों के आधार पर किया जाएगा.

    आवेदन फीस
    जनरल – 500 रुपये
    SC/ST – 250 रुपये

    वैकेंसी के संबंध में जानकारी ner.indianrailways.gov.in पर दी गई  है.

  • उखलाना में शेषावतार महाराज का एक दिवसीय मेला आज

     

    रात्रि भव्य सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम होगा आयोजित

     

    अलीगढ़, (शिवराज मीना)। कस्बे के निकटवर्ती ग्राम उखलाना में लोक देवता श्री शेषावतार महाराज का एक दिवसीय मेला 19 सितंबर बुधवार को आयोजित होगा।

    नेहरू नवयुवक मंडल के संरक्षक व्याख्याता शांतिलाल मीणा व नवयुवक मंडल अध्यक्ष देशराज मीणा ने बताया कि शेषावतार महाराज मेले के दौरान दोपहर 1:00 बजे देहलवाल महाराज की शोभायात्रा देह का आगमन होगा। वही दोपहर 2:00 बजे से कुश्ती दंगल तथा रात्रि को भव्य भजन संध्या व सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन होगा।

    जिसमें मेला समापन व सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष रामनारायण मीणा सहित क्षैत्रीय जनप्रतिनिधी व अन्य नेता भाग लेंगे।
    सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक गायक कलाकार राजू पचवारा , हेमराज चांदा व हीरालाल मीणा एण्ड पार्टी के कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

  • एनएच 116 अलीगढ़ हाईवे पर सर्विस रोड़ बनाने की मांग को लेकर किसानों ने  सौपा ज्ञापन

    एनएच 116 अलीगढ़ हाईवे पर सर्विस रोड़ बनाने की मांग को लेकर किसानों ने सौपा ज्ञापन

     

     

    अलीगढ़, (शिवराज मीना)। कस्बे से निकल रहे टोंक-सवाई माधोपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 116 के अलीगढ़-उनियारा मार्ग के तहसील कार्यालय के आगे अलीगढ़ बाईपास एनएच 116 पर सर्विस रोड़ बनवाने की मांग को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर के नाम तहसील कार्यालय में मंगलवार को तहसीलदार के रीडर सुरेश महावर को ज्ञापन सौंपा।

    काश्तकारों ने अलीगढ़ बाईपास एनएच 116 पर सर्विस रोड़ बनवाने के लिये स्थानीय जिला परिषद सदस्य ताराचंद सोयल से भी मांग की।

    खेतों के काश्तकार पूर्व उपसरपंच अलीगढ़ शाहिद खान , महेंद्र सोयल , गिर्राज धोबी , अलीगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष कीर समाज लक्ष्मण मेहरा , मोहन चौधरी , मदन चौधरी , मुरारी कुशवाह , सुखदेव कोली सहित एक दर्जन से अधिक काश्तकारों ने गत दिनों उनियारा में एसड़ीएम कार्यालय में जिला कलेक्टर टोंक को भी ज्ञापन सौपकर अलीगढ़ बाईपास पर सर्विस रोड़ बनवाने की मांग की गई थी।

    उन्होंने ने ज्ञापन में बताया कि एनएच 116 पर अलीगढ़ में बाईपास का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसमें हाईवे की ऊँचाई लगभग दस से बीस फीट ऊंची कर दी गई है। हाईवे के दोनों और पौधे लगाये जा रहे हैं। जिससे काश्तकारों के खेतों में जाने का रास्ता नहीं होने व हाईवे की ऊंचाई अधिक होने के कारण कास्तकारों को कुऐं खेतो पर कृषि के संसाधन लाने व ले जाने में कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खेतों से काश्तकारों के बच्चे स्कूल जाने पर हाईवे की ऊंचाई अधिक होने के कारण गिरने का ड़र लगा रहता है। इस एनएच 116 हाईवे के समीप सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनने जा रहा है।

