एसडीओ ने किया निरीक्षण, तो पंचायत समिति में मिले 20 कर्मचारी अनुपस्थित

Manish Bagdi

कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी

Deoli News: उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार त्यागी (Deoli SDM Ashok kumar) ने शुक्रवार को पंचायत समिति कार्यालय ( Office of Panchayat Samati)  का औचक निरीक्षण (Inspection)किया। इस दौरान सुबह कार्यालय पहुंचने के तय समय तक 20 कर्मचारी अनुपस्थित (absent)मिले। जिन्हें उपखण्ड कार्यालय ने कारण बताओं नोटिस जारी (Issue Notice) कर दिया। इस कार्रवाई से पंचायत समिति कार्यालय में हडकम्प मच गया।

सुबह उपखण्ड अधिकारी त्यागी ने सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर पंचायत समिति कार्यालय का निरीक्षण किया। इसमें प्रोग्रामर, सूचना सहायक, सहायक कर्मचारी, कनिष्ठ सहायक, पंचायत प्रसार अधिकारी, एमआइएस मैनेजर, लेखा सहायक,डाटा एंट्री ऑपरेटर सहित 20 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि अनुस्थित सभी कर्मचारियों को नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब प्रस्तुत करने को कहा है। इधर, निरीक्षण से पंचायत समिति सहित अन्य कार्यालयों में खलबली मच गई।

Share This Article
Follow:
परिचय- वर्ष 2000 से पिता श्री राजेन्द्र बागड़ी के मार्गदर्शन में पत्रकारिता क्षेत्र में प्रवेश किया। इस दौरान पत्रकारिता की शुरुआत कम्प्यूटर पर खबरे कम्पोज करने के साथ हुई। इसके साथ ही देवली में राजस्थान पत्रिका में प्रेस फोटोग्राफर व सहायक संवाददाता के रूप में काम किया। इस दौरान क्राइम, जनसमस्या, घटना, दुर्घटना, राजनैतिक आयोजन, धार्मिक से जुड़ी कई खबरें व स्टोरी कवर की। वर्ष 2009 से राजस्थान पत्रिका के भीलवाड़ा संस्करण में भी रिपोर्टर का कार्य शुरू किया। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 2017 से A1 TV rajasthan न्यूज़ चैनल में देवली रिपोर्टर के रूप में कार्यरत।
Leave a comment