Barmer News । वन क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों के बाद खनन रुकवाने के लिए पहुंची वन विभाग की टीम पर 7-8 बदमाशों ने हमला कर दिया। हमले में वन विभाग के दो कार्मिक घायल हुए है। पथराव से एक वनकर्मी का सिर फूट गया है। जिसे गंभीर घायलावस्था में चौहटन से बाड़मेर रेफर किया गया है। हमले की सूचना के बाद चौहटन पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बदमाश मौके से भाग गए। पुलिस ने मौके से दो ट्रैक्टर मय ट्रॉली पत्थरों से भरे जब्त किए है।
अवैध खनन रोकने पर वनकर्मियों पर हमला , दो घायल

क्षेत्रीय वन अधिकारी दीपक श्रीमाली ने बताया कि चौहटन के पहाड़ी इलाके में अवैध खनन को लेकर लंबे समय से शिकायतें मिल रही थी। शुक्रवार देर शाम वन क्षेत्रों में गश्त के दौरान चौहटन केलनोर सडक़ मार्ग के भीलड़ी सरहद में पत्थरों से भरा ट्रैक्टर अवैध परिवहन किया जा रहा था। इसे वन विभाग की टीम द्वारा को रुकवाकर अवैध खनन की पुष्टि कर जब्त किया गया। भीलड़ी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के पास अखेसिंह से नकली रसीद बुक बरामद की।
अवैध तरीके से रॉयल्टी की भी वसूली की जा रही थी। रसीद बुक जब्त करने के दौरान अखेसिंह, बाबूसिंह तथा सुखसिंह एवं 7-8 अन्य लोगों ने वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया। इससे वनकर्मी धनाराम पुत्र डूंगराराम के सिर पर गंभीर चोटें आई। जबकि वनकर्मी खेराजराम पुत्र गेनाराम भी चोटिल हो गया। हमले की सूचना पुलिस को देने पर मौके पर पहुंची। गंभीर घायल धनाराम को खून से लथपथ हुए चौहटन अस्पताल लाया गया। जहां से उसके सिर में छह टांके आए। गंभीर घायलावस्था में उसे बाड़मेर रेफर किया गया। वहीं दूसरे घायल खेराजराम को चौहटन अस्पताल में इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। वन विभाग की टीम पर हमले की रिपोर्ट चौहटन थाना पुलिस को दी गई है।
चेतन ठठेरा ,94141-11350
पत्रकारिता- सन 1989 से
दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर,
नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प
समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम