भीलवाड़ा में  फिर दूसरे दिन कोरोना महाविस्फोट 425 नये पाॅजिटिव,24% पाॅजिटिव रेट

भीलवाड़ा / उस तरह की भीलवाड़ा में कोरोनावायरस संक्रमण की तीसरी लहर अब विकराल रूप लेती जा रही है और आज लगातार दूसरे दिन कोरोनावायरस का आंकड़ा 400 के पार गया है आज 425 नए कोरोना पॉजिटिव रोगी आए हैं।

डिप्टी सीएमएचओ डॉ घनश्याम चावला ने जानकारी देते हुए बताया कि आज 1758 सैंपल की जांच की गई जिसमें से 425 नए कोरोनावायरस हो गया है इस तरह कोरोनावायरस की वृद्धि दर 24 % है विदित है कि कल 428 कोरोना पॉजिटिवआए थे इन 425कारणों पर जदयू रोगियों में से 228 ग्रामीण क्षेत्र से हैं

आसींद में 21 बनडा में चार बापू नगर में 38 चपरासी कॉलोनी में 15 चंद्रशेखर आजाद नगर में 29 गंगापुर में 26 जहाजपुर में 17 काशीपुर में 11 कोटडी में 16 मांडल में 28 मांडलगढ़ में 36 पपुर में 10 सांगानेरी गेट में 20 सांगानेर में 33 शाहपुरा में 15 शास्त्री नगर में 33 सुभाष नगर में 35 और सुवाणा में 38 पाॅजिटिव आए है।