जयपुर-हैदराबाद-जयपुर स्पेशल ट्रेन का भीलवाड़ा स्टेशन पर होगा ठहराव

Nagpur-Jaipur-Nagpur Weekly Superfast Express train resumes, will stop at Bhilwara

भीलवाड़ा/ रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु जयपुर-हैदराबाद-जयपुर स्पेशल रेलसेवा का विजयनगर व भीलवाडा स्टेशनों पर ठहराव दिया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 09737, जयपुर-हैदराबाद स्पेशल रेलसेवा दिनांक 26.12.21 व 02.01.22, रविवार को जयपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा विजयनगर स्टेशन पर 18.25 बजे आगमन 18.27 बजे प्रस्थान तथा भीलवाडा स्टेशन 19.22 बजे आगमन 19.27 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09738, हैदराबाद-जयपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 28.12.21 व 04.01.22, मंगलवार को हैदराबाद से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा भीलवाडा स्टेशन पर 00.40 बजे आगमन 00.45 बजे प्रस्थान तथा विजयनगर स्टेशन पर 01.30 बजे आगमन कर 01.32 बजे प्रस्थान करेगी।