IPL Match 2023:चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को मात दी, CSK की जीत के हीरो मोईन अली रहे

IPL Match 2023: एमएस धोनी ( MS Dhoni ) और चेन्नई सुपर किंग्स ( Chennai Super Kings ) की चेपॉक स्टेडियम में तीन साल बाद शानदार वापसी हुई है. सिर्फ चेपॉक में ही नहीं, बल्कि IPL 2023 में भी टीम ने वापसी की है.

चेन्नई सुपर किंग्स ( Chennai Super Kings ) ने सीजन के अपने दूसरे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ( Lucknow Super Giants ) को 12 रनों से हरा दिया. ऋतुराज गायकवाड़ के लगातार दूसरे अर्धशतक, डेवन कॉनवे और अंबाती रायुडू की उपयोगी पारियों के दम पर चेन्नई ने पहले बैटिंग करते हुए 217 रन बनाए थे.

इसके जवाब में मोईन अली की घातक ऑफ स्पिन ने लखनऊ की उम्मीदों को पस्त कर दिया और काइल मेयर्स की एक और विस्फोटक शुरुआत के बावजूद LSG 205 रन तक ही पहुंच सकी. चेन्नई की ये पहली जीत है, जबकि लखनऊ की पहली हार.

चेन्नई सुपर किंग्स ( Chennai Super Kings ) ने IPL 2023 में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है. चेन्नई सुपर किंग्स ( Chennai Super Kings ) ने लखनऊ सुपर जायंट्स ( Lucknow Super Giants ) को 12 रन से हरा दिया है. आखिरी ओवर में लखनऊ को 28 रन चाहिए थे.

लेकिन पहली चार गेंदों में तुषार देशपांडे ने 1 विकेट लिया और कोई बाउंड्री नहीं दी, जिसने जीत पक्की कर दी थी. आखिरी दो गेंदों पर मार्क वुड ने चौका और छक्का जमाया लेकिन इससे भी लखनऊ का स्कोर 205 रन तक ही पहुंच सका.