चिर॔जीवी योजना में अब निजी अस्पतालों में भी इलाज फ्री – मुख्यमंत्री गहलोत

भीलवाड़ा,/ प्रदेश के मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत सोमवार को भीलवाड़ा जिले के चांखेड़ ग्राम पंचायत का दौरा किया जहां उन्होंने प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर का अवलोकन कर सभास्थल पर आमजन को संबोधित किया ।

इस अवसर पर प्रदेश के शिक्षा मंत्री  गोविंद सिंह डोटासरा व विधानसभा अध्यक्ष  सीपी जोशी भी साथ मौजूद रहे ।

2 स्कूलों को क्रमोन्नत करने की घोषणा की

गहलोत ने जनप्रतिनिधि व आमजन की मांग पर जिले के गोपालपुरा व भगवानपुरा ग्राम की राजकीय विद्यालयों को तत्काल प्रभाव से क्रमोन्नत करने के निर्देश दिए ।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बेहतर व अंग्रेजी शिक्षा हेतु प्रदेश व भीलवाड़ा जिले में मॉडल विद्यालय खोले जा रहे है ।

प्रदेश  की जनता के निजी अस्पतालों में निशुल्क इलाज हेतु चिरंजीवी योजना की शुरू

मुख्यमंत्री श्री गहलोत अपने संबोधन के दौरान कहा कि प्रदेश की जनता को सरकारी अस्पतालों के साथ ही निजी अस्पतालों में भी निःशुल्क इलाज करवाने हेतु चिरंजीवी योजना शुरू की गई जिससे कि प्रत्येक परिवार को 5 लाख तक का निःशुल्क इलाज मिल रहा है एवं इस हेतु राज्य सरकार ने 3 हजार 500 करोड़ रूपये का खर्च वहन किया ।

प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर का किया अवलोकन

मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर का अवलोकन भी किया जहां उन्होंने 22 विभागों के कार्यों की प्रगति व लाभान्वितो की जानकारी ली ।

अभियान में बेहतर कार्य करने पर जिला कलक्टर ,जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की सराहना की

मुख्यमंत्री  गहलोत ने 2 अक्टूबर से जारी प्रशासन गांवांे के संग और प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 22 विभागों के बेहतर व उत्कृष्ट कार्य किए जाने पर जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद एम. नकाते,    जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधिगण की सराहना की ।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का ऐसे अभियान चलाने का मुख्य उद्देश्य आमजन को ज्यादा से ज्यादा राहत देना है ।

गहलोत ने चांखेड़ पंचायत के मूल निवासी व पूर्व विधायक  बिहारी लाल जी को याद करते हुए कहा कि इस ग्राम पंचायत में मुझे दूसरी बार आने का अवसर मिला है ।

आचार्य श्री महाश्रमण जी के किए दर्शन

तत्पश्चात मुख्यमंत्री  गहलोत ने भीलवाड़ा के तेरापंथ नगर पहुंचकर आचार्य श्री महाश्रमण जी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया एवं उनके प्रवचन भी सुने।

आचार्य श्री ने  गहलोत को अहिंसा यात्रा के संकल्प को व चातुर्मास पश्चात जयपुर आगमन के बारे में बताया। इस अवसर पर चातुर्मास प्रवास व्यवस्था समिति द्वारा मुख्यमंत्री श्री गहलोत का स्वागत अभिनंदन किया गया।

इससे पूर्व प्रदेश के शिक्षा मंत्री  गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री व राज्य सरकार हर वर्ग के लिए संवेदनशील है एवं मुख्यमंत्री श्री गहलोत के निर्देशन में सरकार ने किसानों के कर्ज माफ किए गए तथा कोरोना महामारी में बेहतर प्रबंधन किया गया ।

उन्होंने इस अवसर पर भीलवाड़ा मॉडल को भी याद किया एवं अधिकारियों को 22 विभागों की राज्य सरकार द्वारा जारी कल्याणकारी योजनाओं से प्रत्येक गांव ढाणी तक पात्रता रखने वाले आमजन को ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित करने को कहा ।

विधानसभा अध्यक्ष श्री सीपी जोशी ने समस्त अधिकारियों को तेज गति से कार्य करने को कहा जिससे कि  ग्रामीणों की ज्यादा से ज्यादा समस्याओं का समाधान किया जा सके ।

जोशी ने कोरोना महामारी से बेहतर मुकाबला करने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत व राज्य सरकार की सराहना की।

मांडल विधायक  रामलाल जाट ने प्रदेश के मुख्यमंत्री  गहलोत, शिक्षा मंत्री  गोविंद सिंह डोटासरा व विधानसभा अध्यक्ष  सी पी जोशी के चाखेड़ ग्राम पंचायत आने पर स्वागत भाषण देते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री  गहलोत, राज्य सरकार, किसानों एवं प्रत्येक वर्ग के लिए संवेदनशील है एवं जिले ही नहीं अपितु संपूर्ण प्रदेश में आमजन से जुड़ी राज्य सरकार की विभिन्न योजनाएं से जिले की जनता लाभान्वित हो रही  है ।

अधिकारियों व वरिष्ठ जनप्रतिनिधि गणों ने हेलीपैड पर बुके देकर किया स्वागत

चाखेड़ ग्राम पंचायत हेलीपैड पर  गहलोत का संभागीय आयुक्त डॉ वीणा प्रधान, आई.जी.  एस. सेंगाथिर, जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम. नकाते , जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू, मांडल विधायक  रामलाल जाट, सहाड़ा विधायक श्रीमती गायत्री देवी त्रिवेदी,, अधिकारियों व जनप्रतिनिधिगणों ने बुके देकर स्वागत किया ।

कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) राजेश गोयल, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) एनके राजौरा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  चंचल मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह जोधा, उपखण्ड अधिकारीगण, बीडीओ, तहसीलदार व जिले के समस्त विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण, वरिष्ठ जनप्रतिनिधिगण एवं जिले के आमजन मौजूद रहे।