देवली : कोरोना से बचाव के बनाया काढ़ा

Deoli News : कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी से जूझ रहे देवली शहर वासियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए कुछ समाजसेवियों द्वारा आयुर्वेदिक काढ़ा तैयार कर घर-घर वितरण किए जाने का निश्चय किया गया है।

आयुर्वेदिक काढ़ा तैयार कर वितरण की प्रक्रिया से जुड़े समाजसेवी राकेश ओसवाल एवं घनश्याम गौतम ने बताया कि उपखंड प्रशासन की अनुमति से देवली गांव के आयुर्वेद चिकित्सक हजारी लाल बेरवा के निर्देशन में आयुर्वेदिक काढ़ा तैयार किया जा रहा है। जिसे स्वयंसेवकों की सहायता से शहर के प्रत्येक वार्ड में घर-घर वितरित करवाया जाएगा। इस कार्य में पंकज नथैया, जितेंद्र हावा, आशीष पंचोली, रिंकू थारवान, योगेश श्रीमाल व अन्य कई समाजसेवी नवयुवक सहयोग कर रहे हैं।