अंग्रेजी शराब होगी सस्ती, घर पर खोल सकते से बार

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

भोपाल/ मध्यप्रदेश में अंग्रेजी शराब (English liquor) के शौकीन लोगों के लिए सरकार ने बहुत बड़ी राहत देते हुए खुशखबरी दी है। आगामी 1 अप्रैल से प्रदेश में अंग्रेजी शराब सस्ती मिल जाएगी तो वही घर पर शराब रखने की क्षमता को भी बढ़ा दिया गया है और अब अंगूर के अलावा जामुन की शराब बनाने की भी स्वीकृति दे दी गई है।

नई शराब नीति को लेकर कैबिनेट की हुई बैठक में सरकार ने शराब से जुड़े कई मसलों को मंजूरी दे दी है लेकिन उस दुकान का प्रस्ताव नामंजूर कर दिया है कैबिनेट ने 2022 — 2023 के लिए नई शराब नीति को मंजूरी दे दी है।

इसके अनुसार अंग्रेजी शराब सस्ती होगी क्योंकि सरकार ने भेजी शराब पर एक्साइज ड्यूटी 10% से 13% कम करने का निर्णय लिया है इससे शराब की डिमांड बढ़ेगी और बिक्री भी बढ़ेगी।

नई नीति में प्रावधान किया गया है कि देसी और अंग्रेजी शराब का बिक्री अब एक ही दुकान से की जा सकेगी प्रदेश में 11 डिस्टलरी के जिलों में सप्लाई के लिए नहीं होंगे सभी डिस्टलरी को सभी संभागों में विदेशी शराब की तरह गोदामों में शराब रखनी होगी ठेकेदार शराब की क्वालिटी और कीमत को देख कर वहीं से अपनी दुकान के लिए शराब खरीद सकेंगे सरकार ने नई शराब नीति के तहत इस बार होम बार लाइसेंस देने का भी निर्णय किया है।

यदि किसी व्यक्ति की सालाना आय ₹1 करोड है तो वह व्यक्ति घर पर अपना बाहर खोल सकता है घर में शराब रखने की लिमिट भी सरकार ने बढ़ा दी है अब वर्तमान लिमिट की चार गुणा शराब घर पर रखी जा सकेगी अभी घर में एक पेटी बीयर और 5 बोतल शराब ।

सरकार ने नई शराब नीति के तहत अब मेट्रो शहरों की तरह मध्यप्रदेश में भी माइक्रोब्रेवरीज को मंजूरी दी गई है लेकिन फिलहाल भोपाल और इंदौर में ही माइक्रो ब्रेवरीज बनाई जाएगी माइक्रो ब्रेवरी छोटी यूनिट होती है।

जिसमें रोज 500 से 1000 लीटर शराब बनाने की क्षमता होती है इस तरह से प्लांट होटलों और बाहर में लगाए जा सकते हैं इनमें फ्रेश बीयर मिल सकेगी एयरपोर्ट पर अंग्रेजी शराब की दुकानें होगी शॉपिंग मॉल में काउंटर पर भी शराब भी मिल सकेगी।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम