Bhilwara / कोरोना वायरस- उपभोक्ता भंडार आटा , दाल सहित 50 सामग्री करेगी वितरण

Bhilwara news । कोरोना वायरस को लेकर भीलवाड़ा शहर मे लगे महा कर्फ्यू के दौरान आमजन तक उनके एरिया मे खाद्य सामग्री उपलब्धता की समुचित व्यवस्था जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट द्वारा उपभोक्ता भंडार के माध्यम से की गई है । उपभोक्ता भंडार के महा प्रबंधक सुरेन्द्र सिंह खंगारोत ने बताया की भडांर द्वारा शहर मे रोजाना अलग-अलग एरिया मे वाहनो के द्वारा जरूरत की खाद्य सामग्री वितरण की जा रही है।

अब कल मगंलवार से आटा,दाल, तेल ,मसाला के अलावा साबून, सर्फ, सेंपू, टूथ पेस्ट ब्रश, नहाने का साबून,, बिस्कूट,, ब्रोनविटा, चायपत्ती, गुड, गर्म मसाले, पापड सहित करीब 50 तरह की जनोपयोगी घरेलू सामग्री का वितरण करेगी ।।खंगारोत ने बताया की रोजाना करीब 10 से 12, वाहनो से यह सामग्री का वितरण होगा ताकी शहरवासियो को घरेलू जरूरत की हर वस्तु इस कठिन घडी मे घर बैठे मिल सके ।