    हाईवे की अधिक ऊंचाई होने के कारण रोड़ पर होने वाली दुर्घटनाओं व बीमार मरीजों को करीब एक किलोमीटर कस्बा अलीगढ़ की भीड़ में होकर अस्पताल जाना पड़ेगा।

    जो लोगों की जिंदगी के लिए घातक हो सकता है। हाईवे के निर्माण कार्य के दौरान निर्माण कार्य कम्पनी के इंजीनियरों ने सर्विस रोड़ बनाने का आश्वासन दिया था, लेकिन निर्माण कार्य कम्पनी की ओर से हाईवे सड़क निर्माण कार्य पूर्ण होने व हाईवे पर सड़क के दोनों तरफ पौधे लगाने के दौरान काश्तकारों द्बारा हाईवे निर्माण कार्य के कम्पनी के इंजीनियरों से जानकारी करने पर बताया कि यहाँ पर कोई सर्विस रोड़ नही है। काश्तकारों ने बताया कि पहले पुराने रास्ते से लोग अपने साधन निकाल लिया करते थे। लेकिन हाईवे निर्माण कार्य से पुराने कच्चे रास्ते बंद हो गये। जिससे काश्तकारों को कृषि संयत्र से काश्तकारी करने में बड़ी दिक्कतें हो रही है।

    उन्होंने ज्ञापन में टोंक सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया , क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र गुर्जर , परियोजना निदेशक भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण इकाई बूंदी व एचजीआई कम्पनी से एनएच 116 अलीगढ़ हाईवे पर सर्विस रोड़ बनाने की मांग की गई है।

  • महाशक्तिदायिनी माँ  -दुर्गा – अर्चना योग

    महाशक्तिदायिनी माँ -दुर्गा – अर्चना योग

     

      भयेभ्य स्त्राही नो देवी दुर्गे माॅं नमोस्तुते ।।

     

    आज के अर्थ प्रदान युग में मानव का लक्ष्य यश, मान प्राप्त करने के साथ धन, भवन, वाहन आदि को प्राप्त कर परिपूर्ण होना है । अतः मानव अपने प्रयत्नों से सब कुछ प्राप्ति करने का प्रयत्न करता रहता है क्योकि क्रियाशील मानव का जीवन ही वास्तविक जीवन है । जीवन में प्राप्ति तब तक संभव नही जब तक समय क्षण योग का ज्ञान नही होगा । क्योकि प्रत्येक क्षण अपने-आप में अलग-अलग महत्व लिए हुये होता है । भक्ति, साधना, आराधना कर्म से जुडी है । इनका समन्वय किसी पर्व योग मुहुर्त में होता है तो मानव जीवन का निर्माण स्वतः ही सभंव हो जाता है ।

    नवरात्रि पर्व नवरात्रि याने जीवन में व्याप्त अंधकार को समाप्त कर प्रकाश की ओर अग्रसर कर जीवन को सामर्थ बनाता है । साथ ही आने वाली विपदाओं से छुटकारा दिलवाता है, नवरात्रि पर्व मानव में नवीन चेतना जागृत करता है साथ ही दिशा-निर्देश करके सही मार्ग की ओर अग्रसित करता है । प्रत्येक मानव में प्रकृति अनुसार सात्विक, राजस, तामस, त्रिगुणात्म गुण होते है । साधक जो गुरू के सानिध्य में मंत्रो द्वारा साधना कर शक्ति प्राप्त करता है । आराधक जो आत्मा से लीन होकर आराधना करता है एंव मोक्ष चाहता है । भक्त जो निष्ठा एंव भाव से समर्पित होता है एंव परिस्थितियों से संघर्ष कर सुयोग का लाभ उठा लेता है ।

    इस विशेष क्षण में माॅं-दुर्गा की की गई भक्ति आराधक को प्रफृल्लित विकसित करके सौभाग्य प्रदान करती है जिस महाशक्ति की उपासना तीनो लोको के स्वामी ब्रहमा, विष्णु, महेश एंव सभी देवतागण करते है जो तीनो देवो से बढकर है जो सूक्ष्म एंव स्थूल शरीर से परे महाप्राण आदि शक्ति है वह स्वंय परब्रहमा स्वरूप है, जो केवल अपनी इच्छा मात्र से ही सृष्टि की रचना चल-अचल भौतिक प्राणी वस्तुओं का पालन, रचना व संहार करने में समर्थ है । यधपि वह निर्गुण स्वरूप है किन्तु धर्म की रक्षा व दुष्टों के नाश हेतु शक्ति ने अवतार धारण किये है ।

    श्रीमद भागवत में स्ंवय देवी ने ब्रहमा जी से कहा है कि एक ही वास्तविकता है वह है सत्य, में ही सत्य हॅंू,, मैं ना तो नर हॅंू ना नारी एंव ना ही प्राणी लेकिन कोई वस्तु ऐसी नही जिसमें में, विधमान नही हॅंू । प्रत्येक वस्तु में शक्ति रूप में रहती हॅंू । देवीपुराण में स्ंवय भगवान विष्णु स्वीकार करते है कि वो मुक्त नही है । वो कठपुतली की भांति कार्यरत है, कठपुतली संचालन की डोर तो महादेवी के हाथो में है, ब्रहमाजी सृष्टि की रचना करते है तो विष्णु जी पालन करते है एंव शिवजी संहार करते है जो केवल यंत्र की भांति कार्यरत है, जो शक्ति की कठपुतली मात्र है ।

    महादानव दैत्यराज के अत्याचार से तंग आकर समस्त देवतागण ब्रहमाजी के पास गये एंव दैत्यराज से मुक्ति दिलाने की अर्चना की ।, तब ब्रहमाजी ने बताया कि दैत्यराज की मृत्यु कुंवारी कन्या के हाथ से होगी । तब सभी देवताओ ने मिलकर अपने सम्मिलित तेज से देवी के इस शक्ति रूप को प्रकट किया । भगवान शंकर के तेज से देवी का मुॅंह, यमराज के तेज से केश, भगवान विष्णु के तेज से भुजाएंे, इन्द्र के तेज से स्तन, पवन के तेज से कमर, वरूण के तेज से जाघ्ॅंो, पृथ्वी के तेज से नितम्ब, ब्रहमा के तेज से चरण, सूर्य के तेज से पैरों की उंगलियां, वस्तुओं के तेज से भोहे, वायु के तेज से कान एंव अन्य देवताओं के तेज से देवी के भिन्न-भिन्न अंग बने ।

    देवी का शक्ति रूप प्रकट होने पर शिवजी ने शक्ति व बाणों का तरकस, यमराज ने दण्ड, काल ने तलवार, विश्वकर्मा ने परसा, प्रजापति ने मणियों की माला, वरूण ने दिव्य शंख, हनुमान जी ने गदा, शेषनाग ने मणियों मे ंसुशोभिति नाग, इन्द्र ने वज्र, भगवान श्री नारायण ने धनुष, वरूण ने पाश व तीर ब्रहमा ने चारो वेद, हिमालय ने सवारी के लिए सिंह, समुद्र ने दिव्य वस्त्र एंव आभूषण दिये जिससे शक्ति देवी 18 भुजाओं वाली प्रकट हुई । सभी के द्वारा देवी की स्तुति की गई कि शक्ति सदैव अजन्मी और अविनाशी है यही आदि यही अनन्त है जो ब्रहमा विष्णु महेश सहित देवताओं व मनुष्यों द्वारा पूज्य है ।

    शक्ति के नौ अवतार है जिन्हे नवदुर्गा कहते है –
    1. शैलपुत्री 2. ब्रहमचारिणी 3. चन्द्रघंटा
    4. कुष्मा डा 5. स्कन्दमाता 6. कात्यायनी
    7. कालरात्रि 8. महागौरी 9. सिद्वियात्री आदि
    श्री दुर्गा सप्तशती में देवी के नौ अवतारों का वर्णन है ।

    माॅं की शक्ति तो वह शस्त्र है जिसके माध्यम से
    किसी भी महासग्रांम को आसानी से जीता जा सकता है –
    शक्ति की प्राप्ति माॅं दुर्गा से गतिशील भक्त को होती है । भाग्य का रोना रोने वाले या असहाय को नही सृष्टि की अनन्त शक्ति प्राणी मात्र के सत्कर्म पुरूषार्थ एंव कर्तव्य परायणता में निहित है कर्म ही शक्ति का मूलाधार है वह परम शक्ति प्राप्त करने का मार्ग है । अतः शक्ति प्राप्त कर जीवन को आनन्दमयी, सुखी बनाकर विकास करना है जो शक्ति पूजन करना चाहिये क्योकि शक्ति स्वरूप माॅं दुर्गा की आराधना कर्म, निष्ठा और कर्तव्य परायण बनाकर जीवन को शक्ति प्रदान करती है ।

    माॅं देवी के 108 नाम है जिनका योग 9 है माॅं ने नौ अवतार धारण किये है । साधना में ली जाने वाली माला के मणियो ंकी संख्या 108 है जिनका योग 9 है आकाशीय सौरमण्डल में नौ ग्रह है नवरात्रि का योग नौ है अंको की संख्या भी नौ है जो शक्ति की साधना एंव भक्ति का योग है ।

    वैज्ञानिक सृष्टि से अणुबम, बिजली, बेतार, यान, वायुयान आदि शक्ति उर्जा की देन है । शक्ति बिना प्राणी निर्जिव है । अतः सम्पूर्ण ब्रहामंाड देवी का प्रतिबिम्ब छाया मात्र है । समस्त भौतिक पदार्थेा एंव जीवों में शक्ति देवी द्वारा ही चेतना व प्राण का संचार होता है । इस नश्वर संसार में चेतना के रूप में प्रकट होने से देवी को चित स्वरूप मणी माना जाता है । प्रत्येक मानव में भी शक्ति अर्थात उर्जा है जैसे इंजन से फालतू भाप निकाली जाती है उसी प्रकार मानव भी व्यर्थ में अपनी उर्जा नष्ट करता है, किन्तु जिनकी शक्ति संगीत, खेलकूद, लिखने-पढने में शोध में विज्ञान की खोज में साधना, समाधि में खर्च होती है वह व्यर्थ नही जाती ।

    सामान्य से सामान्य गृहस्थी मानव द्वारा माॅं की आराधना कर शक्ति प्राप्त की जा सकती है जिससे जीवन में पूर्ण प्रज्ञावान चेतन्य तथा सोलह कला पूर्ण व्यक्तित्व बन सकता है । इसके लिए कही भटकने या सन्यास लेने की आवश्यकता नही आवश्यकता केवल लग्न से प्राप्त करने की आकांक्षा, आवश्यकता भक्ति साधनों की जिनका सीधा संबंध मन से, श्रद्वा से, विश्वास से है । अतः माॅं की शरण में जाना ही मानव कल्याण है ।

    सर्व मंगल मांगल्ये शिवे स्वार्थ साधिके ।
    शरण्ये अम्बके गौरी नारायणी नमो प्रस्तुते ।।
    भगवती दुर्गा आप मंगल स्वस्थ है । समस्त भक्तों का कल्याण करने वाली है । मैं आपकी शरण में हॅू आप मेरी रक्षा करें ।

     

    babu lal shartri,tonk

    मनु ज्योतिष एंव वास्तु शोद्य संस्थान
    बडवाली हवेली के सामने सुभाष बाजार टोक (राज.) 304001
    मो. 9413129502, 9261384170