पीपलू (ओपी शर्मा)। ग्राम पंचायत सोहैला मे स्थित पीएचसी के जाने वाले आम रास्ते पर बरसाती पानी जमा होने से परेशानी का सामना करना पड रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के दिनों में ग्राम पंचायत द्वारा माकूल व्यवस्था नहीं कि जाने की वजह से ग्राम कि पीएचसी के रास्ते पर पानी जमा होने से मरीजो को आने जाने मे परेशानी का सामना करना पड रहा है। इसी प्रकार पचायत के ही ग्राम जेबाडिया मे भी वाड नम्बर आठ के भी हाल जस के तस बने हुए हैं।
Leave a Reply