भीलवाड़ा / वस्त्रनगरी भीलवाड़ा के श्री गौसेवा मित्रमंडल के सदस्य राज्यपाल से मिले। और माननीय राज्यपाल से मिलकर उनको संगठन के पहली रोटी गाय की हम पहुंचाएंगे गाय तक अभियान एवम संगठन द्वारा संचालित गौग्रास रथ के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
इस दौरान संगठन के युवाओं द्वारा गौसेवा क्षेत्र में किए जा रहे सेवा कार्यों के बारे में दी जानकारी। महामहिम राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा श्री गौसेवा मित्रमंडल के सदस्यों से मुलाकात एंव संगठन द्वारा संचालित गौग्रास रथ को बताया समाज के लिए प्रेरणा स्त्रोत।
माननीय राज्यपाल द्वारा श्री गौसेवा मित्रमंडल एवम युवाओं द्वारा गौसेवा एवम सामाजिक क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की काफी सराहना एवम प्रशंसा की गई साथ ही उन्होंने इसे दूसरो के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बताया और कहा की युवाओं द्वारा गौसेवा का यह प्रक्रम अभूतपूर्व है साथ ही गौसेवा को विश्व कल्याण का धोतक बताया।
श्री गौसेवा मित्रमंडल एंव पर्यावरण संरक्षण संस्थान के सदस्य बिलेश्वर डाड, अमन शर्मा, सुनील शर्मा, संदीप संघवी, शुभम सोनी, ने भीलवाड़ा के गौसेवा क्षेत्र में भीलवाड़ा का गौरव बढ़ाया। संगठन द्वारा माननीय राज्यपाल को गौमाता की तस्वीर भेंट की गई एंव दुप्पटा पहनाकर उनका आभार प्रकट किया गया।