भरतपुर(राजेन्द्र जती )। आमजन में जीवन शैली से जुडी असंक्रामक बीमारियों के खतरों संबंधीे जागरूकता पैदा करना एवं संबंधित बीमारियों की प्रारंभिक अवस्था में पहचान एवं इलाज हो इसके लिए स्वास्थ्य कल्याण केन्द्र योजना के तहत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोपाल शर्मा की अध्यक्षता में स्वास्थ्य भवन में स्वास्थ्य कल्याण केन्द्रों के कार्मिकों का यूनिवर्सल एनसीडी स्क्रीनिंग हेतु प्रशिक्षण्आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण में अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुदर्शना सोलंकी ने बताया कि सरकार की ओर से जिले के ४ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धरसौनी, बंद बारैठा एवं वहज व बीलौठी का चयन किया गया है जिसके तहत इन ग्रामों के प्रत्येक घर में ३० से ६५ वर्ष तक की आयु के महिला पुरुषों के स्वास्थ्य की एवं रहन-सहन की जानकारी करके उनका हैल्थ कार्ड एवं फैमिली कार्ड बनाया जाएगा जिसमें उनकी बीमारियों का भी इन्द्राज होगा।
इस योजना के लिये शुक्रवार को इन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के चिकित्सा अधिकारी, एलएचवी एवं आशा सुपरवाईजरों को इस कार्यशाला के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया है। कार्यशाला में उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुदर्शना सोलंकी, जिला कार्यक्रम अधिकारी एनसीडी सैल डॉ.सुरेश बंसल एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक एनसीडी सैल द्वारा कार्यशाला को संबोधित किया गया।
Leave a Reply