भीलवाड़ा/ वस्त्र नगरी आज सवेरे से ही कोहरे की चादर मे लिपटा नजर आया । कडाके की ठंड का दौर आज भी जारी रहा और सवेरे से खबर लिखे जाने तक कोहरा और आसमा पर बादल छाए थे तथा हल्की बूंदाबांदी हुई । कोहरा व बादल छाए रहने से ठंड और बड गई इससेआमजन घरो मे ही दुबके रहे ।