पुरानी पेंशन की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को लिखे पोस्ट कार्ड

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Dholpur news। न्यू पेंशन स्कीम एम्पलॉयज फेडरेशन ऑफ राजस्थान धौलपुर ने पोस्ट कार्ड अभियान सप्ताह के तहत न्यू पेंशन स्कीम एम्प्लॉयज फेडरेशन ऑफ राजस्थान के प्रांतव्यापी आह्वान पर आज जिला अस्पताल धौलपुर में पी एम ओ साहब डॉक्टर समरवीर सिकरवार जी ने माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग के समर्थन में पोस्टकार्ड लिख कर भेजे।

संगठन जिला समन्वयक जीतेन्द्र कुमार एवं जिला संयोजक मनोज पोसवाल ने बताया कि प्रदेश के 5 लाख सरकारी कर्मचारी और अधिकारी राजस्थान के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से गांधी वादी आंदोलन के माध्यम से पश्चिम बंगाल की तर्ज पर नई पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग कर रहे है।आज जिला अस्पताल के वरिष्ठ वक्ता विकास त्यागी एवं अजय पूनिया ने अभियान को समर्थन करते हुए कहा कि पुरानी पेंशन की मांग को लेकर सभी यूनियनों को आपसी मतभेत भुलाकर एक मत होकर लड़ना पड़ेगा ,इस अभियान को समस्त विभागों में लागू करवाएंगे।

इस मौके पर लोकेश तिवारी,गजेंद्र यादव,शिशुपाल चौधरी,ब्रजेश शर्मा,संतोष शर्मा, आँख विभाग से कम्पोटर त्यागी ,लैब टेक्नीशियन से सुधांशु परमार औऱ वार्ड बॉय संघ से भगत सिंह, धर्मेंद्र बाबू,सोहन सिंह बघेला और राजू ने पोस्ट कार्ड लिखकर मुख्यमंत्री को भेजे गए।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम