भरतपुर की प्रतिभाओं को श्रद्धा सबूरी फि ल्म्स उपलब्ध करायेगा मंच

Platform to provide talent for Bharatpur talent

 

भरतपुर(राजेन्द्र जती )। अब भरतपुर की प्रतिभाओं को अपनी कला का प्रदर्शन के लिए मंच मिलेगा। जिसके लिए श्रद्धा सबूरी फि ल्म्स की ओर से एक अनूठी पहल की गई है जिसके तहत 2 अक्टूबर को जिले की प्रतिभाओं को मंच देने के लिए डांसिंग सिंगिंग ओवर एक्टिंग का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिले की प्रतिभाओं को मंच उपलब्ध कराने के लिए माही लक्की गोस्वामी और गबरु ब्रदर्स व यारो दा अड्डा ने इस ओर कदम बढ़ाया है।

कार्यक्रम के आयोजक माही लकी गोस्वामी हिमांशु मुद्गल व हर्ष शर्मा सहित श्रद्धा सबूरी फि ल्म प्रोडक्शन के राकेश कुमार उर्फ गब्बर सिंह खटाना एवं वरिष्ठ रंगकर्मी विनोद डंडोतिया ने बताया कि 2 अक्टूबर को आयोजित होने वाला कार्यक्रम टैलेंट आपका प्लेटफ ॉर्म के माध्यम से नृत्य गायन अभिनय के कलाकारों को एक बड़ा प्लेटफ ार्म मिलेगा।

कार्यक्रम के तहत जिले की छुपी हुई प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का एक सुनहरा अवसर मिलेगा। कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकारों को ऑडिशन के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा। उसके लिए 23 सितंबर सुबह 10 बजे से किला स्थित दीपक डांस क्लास पर ऑडिशन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

ऑडिशन के जज पदम विभूषण बांसुरी सम्राट पंडित हरिप्रसाद चैरसिया के विद्यार्थी मनोरा सिंह जो कि भरतपुर निवासी हैं कोरियोग्राफर एंड एक्टर्स वास पुष्कर मॉडल एक्टर डायरेक्टर एवं प्रोडूसर राकेश सिंह खटाना ऑफ गब्बर सिंह होंगे। 2 अक्टूबर को होने वाले इस कार्यक्रम के लिए ऑडिशन के माध्यम से मात्र 25 प्रतिभागी कलाकार चुने जाएंगे जो कृष्णा पैलेस में आयोजित होने वाले भव्य समारोह में अपनी कला का प्रदर्शन कर सकेंगे।