टोंक भाजपा में सिर फुटव्वल, मेहता के विरोध में जयपुर तक प्रदर्शन और इस्तीफे

liyaquat Ali
टोंक(शिवशंकर छीपा )। टोंक विधायक अजीत सिंह मेहता को टिकट देेने का विरोध बढता ही जा रहा है। मेहता का टिकट वापस काटने की मांग को लेकर जिलेभर के नेताओं ने बगावती तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। पूर्व मुख्य सचेतक महावीर प्रसाद जैन को टिकट देने की मांग को लेकर भाजपा में पदाधिकारियों ने कडा विरोध दर्ज कराते हुए बुधवार को जिलाध्यक्ष गणेश माहुर सहित 21 पदाधिकारियों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
माहुर के साथ जिलामहामंत्री महावीर शर्मा, जिला उपाध्यक्ष बेनी प्रसाद जेन,नगर परिषद सभापति लक्ष्मी जेन,जिला मोर्चा प्रभारी हेमन्त लाम्बा, जिला मंत्री रमेश गढ़वाल, गंगाधर यादव,यास्मीन खान,पुष्पा मीणा, संजय संघी, राजेश शर्मा,जिला कोषाध्यक्ष भगवान दास सेठी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष बीना जेन, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष वकार खान, जिला मीडिया प्रभारी महेन्द सिरोठा, सहित प्रकोष्ठ के संयोजक दिनेश छामुनिया, गणपत वर्मा, बृज बिहारी शर्मा, रामस्वरूप सेनी, शाहिद साबरी,दुर्गेश गुप्ता ने अपने पदों से इस्तीफा दिया।
इसके लिए बुधवार को माहुर के नेत्रत्व में बैठक हुई जिसमें तय किया गया कि पार्टी मेहता का टिकट वापस लेकर जैन को टिकट देने की मांग की गई। इस मौके पर तय किया गया कि अगर पार्टी मेहता का टिकट वापस नहीं लेती है तो जैन को निर्दलीय ही टोंक विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लडवाया जाएगा तथा नामांकन 19 नवम्बर को भरा जायेगा।
इसकी जानकारी देते हुए पंडित महावीर शर्मा ने बताया कि अपना विरोध दर्ज करवाने के लिए सभी नेता शाम को जयपुर भी पहुंचे। वहां बडे नेताओं के दिल्ली में होने के कारण सभी ने प्रदेश मंत्री मुकेश दाधीच से मिलकर अपना इस्तीफा सौंपा और अपनी मांग से अवगत कराया।
Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.
Leave a comment