जयपुर। मुहाना पुलिस थाना इलाके में अज्ञात कारणों से एक युवक ने सेल्फोस खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुय कर दी हैं।
जांच अधिकारी एसआई बने सिह ने बताया कि श्रीजी नगर रामपुरा रोड के रहने वाले मुरारी (21)ने शुक्रवार को अज्ञात कारणों के चलते घर पर सेल्फोस की गोली खा ली। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया।
जहां उसकी देर रात को इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि फिलहाल युवक द्वारा सेल्फोस खाकर आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मृतक के परिजनों से पूछताछ करने में जुटी है।
Leave a Reply