Bhilwara / कोरोना वायरस- प्रवेश के यह तीन द्वार रखे बंद नही होगा कोरोना – डाॅ नंदा

Bhilwara news । कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया, देश, प्रदेश और जिले मे कोहराम मचा रखा है । हर शख्स इस वाररस से खौफज़दा है सरकारे और प्रशासन व चिकित्सा विभाग हर सभंव कोशिश कर रहा है इस वायरस से बचाव व रोकथाम बी इसका सबसे बडा इलाज है ।

मेडीकल काॅलेज प्राचार्य डाॅ. राजन नंदा ने इस सबंधं मे बताया की कोरोना वायरस हमारे शरीर में तीन प्रवेश द्वारों से प्रवेश कर सकता है। ये द्वार हैं मुंह, नाक और आंख। हमें अपने हाथ धोये बिना या सेनिटाइज किए बिना इन तीनों अंगों को नहीं छूना चाहिए। इससे वायरस के हमारे शरीर में प्रवेश की संभावनाएं न्यूनतम हो जाती है।