कॉपर और तार हो रहे चोरी
विद्युत निगम को लग रहा फटका, चोर गिरोह का नहीं मिल रहा सुराग, बिजली से तेज उसके चोर
निवाई । (विनोद सांखला) तू डाल-डाल, मैं पात-पात की तर्ज पर निवाई में बिजली चोर हर कदम पर दे रहे बिजली विभाग को मात उपतहसील दतवास की ग्रामपंचायत बड़ागांव की मेदारकला में गुरुवार की देर रात को चोर एक किसान देवलाल के खेत में लगी सार्वजनिक ट्रांसफार्मर में से तांबा चोरी कर फरार हो गए, जबकि ट्रांसफार्मर को खोल वहीं खेत में फैंक दिया। गुर्जर ने इसकी सूचना तुरंत थाना पुलिस दतवास और बिजली विभाग को दी ।
गौरतलब है कि , प्राणघातक बिजली के ट्रांसफार्मर सुरक्षित नहीं है। चोर इन ट्रांसफार्मर को ही निशाना बना रहे है। ट्रांसफार्मर से कीमती कॉपर तथा ट्रांसफार्मर ऑयल तक चुरा ले जा रहे है। निगम के अधिकारी ट्रांसफार्मर की सुरक्षा सुनिश्चित कर पाने में विफल साबित हो रहे है । और पुलिस द्वारा अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्जकर खानापूर्ति कर दी जाती है। जबकि निगम को आए दिन लाखों रुपये का नुकसान झेलना पड़ रहा है।
बिजली विभाग के कर्मचारियों की हड़ताल से , गांवो में विधुत आपूर्ति का हो गया बुरा हाल
दरअसल, कर्मचारियों की हड़ताल से गांवों में विद्युत आपूर्ति का बुरा हाल हो गया । गांवों में बिजली की लुका-छिपी बन गयी है। घंटों बिजली के कट लगने लगे है, जिसकी वजह से चोर बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे दिया।
चोरों की सक्रियता की वजह से पुलिस महकमे की भी सिरदर्दी बढ़ गई है।
पुलिस विभाग के पास अनट्रेस चोरी के मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जाती है, जबकि चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाता। कॉपर वायर धातु होने की वजह से आसानी से बिक जाती है और उसके समुचित भाव भी मिल जाते है। इसीलिए चोर ट्रांसफार्मर चोरी करने को अधिमान देते है।
हनुमान गुर्जर ने बताया कि खेत में लगे 16 केवीए के ट्रांसफार्मर से कॉपर वायर व ट्रांसफार्मर ऑयल चोरी हुआ है। गांव मेदारकला के ग्रामीणों ने बिजली विभाग से मांग की है कि उनका ट्रांसफार्मर जल्द से जल्द लगाया जाए ताकि गांव मेदारकला अंधेरे में नही रह सकें।
Leave a Reply