भीलवाड़ा सहित 20 जिलो के कलेक्टर बदले,IAS के तबादले, मोदी भीलवाड़ा के नये कलेक्टर,दैनिक रिपोर्टर्स डॉट कॉम की खबर पर लगी मोहर

जयपुर/ भीलवाडा/ कार्मिक विभाग ने आज एक आदेश जारी कर 52 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं जिनमें 20 जिलों के जिला कलेक्टर बदल दिए गए हैं।

कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के तहत सरकार ने आज 52 आईएएस अधिकारियों के तबादले की इस बात का सूची में 20 जिलों के जिला कलेक्टर बदले गए हैं जिनमें भीलवाड़ा शहीद 20 जिले शामिल है।
सूची के अनुसार भीलवाड़ा के कलेक्टर शिव प्रकाश नकाते तबादला जयपुर कर दिया गया है तथा उनके स्थान पर जैसलमेर से कलेक्टर आशीष मोदी को भीलवाड़ा लगाया गया है

पढ़े ख़बर

IAS और IPSकी बड़ी तबादला सूची इसी सप्ताह, भीलवाडा,उदयपुर,अलवर सहित कई कलेक्टर बदलेंगे

 

विदित है कि दैनिक reports.com ने 10 जनवरी को ही एक खबर प्रकाशित कर भीलवाड़ा उदयपुर सहित कई जिलों के जिला कलेक्टर बनने और आईएएस की तबादला सूची जारी होने की खबर प्रसारित की थी इस तरह एक बार फिर दैनिक reports.com का आकलन सटीक निकला और खबर पर मोहर लगी