स्कूटी का इस्तेमाल परिजन ना करें – अजीत सिंह मेहता ,

Sameer Ur Rehman

पीजी कॉलेज में स्कूटी वितरण समारोह आयोजित – टोंक विधायक अजीत सिंह मेहता ने की स्कूटी वितरण

टोंक,(फ़िरोज़ उस्मानी) देवनारायण योजना एवं मेघावी छात्रा स्कूटी वितरण समारोह आज टोंक विधायक अजीत सिंह मेहता की अध्यक्षता में राजकीय महाविद्यालय टोंक में आयोजित हुआ।समारोह में मेघावी छात्राओं को स्कूटी प्रदान की गई। देवनारायण व मेघावी योजना अंतर्गत छात्राओं को 41 स्कूटी वितरण की गई। इस मौके पर अजीत सिंह मेहता ने कहा कि स्कूटी का इस्तेमाल परिजन अपने घर के कामों में न करे। बल्कि छात्राओ को ही स्कूटी चलाने दे, ये उनके स्कूल और कॉलेज जाने के लिए है। परिजन छात्राओं का लाइसेंस बनवाकर उनको स्कूटी चलाना सिखाए। मुख्यमंत्री की योजना का लाभ सब को मिल रहा है। छात्राये देश का नाम रोशन कर रही है, हर क्षेत्र में महिलाएं पुरुष के कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है। इस मौके पर टोंक प्रधान जगदीश गुर्जर, पीजी कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष सतवीर गुर्जर सहित कॉलेज का समस्त स्टॉफ मौजूद था।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/
Leave a comment