बड़ागांव में बाड़मेर व महाराष्ट्र से आये व्यक्तियो की डॉक्टर प्रवीण त्रिवेदी ने की जांच

liyaquat Ali
1 Min Read

Newai news ( विनोद सांखला ) । टोंक जिले में कोरोना वायरस से लड़ने का जज्बा देखना हो तो चिकित्सा अधिकारियों , आर्युवेदिक , पैरामेडिकल स्टाफ वह इस विभाग में काम करने वाले सभी लोगों के बीच देखिए किस तरह से कठिन परिस्थतियों में अपनी जान जोखिम में डालकर चिकित्सक गांव- गांव जाकर लोगों की जांच कर रहे हैं ।

गांवो में बाहर से आये हुए व्यक्तियों से गांवो में हड़कंप मचा हुआ है । निवाई उपखंड की ग्राम पंचायत बड़ागाँव में शुक्रवार को सूचना मिलते ही आयुवेर्दिक चिकित्सक डॉ प्रवीण त्रिवेदी व एएनएम मंजुला पारीक ने बाड़मेर से आये देवीलाल गुर्जर पुत्र कजोड़ बड़ागाँव , महाराष्ट्र से सुखदेव पुत्र श्योजीराम मेदारकला का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया ।

डॉ प्रवीण त्रिवेदी ने बताया कि दोनों का स्वास्थ्य बिल्कुल स्वस्थ पाया गया दोनों को 14 दिन तक घर पर ही रहने के लिए पाबंद किया गया । इस अवसर पर सरपंच पति विनोद सांखला , ग्राम विकास अधिकारी नरेश कुमार शर्मा , समाज सेवी हनुमान गुर्जर मेदार , गोपीलाल डीलर सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व पंचायत प्रशासन के कर्मचारी ने भी मेडिकल टीम का सहयोग किया ।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.