कायमखानी बिरादरी के एक ” गूदड़ी के लाल” मनफूल खान
जयपुर (अशफाक कायमखानी)। राजस्थान मे देहाती परिवेश मे रहने वाली एवं जीद करो-दुनिया बदलो की तर्ज पर शिक्षा व कड़ी मेहनत की ताकत के बल पर सरकारी खजाने मे हिस्सेदारी पाने मे कर्त्तव्य व ईमानदारी के सहारे कुछ हद तक सफल होने वाली कायमखानी बिरादरी के एक ” गूदड़ी के लाल” मनफूल खान नामक युवक ने अपने पहले प्रयास मे ही सीआरपीएफ की मुकाबलाती परीक्षा पास करके ऐसिस्टेंट कमांडेंट के पद पर चयन करवाने मे अपनी काबीलीयत के चलते अल्लाह पाक के करम से कामयाब हो चुका है।