भाविप ने ऊनी स्वेटशर्ट और स्टेशनरी किट वितरित कर किए

भीलवाड़ा/ भारत विकास परिषद शाखा के सचिव दीपेश खंडेलवाल ने बताया कि आज सुंदरपुरा में राजकीय माध्यमिक विद्यालय के निर्धन एवं जरूरतमंद 50 बालक बालिकाओं को स्वेटशर्ट और विद्यालय में पढ़ने वाले समस्त 230 विद्यार्थियों को स्टेशनरी किट जिसमें पेन पेंसिल रबड़ स्केल जिप पाउच इत्यादि वितरित किए।

कार्यक्रम प्रभारी हितेश डाड़ ने बताया कि आज के इस कार्यक्रम की शुरुआत शाखा संस्कार प्रमुख श्रीमती किरण सेठी महिला प्रमुख श्रीमती रिंकू सोमानी एवं भारत को जानो प्रभारी अभिषेक बाहेती शाला प्रधान श्रीमती दुर्गेश पुरोहित एवं श्रीमती किरण तेजावत मैडम ने दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर की।
बाद में किरण सेठी ने एक बहुत ही प्रेरणादायक कहानी सुना कर बालकों का उत्साह वर्धन किया एवं सभी बच्चों को परिषद सदस्यों द्वारा स्वेट शर्ट पहनाए गए अंत में शिक्षण सामग्री वितरित की गई।
कार्यक्रम में बालकों को स्वच्छता के ऊपर भी विशेष ध्यान देने हेतु कहा गया।
राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की समाप्ति करते हुए शाखा सदस्यों ने सभी बालकों को उत्तम स्वास्थ्य एवं शिक्षण की सीख दी।