पुलिस गश्त की खुली पोल, विधायक व जिला कलक्टर के निवास के नजदीक लाखों की नगदी व जेवरात चोरी

Sameer Ur Rehman
3 Min Read

भरतपुर (राजेन्द्र जती )। आमजन की सुरक्षा का दावा करने वाली भरतपुर पुलिस की पोल  उस वक्त खुल गई जब कृष्णा नगर में विधायक विजय बंसल एवं जिला कलक्टर निवास के नजदीक ही एक मकान में चोरों ने लाखों रुपये की चोरी करके पुलिस गश्त को चुनौती दे डाली। यह कोई नई वारदात नही हैं करीबन एक महीने में एक दर्जन बडी चोरियों की घटनएं हो चुकी हैं लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं।

विधायक एवं कलक्टर सहित वीआईपी आवास वाले इलाकों में की गई चोरी की घटना ने गश्त पर सवालिया निशान खडा किया हैं कि आखिर भरतपुर की पुलिस किस तरह से वीआइपी की सुरक्षा कर रही हैं

कृष्णा नगर स्थित मकान नंबर 164 लटूरिया भवन में मकान मालिक जगदीश कुमार पंजाबी के होने के बाद भी रात को  अज्ञात चोरों ने घर को निशाना बनाते हुए करीबन 15 तोला सोना, सवा किलो चांदी सहित सवा लाख रूपये की नकदी लेकर रफूचक्कर हो गए।  इतना ही नही घर परिवार के लोग बगल के कमरे में सोते रह गए वहीं पुलिस गश्त धरी की धरी रह गई। चोंरों ने  घटन को अंजाम देते वक्त मकान मालिक के कमरे को एक कपडे से बाहर से बांध दिया ताकि बाहर नहीं निकल पाये।

चोरों ने घर के मजबूत खिडकी होने के बाद  भी उसको तोडकर कमरे में प्रवेश किया वहां आलमारी का ताला तोडा फिर चोरी को अंजाम दिया जहां से चोर सोने, चांदी, नकदी के अलावा कोई सामान चुराकर नहीं ले गये।

घटना का पता सुबह उस समय चला जब घर के मालिक जगदीश की सुबह 4.30 बजे नींद खुली तो उसकी आंखे फटी की फटी रह गई  जब उसकी नजर बगल के कमरे में बिखरे  सामान पर  पड़ी जहां े देखा तो तुरंत मथुरा गेट पुलिस को इतला  दी। चोरी की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और चोरी का मौका मुआयना किया। घटना की रिपोर्ट थाना मथुरा गेट में दर्ज करा दी गई है।  फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *