जयपुर। अलवर शहर के स्कीम नंबर दो स्थित स्कूल में साइंस के शिक्षक की ओर से छात्राओं से अश्लील हरकत करने और अश्लील फिल्में दिखाने का मामला सामने आया है। छात्राओं ने मामले की शिकायत परिजनों से की लोगों ने आरोपी शिक्षक की पिटाई कर दी। बाद में पुलिस शिक्षक को पकड़ कर थाने ले आई।
पीडि़त छात्रा के पिता ने बताया कि शिक्षक पिछले 1 महीने से छात्राओं से अश्लील बातें करता है और एक दिन छात्राओं को फिल्म दिखाने ले गया तथा वहां छेड़छाड़ की। थाना अधिकारी ने बताया कि सूचना मिली कि स्कीम नंण् 2 स्थित स्कूल में शिक्षक की ओर से छात्रा से छेड़छाड़ की गई हैए इसके बाद मौके पर पहुंचकर आरोपी शिक्षक को हिरासत में ले लिया गया है।
Leave a Reply