पीपलू(ओपी शर्मा)। श्री गणेश जी पदयात्रा समिति सोहैला के तत्वावधान मे गणेश महाराज रणथम्भौर के लिए पदयात्रा सोमवार की सुबह बालाजी मंदिर से रवाना हुई।हरिओम चोबदार ने बताया कि पदयात्रा सुबह 5बजे जुलूस के साथ रवाना हुई जिसमें यात्री नाचते गाते हुए चले यात्रा चिरोज मन्डावर ,देवली भाची बनेठा चोथ माता जी के दर्शन करते हुए मगलवार को रणथम्भौर गणेश जी महाराज के पहुचेगी।
Leave a Reply