कोरोना वायरस- प्रदेश के 22 जिले चपेट मे, जयपुर शतक के नजदीक

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jaipur news । कोरोना वायरस ने प्रदेश मे पिछले एक सप्ताह मे जिस तेजी से फैला है इससे आकलंन लगाया जा सकता है की प्रदेश मे आने वाले समय मे स्थिती कही भयावह न हो जाए । यह महामारी प्रदेश के 33 जिलो मे से 22 जिलो मे अपने पैर पसार चुकी है । पदेश की राजधानी हाॅट स्पाट बन गई बै और कोरोना सक्रंमित रोगियों के शतक के बिल्कुल नजदीक पहुंच चुकी है तो प्रदेश तीहरा शतक की और अग्रसर है ।

यह बात सोचने वाली

राजस्थान मे जहां पर्यटन स्थल नही है वहां सबसे अधिक कोरोना वायरस के सक्रंमित रोगी निकले है और जो पर्यटन स्थल है वहां जो भी कोरोना वायरस के सक्रंमित रोगी निकले है वह जमाती है या फिर बाहर से लौटे है

भीलवाड़ा मे सबसे अधिक सेपंलिंग

कोरोना वायरस को लेकर सेपंलिंग सबसे अधिक भीलवाड़ा मे 2437
सबसे कम बासंवाडा मे 47 तथा जयपुर मे 1967 है

राजस्थान मे कोरोना वायरस की स्थिति

जयपुर– 92
भीलवाड़ा– 27
टोंक– 18
जोधपुर– 20
चुरू– 10
झूंनझूनू– 23
अजमेर—- 05
अलवर— 05
उदयपुर– 04
भरतपुर- 05
बीकानेर– 10
बासंवाडा– 02
प्रतापगढ– 02
डूगंरपुर– 05
दौसा- 03
धोलपुर– 01
पाली— 02
सीकर— 01
कारोली– 01
नागौर— 01
कोटा—- 01
जैसलमेर– 01

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम