भीलवाड़ा में कोरोना का लगातार दूसरे दिन महाविस्फोट 428 नये पाॅजिटिव, जिला बना हाॅट स्पाट

भीलवाड़ा / नगरी भीलवाड़ा में कोरोनावायरस संक्रमण की तीसरी ले अब पूरी तरह से बेकाबू हो चली है और लगातार इससे संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है आज दूसरे दिन 300 से अधिक पॉजिटिव रोगी संख्या पार करते हुए आज 428 कोरोना पॉजिटिव रोगी आए हैं।

डिप्टी सीएमएचओ डॉ घनश्याम सालों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आज आई रिपोर्ट में 400 नए 28 कोरोनावायरस जी आए हैं जबकि कल कोरोना 391 करो 9:00 बजे करोगी आए थे।

आ जाए 428 कोरोना पॉजिटिव रोगियों में से ग्रामीण क्षेत्र में 266 बाकी सभी शहरी क्षेत्र में है शहरी क्षेत्र के सभी कॉलोनी या पूरी पैसे हॉटस्पॉट बंद चुकी है और अब यह वायरस जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी फैल चुका है।

बनडा 7 बापू नगर 12 चपरासी कॉलोनी 25 चंद्रशेखर आजाद नगर 18 गंगापुर 33 गुलाबपुरा 29 जहाजपुर 34 काशीपुरी 13 कोटडी 8 मांडल 16 मांडलगढ़ 55 पुर 8 रायपुर 13 सांगानेरी गेट 28 सांगानेर 19 शाहपुरा 19 शास्त्री नगर 22 सुभाष नगर 44 सुवाणा 25

डिप्टी सीएमएचओ डॉ घनश्याम ने बताया कि 1740 नमूनो की जांच मे से 428 पाॅजिटिव आए है।